Move to Jagran APP

कब्जा हटवा कर तालाब साफ कराये

जसवंतनगर, संवाद सहयोगी: ब्लाक की कई ग्राम पंचायतों में तालाब अतिक्रमण की चपेट में हैं जिससे उनका नाम

By Edited By: Published: Thu, 23 Jun 2016 07:47 PM (IST)Updated: Thu, 23 Jun 2016 07:47 PM (IST)
कब्जा हटवा कर तालाब साफ कराये

जसवंतनगर, संवाद सहयोगी: ब्लाक की कई ग्राम पंचायतों में तालाब अतिक्रमण की चपेट में हैं जिससे उनका नामोनिशान मिटता जा रहा है। इन तालाबों के जीर्णोद्धार हेतु दैनिक जागरण के अभियान तलाश तालाबों की के असर से प्रभावित होकर प्रधान कार्रवाई कर रहें और तालाबों की साफ सफाई करा रहे हैं।

loksabha election banner

ग्राम पंचायत रायनगर के करीब डेढ़ सौ आवासों में बसे एक हजार आबादी वाला मजरा राजस्व ग्राम उतरई में स्थित जलविहीन तालाब को ग्राम प्रधान अनिल प्रताप यादव समेत प्रधान प्रतिनिधि प्रशांत यादव की पहल से अतिक्रमणमुक्त कराया गया है। जिसमें प्रधान समेत ग्राम सचिव कमल देवी द्वारा मजदूरों को जुटाकर साफ-सफाई, खुदाई में समतल कर पानी से लबालब के लिए तेजी से कार्य करा रहे हैं। तालाब की खोदाई तीन मीटर गहरी के बाद नलकूप टयूबवेल से तालाब को पानी से लबालब कर जल संरक्षण कर कार्यगत कराया जायेगा।

ग्राम प्रधान ने बताया कि पंचायत रायनगर में करीब साढे तीन बीघा जमीन पर एक तालाब जो कि अतिक्रमण की चपेट में है। उनको भी अतिशीघ्र प्रशासन की मदद से अतिक्रमणमुक्त कराने के बाद उसकी साफ-सफाई करायी जायेगी। इलाहाबाद माध्यमिक शिक्षा आयोग के पूर्व सदस्य महाराज ¨सह यादव ने बताया कि पिछले जमाने में जिस गांव में ताल तालाब पोखर नहीं हुआ करते तो लोग उस गांव को अशुभ मानते थे। इतना ही नहीं राजा-महाराजा भी राजदरबारों में तालाबों के रखरखाव के विशेष शौकीन रहे हैं। समाज सेवी शिक्षक प्रधानाचार्य अनुज प्रताप ¨सह यादव ने भी तालाबों की दशा पर खेद जताते हुए कहा कि प्राकृतिक सौन्दर्य पर्यावरण संरक्षण समेत ताल-तालाब, पोखरे पृथ्वी की अमूल्य धरोहर हैं। मौजूद बीडीसी सदस्य दशरथ ¨सह, प्रवीण मिश्रा आदि अनेक जनसमुदाय को शपथ दिलाई कि अब आगे भविष्य में इनकी रक्षा करेंगे। खण्ड विकास अधिकारी डा. विनोद कुमार यादव ने बताया कि ब्लाक क्षेत्र में सभी ग्राम पंचायतों के तालाबों का जीर्णोद्धार के साथ सौंदर्यीकरण कराया जायेगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.