Move to Jagran APP

जिला अस्पताल में मरीजों की भरमार, डाक्टर परेशान

इटावा, जागरण संवाददाता: जिले का डा. भीमराव अंबेडकर संयुक्त जिला अस्पताल में इस समय मरीजों की जबरदस्त

By Edited By: Published: Thu, 30 Jun 2016 01:00 AM (IST)Updated: Thu, 30 Jun 2016 01:00 AM (IST)
जिला अस्पताल में मरीजों की भरमार, डाक्टर परेशान

इटावा, जागरण संवाददाता: जिले का डा. भीमराव अंबेडकर संयुक्त जिला अस्पताल में इस समय मरीजों की जबरदस्त भीड़ है। भीषण गर्मी व उमस से फैलने वाली बीमारियों को लेकर आ रहे मरीज चिकित्सकों की कमी का दंश झेल रहे हैं। मरीजों की बढ़ती भीड़ से डाक्टर भी हलकान है, हालत यह है कि एक डाक्टर को 200 से 300 मरीज देखने पड़ रहे हैं जो डाक्टर के लिए भी परेशानी का कारण बने हुए हैं।

loksabha election banner

उल्लेखनीय है कि इस समय पड़ रही भीषण गर्मी व उमस से जहां आम जनमानस हलकान है, वहीं क्षेत्र के गांवों में मौसमी बीमारियां भी दस्तक दे रही हैं, इसके चलते जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या में उम्मीद से कहीं अधिक मरीज पहुंच रहे हैं। हैरत की बात तो यह है कि सीएम का जिला होने के बावजूद जिला अस्पताल में स्वीकृत के 50 फीसद ही डाक्टर मौजूद हैं, उनमें भी कुछ डाक्टर वीवीआईपी ड्यूटी करते हैं, तो कुछ पोस्टमार्टम करते हैं। शेष बचे डाक्टरों के पास मरीजों की लंबी लाइन लग जाती है जो परेशानी का कारण बन रही है।

चिकित्सक के साथ दवाओं की कमी

जिला अस्पताल में डाक्टरों की कमी तो अर्से से बनी हुई है, लेकिन दवाओं की कमी का होना आश्चर्यजनक पहलू माना जा रहा है। हैरत की बात तो यह है कि यहां सीएमओ के अधीन संचालित आयुष ¨वग में बीते 10 माह से दवाओं का अभाव बना हुआ है। इससे हर रोज मरीज लौट रहे हैं। दवा की कमी सीएमओ को बतायी गयी, डायरी में नोट भी किया फिर भी दवाओं की कमी पूरी नहीं करायी जा सकी।

बीते पांच दिनों के मरीजों की स्थित

24 जून - 1520

25 जून - 1585

27 जून - 1745

28 जून - 1680

29 जून - 1610

अधिकारी बोले

जिला अस्पताल में इस समय मरीजों की भरमार है, सोमवार को तो डाक्टर बीके शाहू ने अकेले 350 मरीजों को उपचार दिया। डाक्टरों की कमी होने से मरीजों के साथ डाक्टरों को भी परेशानी हो रहीं है, कई वार शासन को लिखा लेकिन कोई सकारात्मक पहल नहीं की गयी।-डा. अशोक कुमार पालीवाल, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, जिला अस्पताल पुरुष


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.