Move to Jagran APP

109 शिकायतों में सिर्फ तीन का निस्तारण

चकरनगर, संवाद सहयोगी : तहसील सभागार चकरनगर में जिलाधिकारी डा. नितिन बंसल की अध्यक्षता में तहसील दिवस

By Edited By: Published: Tue, 16 Dec 2014 07:21 PM (IST)Updated: Tue, 16 Dec 2014 07:21 PM (IST)
109 शिकायतों में सिर्फ तीन का निस्तारण

चकरनगर, संवाद सहयोगी : तहसील सभागार चकरनगर में जिलाधिकारी डा. नितिन बंसल की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर पिछड़े क्षेत्र से कुल 109 शिकायतें पंजीकृत करायी गईं थीं जिसमें से मौके पर मात्र तीन का निस्तारण किया गया। इस दौरान जल निगम की शिकायतों की संख्या सबसे ज्यादा रही।

loksabha election banner

तहसील सभागार चकरनगर में आयोजित तहसील दिवस के दौरान नेकसी देवी पत्नी सुखनंदन निवासी चकरपुरा ने इंदिरा आवास बावत शिकायत दर्ज करायी। कन्हई ¨सह निवासी बरचौली ने समाजवादी पेंशन पात्र युवकों को दिलाने, अविनाश ¨सह बरचौली ने दूसरी ग्राम पंचायत के लोगों के फर्जी राशनकार्ड में अंकित नामों को कटाने, वीरेंद्र ¨सह बरचौली व बलराम ददरा ने आरटीआई से मिले विवरण के अनुसार लाखों के गोलमाल की सक्षम अधिकारी द्वारा जांच, भल्लू निवासी रम्पुराघार, बड़ी बिटिया खेड़ा छिवरौली, अजय चंबल रोड चकरनगर ने हैंपम्प रीबोर, राम कुमार बरौली एवं समस्त ग्राम पंचायत के किसानों ने नलकूप को ठीक कराने, अभिलाख निवासी नीमाडाढा ने नया नलकूप लगाने, राम नरायण पथर्रा निवासी ने लोहिया आवास, देवी दयाल निवासी असदपुर ने समाजवादी पेंशन का सही चयन न होने, नाथूराम आदि बिलहटी ने नलकूप को ठीक कराने, ग्राम प्रधान जगतौली ने शिक्षक अवनीश दीक्षित के मितरौली पूर्व माध्यमिक विद्यालय न जाने, राम प्रकाश पथर्रा ने आवास दिलाने, रामकेश सिरसा पानी की टंकी को चालू कराने, मान ¨सह सहसों द्वारा अपनी निजी भूमि पर सेंचुरी द्वारा निर्माण कार्य रोके जाने, श्रीकृण्ण निवासी चकोलपुरा ने सरकारी आवास दिलाने, नारायण देवी ददरा व मोहकम ¨सह ददरा ने समाजवादी पेंशन चुपचाप अपात्रों लोगों को देने, अर्चना तिवारी दाउदपुर ने नलकूप पर नाजायज बिल वसूल करने, सत्यवीर निवासी सिरसा ने पैसे दिलाने, जय कुमार व जनक निवासी सिंडौस ने छात्रवृति दिलाने की शिकायतें दर्ज करायीं। जिसमें सबसे अधिक शिकायतें समाजवादी पेंशन में अपात्र लोगों के चयन के संबंध में तथा हैंडपम्प रीबोर के संबंध में दर्ज करायीं गयी। तहसील दिवस के मौके पर दो शिकायतें आवासों की और एक जल निगम की शिकायत का मौके पर ही निस्तारण किया जा सका। इस मौके पर जिलाधिकारी डा. नितिन बंसल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार, मुख्य विकास अधिकारी डा. अशोक चंद्र, पशु मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एससी गुप्ता, डिप्टी सीएमओ डा. देवी प्रसाद, उपजिलाधिकारी चकरनगर प्रमोद कुमार तिवारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी राम कृपाल भारतीय मौजूद रहे।

अपना शरीर दान करना है साहब

चकरनगर तहसील सभागार में आयोजित तहसील दिवस के दौरान वरिष्ठ नागरिक पूर्व पशुधन प्रसार अधिकारी 96 वर्षीय प्रेमशंकर तिवारी उर्फ दादा ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुये अपना शरीर दान करने की जानकारी ली। इस दौरान दादा की डिप्टी सीएमओ देवीदयाल से भी बातचीत हुई। उन्होंने अपनी पत्नी का भी शरीर दान करने की बात कही। उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुये जनता को जागरूक कर सभी से शरीर दान करने की अपील की। उन्होंने गरीबों के हक पर डाका डालने वालों पर कार्रवाई तथा ब्लाक चकरनगर के अन्तर्गत इन्दिरा एवं लोहिया आवासों में की जा रही धांधली एवं अनियमितताओं की उच्च स्तरीय जांच कराये जाने की मांग की जिस पर मुख्य विकास अधिकारी अशोक चन्द्र ने कार्रवाई का भरोसा दिया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.