Move to Jagran APP

गाजे-बाजे संग 26 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा

फैजाबाद: साकेत महाविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव के लिए शनिवार को प्रत्याशियों ने नामांकन किया। प्रत्या

By Edited By: Published: Sat, 03 Dec 2016 11:15 PM (IST)Updated: Sat, 03 Dec 2016 11:15 PM (IST)
गाजे-बाजे संग 26 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा

फैजाबाद: साकेत महाविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव के लिए शनिवार को प्रत्याशियों ने नामांकन किया। प्रत्याशी बारी-बारी से नामांकन करने कालेज में गए और बाद में समर्थकों के साथ जुलूस निकाल कर शक्ति प्रदर्शन किया। इस दौरान ¨लगदोह की सिफारिशें भी तार-तार होती हैं। बावजूद इसके कालेज गेट पर तैनात पुलिस व कालेज प्रशासन मूक दर्शक बना रहा। नामांकन जुलूस में समर्थक अपने प्रत्याशी के पक्ष में जबर्दस्त नारेबाजी करते रहे। साथ ही हैंडबिल हवा में उड़ते रहे। छात्र सभा व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रत्याशियों में शक्ति प्रदर्शन की होड़ सी लगी रही। वहीं छात्र सदभाव मोर्चा के दो प्रत्याशियों ने भी जुलूस निकाल कर ताकत दिखाई। एनएसयूआई के प्रत्याशी भी इसमें पीछे नहीं रहे। महामंत्री, उपाध्यक्ष, मंत्री व उपाध्यक्ष पद के तकरीबन सभी प्रत्याशियों के समर्थकों में उल्लास नजर आ रहा था। पर्चा भरने वालों में अध्यक्ष पद पर अखिलेश कुमार, एकता ¨सह, दिग्विजय ¨सह, दीपक यादव, रचना भारती व राजेश रहे। उपाध्यक्ष पद पर अभय शंकर पांडेय, अभिजीत मौर्या, अभिलाष पांडेय, आलोक वर्मा, भविष्य कुमार यादव, विकास ¨सह, शुभेंद्र प्रताप ¨सह रहे। महामंत्री पद पर पर्चा दाखिल करने वालों में अभिषेक कुमार पांडेय, अंबुज तिवारी, जनमेजय ¨सह, रजनीश वर्मा व सूर्यभान रहे। उपमंत्री पद पर नामांकन करने वालों में अर्चना मौर्या, अंकित सोनकर, आशुतोष तिवारी, दीपांशु साहू, नागेश प्रताप ¨सह, माता प्रसाद यादव, विवेक तिवारी व सुधाकर पटेल रहे।

loksabha election banner

कालेज के प्रशासनिक भवन में नामांकन प्रक्रिया पूर्वाह्न 11 बजे शुरू हुई। जो दो बजे तक चली। इसमें कुल मिलाकर 26 अलग-अलग पदों के प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र भरा। उधर कालेज गेट पर जहां एक ओर चुनाव अधिकारी डॉ.एसपी ¨सह ¨सह, डॉ.प्रदीप ¨सह, डॉ. अभय ¨सह, डॉ.बीडी द्विवेदी, डॉ. डटे रहे वहीं सीओ दिनेश द्विवेदी की अगुवाई में भारी तादाद में सुरक्षा बल मौजूद रहे। कई बार छात्रों का समूह जब कालेज गेट पर जमा हो जाता था तो पुलिस के जवाना ने वापस भेजते रहे। उधर परिसर में प्राचार्य डॉ.प्रदीप खरे ने साथियों के साथ कई बार नामांकन प्रक्रिया का जायजा लिया। एसपी सिटी उदय शंकर ¨सह भी कालेज पहुंचे और नामांकन प्रक्रिया का निरीक्षण किया।

यातायात हुआ बाधित

फैजाबाद: कालेज के छात्रसंघ के चुनाव को देखते हुए जिला प्रशासन ने टेढीबाजार से वाहनों को कोल डिपों की ओर से रानोपाली की ओर डायवर्ट कर दिया गया था। टेढ़ीबाजार व रानोपाली बैरियर पर पुलिस अधिकारियों व प्रत्याशियों के बीच कई बार नोंकझोंक हुई। कालेज की ओर से वाहन को लेकर आम लोग भी पुलिस वालों से झगड़ते देखे गए।

सत्ताधारी प्रत्याशी के सामने प्रशासन नतमस्तक

फैजाबाद: अपराह्न ढाई बजे छात्रसभा के घोषित अध्यक्ष पद के प्रत्याशी का जुलूस जब कालेज गेट पर पहुंचा तो समर्थक कालेज परिसर के भीतर जाने को अड़ गए। नारेबाजी करने लगे। इस पर वहां तैनात पुलिस बल जैसे ही गेट से पीछे हटा। मुख्य द्वार खोलकर सब के सब भीतर घुस गए। प्रत्याशी समेत पूरा का पूरा जुलूस परिसर में घूम घूमकर नारेबाजी करने लगा। हालांकि चुनाव अधिकारी द्वारा एतराज जताने के बाद जुलूस परिसर से बाहर निकला गया। चुनाव अधिकारी डॉ.एसपी ¨सह ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया पूरा होने के बाद परिसर में जुलूस आया था लेकिन सूचना पर प्रत्याशी को फौरन बाहर निकाल दिया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.