Move to Jagran APP

नामांकन के लिए पांच लोग ही प्रवेश कर सकेंगे

जागरण संवाददाता, इटावा : 24 जनवरी से होने वाले नामांकन के लिए प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं

By Edited By: Published: Sat, 21 Jan 2017 07:15 PM (IST)Updated: Sat, 21 Jan 2017 07:15 PM (IST)
नामांकन के लिए पांच लोग ही प्रवेश कर सकेंगे
नामांकन के लिए पांच लोग ही प्रवेश कर सकेंगे

जागरण संवाददाता, इटावा : 24 जनवरी से होने वाले नामांकन के लिए प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। नामांकन के दौरान रिटर्निंग आफीसर के कार्यालय के बाहर 100 मीटर दूरी तक केवल तीन वाहन आने दिए जाएंगे। नामांकन के दौरान कचहरी परिसर में प्रत्याशी सहित केवल पांच लोगों को अंदर आने की अनुमति होगी। नामांकन कक्ष में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।

loksabha election banner

यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी शमीम अहमद खान ने शनिवार को पत्रकारों को बताया कि नामांकन 24 जनवरी से 31 जनवरी तक होंगे। इस दौरान 26, 28 व 29 जनवरी को अवकाश रहेगा। इनकी जांच एक फरवरी को होगी जबकि नाम वापिसी की अंतिम तिथि 3 फरवरी होगी। मतदान 19 फरवरी को कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि जसवंतनगर विधान सभा के लिए न्यायालय अपर जिला मजिस्ट्रेट के कक्ष संख्या 43, इटावा विधान सभा के लिए न्यायालय उपजिला मजिस्ट्रेट इटावा के कक्ष संख्या 40, भरथना विधान सभा के लिए न्यायालय अतिरिक्त उपजिला मजिस्ट्रेट इटावा के कक्ष संख्या 42 को निर्धारित किया गया है। जसवंतनगर विधान सभा के रिटर्निंग आफीसर हंसराज यादव, इटावा विधानसभा के रिटर्निंग आफीसर सुभाष चंद्र प्रजापति व भरथना विधानसभा के रिटर्निंग आफीसर गोरेलाल शुक्ला बनाए गए हैं।

चार स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था होगी

इस अवसर पर एसएसपी शिवहरी मीना ने बताया कि नामांकन को लेकर चार स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था होगी। जिसमें पहली व्यवस्था में पार्किंग, दूसरी व्यवस्था में आउटर कॉरीडोर, तीसरी व्यवस्था में इनर कॉरीडोर व चौथी व्यवस्था में अंदर के सुरक्षा इंतजाम होंगे। शेडो व गनर 100 मीटर की दूरी पर रोके जाएंगे। सुरक्षा व्यवस्था के लिए अपर पुलिस अधीक्षक व अपर जिलाधिकारी प्रभारी बनाए गए हैं। उनके साथ पांच क्षेत्राधिकारी, दो इंस्पेक्टर, 10 थाना प्रभारी 25 दरोगा, 115 कांस्टेबल दो प्लाटून पीएसी लगाई जा रही है। उन्होंने बताया कि कचहरी जोन के अंतर्गत बाहरी वाहनों का प्रवेश वर्जित होगा। जिसके तहत चौधरी पेट्रोल पंप पर बैरियर लगेगा। यहां से वाहन पुल से चढ़कर सैफई मैनपुरी व आगरा जाएंगे। रेलवे स्टेशन के बस स्टैंड, सैयद बाबा की मजार पर भी बैरियर लगेगा। आईटीआई चौराहा पर बैरियर लगाकर यहां का यतायात हाइवे से मोड़ा जाएगा। उदी चौराहा से आने वाले वाहन ¨भड बस स्टैंड पर रोके जाएंगे। सेंट मेरी इंटर कालेज के पास, थाना सिविल लाइन के बगल बाली सड़क व ईदगाह तिराहे पर जेल रोड पर पार्किंग व्यवस्था बनायी जाएगी। बैरियर से कारों व दोपहिया वाहनों को छूट मिलेगी। उन्होंने बताया कि 9 फ्लाइंग स्कॉट, 9 एसएसटी टीमें भी काम करेंगी। पांच इंटर स्टेट बैरियर, 21 अंतर जनपदीय बैरियर भी लगेंगे। अब तक 31 लोगों पर गैंगस्टर, 499 पर गुंडाएक्ट, 20 पर जिला बदर व 24626 लोगों पर 107/16 की कार्रवाई की गई है।

नामांकन से संबंधित महत्वपूर्ण ¨बदु

- उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पत्र दो ख प्रारूप 26 पर फोटो लगेगी।

- अलग से बैंक खाता उम्मीदवार को खुलवाना होगा।

- प्रस्तावक उसी विधानसभा का होना चाहिए जिसका उम्मीदवार है।

- निर्दलीय उम्मीदवारों व रजिस्ट्रीकृत पार्टियों के उम्मीदवारों हेतु 10 प्रस्तावक जरूरी।

- अदेय प्रमाण पत्र, बिजली पानी, टेलीफोन, आवास, नगर पालिका, जिला पंचायत जरूरी।

- प्रारूप 26 में प्रत्येक कॉलम का पूरा होना जरूरी।

- जमानत धनराशि सामान्य के लिए 10 हजार व एससीएसटी के लिए 5 हजार।

- पार्टी को ए व बी फार्म लगाना जरूरी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.