Move to Jagran APP

प्रत्याशियों ने भ्रमण कर मांगा वोट

नित्यानंद ने भ्रमण कर मांगा वोट देवरिया : सदर विधानसभा क्षेत्र से निर्दल प्रत्याशी नित्यानंद पां

By JagranEdited By: Published: Thu, 23 Feb 2017 11:17 PM (IST)Updated: Thu, 23 Feb 2017 11:17 PM (IST)
प्रत्याशियों ने भ्रमण कर मांगा वोट
प्रत्याशियों ने भ्रमण कर मांगा वोट

नित्यानंद ने भ्रमण कर मांगा वोट

loksabha election banner

देवरिया : सदर विधानसभा क्षेत्र से निर्दल प्रत्याशी नित्यानंद पांडेय ने गुरुवार को नगर के मुहल्लों का भ्रमण किया। उन्होंने अपने समर्थकों के साथ शहर के नाथनगर, भटवलिया, कचहरी, तहसील में अधिवक्ताओं से संपर्क कर अपनी प्राथमिकता गिनाकर वोट देने की अपील की।

विजय ने किया जनसंपर्क

देवरिया : सदर विधानसभा क्षेत्र के पीस पार्टी प्रत्याशी विजय प्रताप यादव ने गुरुवार को समर्थकों के साथ गांवों का भ्रमण किया। उन्होंने विशुनपुरा, जगदीशपुर, मुकुंदपुर, उधोपुर, सांडा, उसरी, हरपुर, ककवल, बखरा, वकीलगंज, चरियांव खास आदि में जनसंपर्क कर अपने पक्ष में वोट मांगा।

प्रो.नरेंद्र मणि ने किया भ्रमण, मांगा वोट

देवरिया : सदर विधानसभा क्षेत्र के लोकदल प्रत्याशी प्रो.नरेंद्र मणि त्रिपाठी ने गुरुवार को सोंदा, रामपुर, देवरिया रामनाथ, हरेरामपुर, गौरीबाजार के रामपुर चौराहा, लंगड़ी चौराहा का भ्रमण कर अपने पक्ष में वोट देने की अपील की। इसके पश्चात गौरी खुर्द चौराहे पर नुक्कड़ सभा कर अपने पक्ष में वोट मांगा।

हरेकृष्ण ने मांगा वोट

देवरिया : बरहज विधानसभा क्षेत्र के समाजवादी समाज पार्टी के प्रत्याशी हरेकृष्ण ¨सह विशेन ने गुरुवार को भ्रमण किया। उन्होंने करौंदी चौराहा, बरौली, बारा दीक्षित आदि गांवों में घर-घर जाकर अपने पक्ष में वोट देने की अपील की।

सपा प्रत्याशी ने मांगा मत

भाटपाररानी, देवरिया: सपा प्रत्याशी डा. आशुतोष उपाध्याय बबलू ने अमरीचक, मंझरिया, बनकटा अमेठिया, सुकवां, तरकुलहीं आदि गांवों का दौरा कर अपने पक्ष में मत मांगा।

भाजपा प्रत्याशी ने मांगा वोट

भाटपाररानी, देवरिया : भाटपाररानी विधानसभा क्षेत्र भाजपा प्रत्याशी जयनाथ कुशवाहा गुड्डन ने जैतपुरा, दीर्घपुर, कठघरा, खामपार, नोनाड़ पांडेय, बेलहां आदि गांवों का दौरा कर अपने पक्ष में मत मांगा।

बसपा प्रत्याशी ने मांगा वोट

भाटपाररानी, देवरिया : भाटपाररानी विधानसभा क्षेत्र के बसपा प्रत्याशी सभा कुंवर ने खैराट, मोतीपुर, चुहियां, रानीघाट, रायबारी, शिवपुर आदि गांवों में जनसंपर्क कर वोट मांगा।

अश्वनी ¨सह ने मांगा मत

भाटपाररानी, देवरिया : भाटपाररानी विधानसभा क्षेत्र के निर्दल प्रत्याशी अश्वनी ¨सह ने भरौली, दुबौली, कुंईचवर, ¨भडा आदि गांवों का दौरा कर अपने पक्ष में मत मांगा।

अखिलेश प्रताप ने मांगा वोट

रुद्रपुर, देवरिया : रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी अखिलेश प्रताप ¨सह ने क्षेत्र के लुअठहीं, झिरुआ चौराहा, मदनपुर, पचलड़ी, पकड़ी बाजार गांवों में भ्रमण कर वोट मांगा।

जयप्रकाश ने मांगा वोट

रुद्रपुर : रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी जयप्रकाश निषाद ने उपनगर के आदर्श चौराहा, खजुहा चौराहा, गोला वार्ड, जमुनी चौराहा सहित अन्य वार्डों का भ्रमण कर मत मांगा।

चंद्रिका निषाद ने मांगा वोट

रुद्रपुर : रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के बसपा प्रत्याशी चंद्रिका निषाद ने उपनगर के खजुहा, पुरानाचौक, बसस्टेशन, पश्चिमी बाइपास सहित अन्य स्थानों पर नगर के लोगों से मत मांगा।

शब्बीर अहमद ने मांगा वोट

रुद्रपुर : रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के क्षेत्र के निर्दल प्रत्याशी शब्बीर अहमद ने उपनगर के बसस्टेशन, खजुहा चौराहा, आदर्श चौराहा सहित अन्य स्थानों पर अपने पक्ष में वोट मांगा।

रामवृक्ष राव ने मांगा वोट

रुद्रपुर : रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के भारतीय सर्वजन पार्टी के प्रत्याशी रामवृक्ष राव ने करमेल, परसोतिमा, इंदूपुर, सहित दर्जनों गांवों में भ्रमण कर वोट मांगा।

काली प्रसाद ने मांगा वोट

सलेमपुर, देवरिया: सलेमपुर सुरक्षित विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी काली प्रसाद ने कुंडौली, मुंडेरा, दवन पिपरा, पिपराबांध, बभनियांव, सरवन पिपरा, धरमेर, लाररोड, बढ़या, इटहुरा मिश्र, करजहा, बढ़या, भरौली, राउतपार, विशुनपुर, तिलौती, रेवली आदि गांवों में भ्रमण कर मतदाताओं से वोट मांगा।

सपा की विजय लक्ष्मी मतदाताओं के घर पहुंची

सलेमपुर, देवरिया: सलेमपुर विधानसभा क्षेत्र से सपा प्रत्याशी विजय लक्ष्मी गौतम ने मुसैला, मनिहारी, पुरैना, सलेमपुर कस्बा, नवलपुर, धनौती, अहिरौली लाला आदि गांवों का भ्रमण कर मतदाताओं से वोट मांगी। नवलपुर चौराहे पर नुक्कड़ सभा किया।

कामरेड सतीश ने मांगा वोट

सलेमपुर, देवरिया: सलेमपुर विधानसभा क्षेत्र के मा‌र्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के प्रत्याशी कामरेड सतीश कुमार ने अनुआपार, भीमपुर, चकरवा बहोरदास, कुंडौली, करौता, सरवन पिपरा, इटहुरा हजाम, करजहां आदि गांवों में भ्रमण कर मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.