Move to Jagran APP

कोतवाली में बैठाए गए अधिशासी अभियंता

फैजाबाद: जिलाधिकारी ¨कजल ¨सह ने सावन झूला मेला क्षेत्र का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान राम की पैड़ी

By Edited By: Published: Fri, 29 Jul 2016 11:26 PM (IST)Updated: Fri, 29 Jul 2016 11:26 PM (IST)
कोतवाली में बैठाए गए अधिशासी अभियंता

फैजाबाद: जिलाधिकारी ¨कजल ¨सह ने सावन झूला मेला क्षेत्र का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान राम की पैड़ी के प्रवेश गेट के पास निर्माणाधीन कार्य से असंतुष्ट जिलाधिकारी ने ¨सचाई विभाग के अधिशासी अभियंता कुमार विप्लव एवं सहायक अभियंता पीके श्रीवास्तव को कार्य पूर्ण होने तक थाने पर बैठने

loksabha election banner

का दिशा निर्देश दिया। उन्होंने चेतावनी दी कि राम की पैड़ी का कार्य मेला से पहले संपादित नहीं हुआ, तो दोनों अभियंताओं के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई जाएगी। इससे पूर्व जिलाधिकारी पुलिस एवं प्रशासनिक अमले के साथ मणिपर्वत पहुंचीं। उन्होंने यहां सफाई व्यवस्था पर असंतोष जताया एवं मणिपर्वत सहित हनुमानगढ़ी की सफाई व्यवस्था मुकम्मल कराने के लिए एक एसडीएम को दोनों स्थलों का प्रभारी नामित किया और उनके सहयोग के लिए फैजाबाद नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी रविशंकर शुक्ल को नामित किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी के साथ एसएसपी मोहित गुप्त, एडीएम सिटी वीरेंद्र पांडेय, एसपी सिटी संकल्प शर्मा, सीओ दिनेश कुमार द्विवेदी सहित मेला व्यवस्था से संबंधित सभी विभागों के प्रतितनिधि शामिल रहे।

मणिपर्वत पर जमी काई साफ होगी

अयोध्या: निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मणिपर्वत की काई साफ कराने का आदेश दिया। सीढि़यों पर फिसलन से बचाव के लिए उन्होंने बालू की मोटी परत और मोरंग डलवाने का भी निर्देश दिया। मणिपर्वत की सीढ़ी के दोनों तरफ बैरीके¨डग कराने का भी उन्होंने आदेश दिया। पांच अगस्त को मेला के दौरान उमड़ने वाली बड़ी भीड़ के मद्देनजर उन्होंने मणिपर्वत परिसर में बच्चों के लिए लगने वाले झूले को प्रतिबंधित करने का फरमान सुनाया और करंट से बचाव के लिए विद्युत पोल को 10 फीट की ऊंचाई तक प्लास्टिक सीट से ढंकने का आदेश दिया।

हटेगा पीएसी कैंप

मेला के मद्देनजर मणिपर्वत परिसर के एक सिरे पर स्थित पीएसी का अस्थायी कैम्प अन्यत्र शिफ्ट होगा। एसएसपी मोहित गुप्त ने पीएसी के कमांडेट को इस आशय का निर्देश दिया।

पीडब्लूडी के एक्सइएन संभालेंगे मोर्चा -जिलाधिकारी ने पीडब्लूडी के अधिशासी अभियंता को मेला के दौरान जेइ के साथ 10 श्रमिकों की एक गैंग की साकेत पेट्रोल पंप के पास 24 घंटे तैनाती सुनिश्चित कराने का आदेश दिया। ताकि बरसात में यदि कहीं सड़क धंसती है तो उसे शीघ्रतापूर्वक फिल अप कराया जा सके।-----------------------------प्लास्टिक सीट से कवर होंगे विद्युत पोल

जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता, विद्युत अशोक कुमार को मेला परिक्षेत्र के सभी विद्युत पोलों को हर 24 घंटे में तीन बार चेक कराने का निर्देश दिया। साथ ही सभी विद्युत पोल आठ फीट की ऊंचाई तक प्लास्टिक

सीट से कवर्ड कराने का निर्देश दिया। ताकि बरसात में पोल में करंट उतरने पर जन एवं पशु हानि न हो सके। नगरपालिका की अधिशासी अधिकारी पूजा त्रिपाठी को सभी स्ट्रीट लाइट ठीक कराने का निर्देश दिया एवं प्रमुख मार्गों एवं मंदिरों पर जनरेटर की व्यवस्था भी तय की।

कांवड़ियों से पटी नगरी

मेला की शुरुआत पांच अगस्त को मणिपर्वत से होगी पर नगरी शुक्रवार से ही कांवड़ियों से पट गई। हालांकि कांवड़ियों का आगमन सावन झूला मेला की बजाय सावन के सोमवार को भोले बाबा के मंदिरों पर जलाभिषेक या अन्यत्र के मंदिरों पर जलाभिषेक के लिए सरयू से जल संकलित करना है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.