Move to Jagran APP

हादसों में दो की मौत, 15 घायल

इटावा, जागरण संवाददाता : विभिन्न थाना अंतर्गत अलग-अलग हादसों में एक किशोर और एक वृद्ध की मृत्यु हो ग

By Edited By: Published: Sat, 04 Jul 2015 08:19 PM (IST)Updated: Sat, 04 Jul 2015 08:19 PM (IST)
हादसों में दो की मौत, 15 घायल

इटावा, जागरण संवाददाता : विभिन्न थाना अंतर्गत अलग-अलग हादसों में एक किशोर और एक वृद्ध की मृत्यु हो गई तथा 15 लोग घायल हो गए। घायल होने वालों में एक दुर्घटना में कार सवार आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं।

loksabha election banner

जसवंतनगर थाना अंतर्गत ग्राम फुलरई निवासी 60 वर्षीय रुस्तम ¨सह पुत्र कुंजीलाल की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई। जीआरपी थाना अंतर्गत रेलवे स्टेशन पर 16 वर्षीय शिवा पुत्र जयवीर ¨सह निवासी ब्रजराजनगर भरथना की ट्रेन से कटकर मृत्यु हो गई।

सिविल लाइन थाना अंतर्गत सराय ऐसर के पास बाइक फिसलने से बाइक सवार कुलदीप पुत्र रामनरेश निवासी जलालपुर इकदिल, भूरे पुत्र रघुवीर निवासी सराय ऐसर घायल हो गए। कोतवाली थाना अंतर्गत नुमाइश चौराहा के पास देव ¨सह पुत्र क्षेत्रपाल ¨सह निवासी रामकोर सुरपुरा ¨भड मप्र मैजिक वाहन से गिरकर उसी की टक्कर से घायल हो गए। इकदिल थाना अंतर्गत ग्राम नेवरपुर में पप्पू पुत्र भदई घर पर छत से गिरकर घायल हो गए।

सिविल लाइन थाना अंतर्गत प्रधान डाकघर के सामने बाइकों की भिड़ंत में मीरा देवी और उनके पति राजकुमार निवासी ग्राम दांदरपुर बकेवर घायल हो गए। कोतवाली थाना अंतर्गत चौधरी पेट्रोल पंप के पास टैंपो ने साइकिल में टक्कर मार दी। इससे साइकिल सवार शनि पुत्र सतीश कुमार निवासी मानिकपुर भिखन इकदिल घायल हो गए। इकदिल थाना अंतर्गत भरथना रोड पर महानेपुर के पास बाइक फिसलने से अनिल पुत्र राजेंद्र प्रसाद निवासी पुलिस लाइन के पास घायल हो गए। कोतवाली थाना अंतर्गत बाइस ख्वाजा रोड पर राजेंद्र ¨सह पुत्र रामस्वरूप निवासी भरतगढ़ फूफ ¨भड मप्र म¨हद्रा गाड़ी के पीछे खड़े होकर यात्रा करते वक्त वैरियर से टकराकर घायल हो गए।

बकेवर थाना अंतर्गत कस्बा के नेशनल हाईवे पूर्वी तिराहे पर स्थित शेरपुर संपर्क मार्ग के पास हाईवे किनारे खड़े ट्रक में वैगनआर कार भिड़ने से कार में सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घटना रात करीब 10 बजे हुई। कार में इटावा नगर के कबीरगंज निवासी चालक रहीस पुत्र मंजीत अपने संबंधियों के साथ औरैया की ओर जा रहा था। कार उक्त स्थान पर पहुंची तो रहीस को झपकी लग गई और कार ट्रक में जा घुसी। इससे कार में बैठे रहीस के अलावा रासिद पुत्र नसीद निवासी कटरा शमशेर खां, फुलसिया पत्नी शहीद अली निवासी भुल्लनपुरा, शाहजहां पुत्र पप्पू, नूरजहां व बदलू व एक बाबरपुर अजीतमल औरैया का व्यक्ति घायल हो गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.