Move to Jagran APP

मुसीबत बना सड़कों के किनारे अतिक्रमण

देवरिया : मुख्यमार्गों के किनारे बढ़ रहा अतिक्रमण राहगीरों के लिए मुसीबत बनता जा रहा है। मजबूरन उन्ह

By Edited By: Published: Tue, 17 Jan 2017 11:00 PM (IST)Updated: Tue, 17 Jan 2017 11:00 PM (IST)
मुसीबत बना सड़कों के किनारे अतिक्रमण
मुसीबत बना सड़कों के किनारे अतिक्रमण

देवरिया : मुख्यमार्गों के किनारे बढ़ रहा अतिक्रमण राहगीरों के लिए मुसीबत बनता जा रहा है। मजबूरन उन्हें बीच सड़क पर चलना पड़ रहा है, जिससे हमेशा दुर्घटना का भय बना रहता है। विभाग के जिम्मेदार कभी भी इन्हें हटाने की जहमत नहीं उठाते। आलम यह है कि उपनगर सहित ग्रामीण इलाकों में भी सड़क की पटरी अतिक्रमण का दंश झेल रही है। यहां तक कि सड़क की पटरी अतिक्रमणकारियों से महफूज नहीं है। सड़क से होकर आने जाने वाले राहगीरों के समक्ष भी बराबर खतरा बना रहता है। विभाग की भी निगाहें ऐसे लोगों पर नहीं पड़ती। एक समय ऐसा भी था। सड़क देखने काफी चौड़ी लगती थी। अब इसका दायरा दिन-प्रतिदिन घटता जा रहा है। सबसे खराब हालत बैरिया,पकड़ी बाजार मार्ग, रामलक्षन सुदामा चौराहा मार्ग, रुद्रपुर निबही मार्ग की है। जहां की सड़क पटरी भी अतिक्रमण से अछूता नहीं रह गया है। यहां तक इन रुटों पर चलने वाले वाहन भी रास्ते में ही बेतरतीब वाहन खड़ा कर राहगीरों को चिढ़ाने का कार्य करते हैं। यदि कोई पुलिस बड़ा अधिकारी इस मार्ग से गुजरता है तो पहले ही मुकामी पुलिस के जवान उन्हें सचेत कर देते हैं। कुछ देर तक तो रास्ता खाली रहता है। उनके वापस जाने के बाद भी फिर वहीं हालात नजर आता है। जनता के बार भी शिकायत के बाद भी विभाग के आला अफसर इन पर कार्रवाई करने से कतराते हैं। इस बारे में पूछे जाने पर उपजिलाधिकारी घनश्याम ने बताया कि अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए विभाग को पत्र भेजा जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.