Move to Jagran APP

गुरु पूजन के साथ रही धार्मिक आयोजनों की धूम

जागरण संवाददाता, एटा: आषाढ़ शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को समूचे जनपद में गुरु पूजन को उमड़ रहे श्रद्धालुओ

By Edited By: Published: Fri, 31 Jul 2015 08:40 PM (IST)Updated: Fri, 31 Jul 2015 08:40 PM (IST)
गुरु पूजन के साथ रही धार्मिक आयोजनों की धूम

जागरण संवाददाता, एटा: आषाढ़ शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को समूचे जनपद में गुरु पूजन को उमड़ रहे श्रद्धालुओं का सैलाब दिखाई दिया। विद्यालयों में विद्यार्थियों और धार्मिक केंद्रों पर श्रद्धालु अपने-अपने गुरुओं के प्रति अपनी श्रद्धा अर्पित कर रहे थे। मंदिरों में पूजन हवन हुए तथा जगह-जगह भंडारे आयोजित किए गए।

loksabha election banner

गायत्री परिवार ट्रस्ट द्वारा निधौली रोड पर अनिल कुमार के आवास पर गुरू पूर्णिमा महोत्सव मनाया। जिसमें आचार्य श्रीराम शर्मा के जीवन पर प्रकाश डाला तथा हवन कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें राजकुमार पाठक, मीडिया प्रभारी ओमलक्ष्मी चौहान, श्रीराम प्रताप वर्मा, संतोष शर्मा, मुनेंद्र कुमार, नाथूराम वर्मा, श्यामलता, आशादेवी, सरला गुप्ता, हेमेंद्र तोमर, क्षमा प्रियदर्शिनी, शिवानी प्रियदर्शिनी, राकेश कश्यप सहित अनेकों गायत्री परिजन उपस्थित थे। गायत्री परिवार एटा शाखा द्वारा शिकोहाबाद रोड स्थित गेस्ट हाउस परिसर में यज्ञ कराया गया, जिसमें मुख्य व्यवस्थापक श्रीमती सरला पुंढीर, राधारानी पुंढीर, सरला चौहान, वीरेन्द्र तौमर, श्रीपाल सिंह,श्रीपाल सिंह,वीरेन्द्र सिंह, सोनी, सरिता, रंजना, रेनू, अनुपम के अलावा श्याम वर्मा, अवनीश तोमर आदि सैकड़ों परिजन उपस्थित थे। इसके अलावा सांई भक्तों ने पालकी निकालकर गुरु के प्रति श्रद्धा प्रदर्शित की थी।

जैन नगर में जैन महिला संगठन कार्यालय पर सदस्यों ने गुरू वंदना कर आर्यिका ज्ञानमती माता जी को नमन किया। कार्यक्रम में अध्यक्षा बबिता जैन प्रेरणा, डॉ. संध्या जैन, इंदु जैन, रुचि जैन, सुजया जैन, ऊषा जैन, रजनी जैन, सुनील बांदा, अशोक जैन, मोहित जैन, प्रतीक जैन, सागर जैन समेत तमाम सदस्य मौजूद रहे। जीएमएस पीजी कॉलेज सकीट में शिष्यों ने गुरुओं का तिलक कर गुरुपूर्णिमा पर्व मनाया। इस अवसर पर निदेशक डा. राकेश सक्सैना, डॉ. रामलखन यादव समेत काफी लोग मौजूद थे।

मारहरा: भारत वीरागना अवंती बाई एजूकेशन संस्थान द्वारा क्षेत्र के गाव खैरपुर स्थित डीके राम कॉलेज में गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया। जिसमें संस्थापक डॉ. भरतसिंह वर्मा ने बच्चों को ड्रेस का उपहार दिया। कार्यक्रम में प्रबंधक जयपालसिंह, प्रधानाचार्य डीएस राजपूत, संजय कुमार उर्फ लालू, मिथलेश कुमारी, हरस्वरूप, लक्ष्मण प्रसाद, अनिल कुमार, चन्द्रपाल आदि मौजूद रहे।

गंजडुंडवारा: नगर के कैनाल रोड स्थित टीकम सिंह राधिका विद्या मंदिर के प्रागण में बच्चों ने गुरु शब्द की श्रृंखला बनाकर अद्भुत दृश्य प्रस्तुत किया। यहां प्रधानाचार्य एसपी सिंह, मीना बघेल, पारूल चौहान, अमर सिंह शाक्य, राजा बाबू, वंदना दीक्षित, दीप्ति, सुषमा, शिवानी आदि उपस्थित थे। वहीं पंचायती बाग स्थित काली मन्दिर पर भडारे और साईं मन्दिर पर हवन यज्ञ का भी आयोजन किया गया।

अवागढ़: कस्बा स्थित सांई धाम पर गुरु पर्व को लेकर सुबह हवन-यज्ञ व महाआरती का आयोजन पं. किशोर गौतम द्वारा संपन्न कराया गया। शाम को भोग प्रसादी में भी बड़ी संख्या में जुटे श्रद्धालुओं ने गुरु पूजन किया। इस दौरान मनोज गोयल, प्रवेश अग्रवाल, राजीव वाष्र्णेय, जौली, शिवप्रताप सिंह, बल्लू ठाकुर, डॉ. राकेश सिंह, सुनील वर्मा, विपिन जैन, लक्ष्मण वाष्र्णेय, ब्रजभूषण शर्मा आदि मौजूद थे।

कासगंज: आवास विकास कालोनी स्थित मनमस्त आश्रम के सरस्वती मंदिर में श्रद्धालुओं ने भजन कीर्तन गाए तथा हवन कुंड में आहुतियां दीं।

आरएसएस द्वारा नदरई गेट स्थित केशव भवन संघ कार्यालय पर विचार गोष्ठी आयोजित हुई। गायत्री परिवार के तत्वावधान में गंगा देवी माहेश्वरी धर्मशाला में हवन, पूजन एवं दीपयज्ञ का आयोजन किया गया और भंडारे का भी आयोजन हुआ। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी लल्लन प्रसाद वर्मा ने पूजन अर्चन किया। भाजपाईयों ने बारहद्वारी इलाके में भंडारा आयोजित किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष पूर्णेद्र सोलंकी, रामनिवास सिंह, डॉ. मनोज शर्मा आदि मौजूद रहे। नगर के चामुंडा रानी मंदिर, हुलका मंदिर, बारहद्वारी हनुमान मंदिर विभिन्न मंदिरों में भंडारों का आयोजन किया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.