Move to Jagran APP

ब्लॉक से जिला मुख्यालय तक मना जश्न

जेएनएन, एटा: मतगणना के बाद ज्यों ही नतीजों की घोषणा हुई, विजयी खेमों में जश्न शुरू हो गया, जो देर रा

By Edited By: Published: Sun, 07 Feb 2016 10:47 PM (IST)Updated: Sun, 07 Feb 2016 10:47 PM (IST)
ब्लॉक से जिला मुख्यालय तक मना जश्न

जेएनएन, एटा: मतगणना के बाद ज्यों ही नतीजों की घोषणा हुई, विजयी खेमों में जश्न शुरू हो गया, जो देर रात तक चलता रहा। धूमधाम के साथ जिला मुख्यालय पहुंचकर विजयी प्रत्याशियों ने प्रमाण पत्र प्राप्त किए।

loksabha election banner

अलीगंज में विजयी सीमा यादव की जीत के जश्न में क्षेत्रीय विधायक रामेश्वर ¨सह यादव, ब्लॉक प्रमुख ओमपाल ¨सह, सुभाष शाक्य, इदरीश खां, आसिफ उल्ला खां, संतोष यादव, असलम खां, शिवपाल ¨सह, कल्लू यादव, जुगेंद्र ¨सह आदि शामिल रहे। मारहरा में विजयी अनिल कुमार ¨सह यादव का स्वागत ब्लॉक प्रमुख सरोज यादव, ग्रीश यादव, अवधेश यादव, श्रीकृष्ण यादव, अमन यादव, सैयद सूफी नसीर अली, सुभाष यादव, वैभव यादव, लोकेन्द्र यादव, श्रीनिवास यादव, सुरेश बघेल, ज्ञान ¨सह यादव, ज्ञान ¨सह बघेल, विपन राघव, विजय यादव, जयराम ¨सह यादव आदि ने स्वागत किया। अवागढ़ में विजयी लालकांत यादव के स्वागत के दौरान क्षेत्रीय विधायक रणजीत सुमन, यादवेंद्र ¨सह, मुखराम ¨सह यादव, राकेश यादव, वीरेश यादव, हीरेश यादव, पुजारी यादव, सौरभ ठाकुर आदि मौजूद रहे। सकीट में विजयी प्रत्याशी का स्वागत पूर्व विधायक अजय यादव, अविक्रांत यादव सहित सैकड़ों समर्थकों ने किया।

सोरों से विजयी तनु यादव की जीत का जश्न सपा जिलाध्यक्ष पूर्व सांसद देवेंद्र ¨सह यादव के आवास पर मनाया गया, जिसमें तमाम जनप्रतिनिधि और पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद रहे। गंजडुण्डवारा में विजयी प्रत्याशी शमीम बानो की जीत पर पटियाली विधायक नजीबा खान जीनत और पैकफेड डायरेक्टर नाशी खान ने बधाई दी। जुलूस के दौरान मुकेश भदौरिया, पूर्व पालिकाध्यक्ष हाजी मुनब्बर हुसैन, नदीम हुसैन, अरशद खां, धरमवीर ¨सह, नदीम फर्रूख, अफसर अली, मुस्लिम हसन, शाहिद मंसूरी, शमसुददीन शेख, मौ. हसनेन अली, चेयरमैन अब्दुल्ला खान, जगदीश मोहन, रामनेरश यादव आदि शामिल थे।

सिढ़पुरा में नेमश्री के जीत के जश्न के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष पूर्णेंन्द्र ¨सह, पूर्व विधायक देवेन्द्र प्रताप, सांसद राजवीर ¨सह की पत्नी पूर्व विधायक प्रेमलता, गंगासागर सेवा समिति के अध्यक्ष श्यामसुंदर गुप्ता, सचिव रवीश गुप्ता, चेयरमैन मोहनपुर सुभाष चन्द्र शाक्य, चेयरमैन सिढ़पुरा कामिनी गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।

प्रेक्षक और अधिकारी लेते रहे जायजा

एटा: मतदान और मतगणना के दौरान चुनाव की निष्पक्षता व शांति व्यवस्था के मद्देनजर प्रेक्षक राकेश कुमार, डीएम अजय यादव, एसएसपी एसके ¨सह भ्रमण कर सभी ब्लॉकों में व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे। अधिकारियों की टीम ने निधौली कलां, अवागढ़, सकीट पहुंचकर निरीक्षण किया और अधीनस्थों को निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम सदर सुनील कुमार वर्मा आइएएस, सीडीओ साहब ¨सह, एडीएम वित्त राजेंद्र कुमार, एडीएम प्रशासन सतीश पाल, एएसपी आरपी गुप्ता व विसर्जन ¨सह यादव, एसडीएम प्रशिक्षु मो. आवेश आदि अधिकारी मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.