Move to Jagran APP

दुर्घटनाओं में टैंकर परिचालक सहित दो मरे, 13 घायल

इटावा, जागरण संवाददाता : विभिन्न थाना अंतर्गत अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में गैस टैंकर के परिचालक और एक

By Edited By: Published: Tue, 03 May 2016 08:07 PM (IST)Updated: Tue, 03 May 2016 08:07 PM (IST)
दुर्घटनाओं में टैंकर परिचालक सहित दो मरे, 13 घायल

इटावा, जागरण संवाददाता : विभिन्न थाना अंतर्गत अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में गैस टैंकर के परिचालक और एक महिला की मृत्यु हो गई तथा 13 लोग घायल हो गए। इनमें तीन घायल लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। उनको सैफई पीजीआई रिफर किया गया है।

loksabha election banner

बकेवर संवादसूत्र के मुताबिक बकेवर थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे स्थित ओरियंटल प्लांट के समीप बीतीरात्रि औरैया की ओर से आ रहे ट्रक के चालक को नींद आ जाने से टैंकर खड़े ट्रक में पीछे से घुस गया। इससे परिचालक 19 वर्षीय राजेन्द्र उर्फ अजीत पुत्र चन्द्रपाल निवासी शेरपुर तरींदा थाना गजनेर कानपुर देहात की मौके पर ही मौत हो गयी। चालक अभिमन्यु पुत्र सुभाष चंद्र निवासी भगवंतपुर मित्रसेनपुर रसूलाबाद कानपुर देहात घायल हो गया। दूसरी तरफ दूध डेयरी के सामने मारुति वैन की टक्कर से 52 वर्षीय बिलकीसा पत्नी जमील निवासी मोहल्ला दबग्रान जालौन की मृत्यु हो गई।

शहर में सिविल लाइन थाना अंतर्गत मैनपुरी रेलवे क्रांसिग के अंडरब्रिज में मैनपुरी से इटावा की तरफ आ रही तीन गाड़ियों में भिड़ंत हो गई। इससे दो वैगनआर कार में सवार 9 लोग घायल हो गए। गाड़ियों की भिड़ंत में दो वैगनआर कार में सवार जो 9 लोग घायल हुए हैं, उनमें वीना पत्नी वीके चतुर्वेदी निवासी नौबस्ता कानपुर, पंकज पुत्र सुखेंद्र प्रताप निवासी मलिकमीर कालोनी मैनपुरी, अनमोल पुत्र विश्वनाथ मैनपुरी, प्रवीण कुमार पुत्र रामदास निवासी कृष्णानगर मैनपुरी, संदीप पुत्र मान ¨सह निवासी करहल चौराहा मैनपुरी, राजकिशोर पुत्र दीपचंद्र निवासी मोहल्ला सौतयाना मैनपुरी, शशि पांडेय, पत्नी ग्रीश पांडेय निवासी साकेतनगर कानपुर, आशीष दीक्षित पुत्र हरगो¨वद निवासी अशोकनगर फ्रेंडस कालोनी, आशीष कुमार यादव पुत्र ब्रजेश यादव निवासी तुलसीनगर फ्रेंडस कालोनी हैं। इनमें अनमोल, संदीप और पंकज को सैफई पीजीआई रिफर किया गया है। इनमें एक कार के सवार लोग शहर में फ्रेंडस कालोनी बिजलीघर के पास एक घर में गमी के मौके पर आ रहे थे।

पुलिस के अनुसार दुर्घटना लक्जरी कार ओेडी नं. यूपी 83 एबी 7007 के चालक की गलती से हुई। चालक ने वैगनआर कार को गलत दिशा से ओवरटेक करने की कोशिश की थी। पहले वह आगे जा रही कार से टकराई उसके बाद पीछे आ रही दूसरी कार उस पर चढ़ गई। तीनों गाड़ियां भिड़ंत में क्षतिग्रस्त हो गईं। अंडरब्रिज में दुर्घटना और उससे उत्पन्न जाम के हालात की जानकारी होने पर एसडीएम सदर महेंद्र कुमार ¨सह, सीओ सिटी शिवराज, एसओ सिविल लाइन ज्ञानेंद्र ¨सह, सदर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद यादव मौके पर पहुंचे।

अन्य दुर्घटनाओं में जसवंतनगर थाना अंतर्गत मलाजनी के पास हाइवे पर मुजम्मिल पुत्र इश्तियाक निवासी सिकंदरा कानपुर देहात कार की टक्कर से घायल हो गए। ऊसराहार थाना अंतर्गत समथर बंबा के पास डंपर ने ट्रैक्टर में टक्कर मार दी। इससे रामकुमार पुत्र सोने लाल निवासी वैदपुरा ऊसराहार, विश्व प्रताप पुत्र अहिवरन ¨सह निवासी रम्पुरा भरथना घायल हो गए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.