Move to Jagran APP

राजेंद्र बाबू के पद चिह्नों पर चलें अधिवक्ता

देवरिया: आजादी की लड़ाई हो या देश की रहनुमाई, वकीलों ने हर क्षेत्र में आगे बढ़कर अपनी भागीदारी निभाई

By Edited By: Published: Sat, 03 Dec 2016 10:48 PM (IST)Updated: Sat, 03 Dec 2016 10:48 PM (IST)
राजेंद्र बाबू के पद चिह्नों पर चलें अधिवक्ता

देवरिया: आजादी की लड़ाई हो या देश की रहनुमाई, वकीलों ने हर क्षेत्र में आगे बढ़कर अपनी भागीदारी निभाई। देश के प्रथम राष्ट्रपति के पद चिह्नों पर चलने का अधिवक्ता संकल्प लें।

loksabha election banner

यह बातें पूर्व विधायक सुरेश तिवारी ने शनिवार को कहीं। वह अधिवक्ता दिवस पर बरहज तहसील सभागार में आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। परमहंसाश्रम के पीठाधीश्वर आंजनेयदास महराज ने कहा कि अधिवक्ताओं पर पीड़ित को न्याय दिलाने की जिम्मेदारी है। डा.महेंद्र नाथ पांडेय, डा.उपेंद्र प्रसाद ने कहा कि न्याय वह है जो महसूस हो। विश्व में न्यायालय चल रहे हैं। न्याय का तरीका आपकी भूमिका पर निर्भर है। अध्यक्षता तहसील अध्यक्ष रामायण तिवारी व संचालन नागेन्द्र ¨सह ने किया। समारोह को तहसीलदार वंशराम राम, नायब तहसीलदार सुनीता गुप्ता, उपाध्यक्ष चन्द्रभूषण यादव, महामंत्री नागेन्द्र मिश्र, श्रवण कुमार ¨सह, चन्द्रगुप्त यादव, शिवदयाल ¨सह, प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने भी संबोधित किया।

इस दौरान सुशील कुमार श्रीवास्तव, वीर बहादुर ¨सह, अनंत कुमार त्रिपाठी, खुर्शेद आलम, रामबदन ¨सह, सुशील कुमार श्रीवास्तव, तारकेश्वर तिवारी मौजूद रहे।

कांग्रेस ने लाजपत भवन पर शनिवार को देश के प्रथम राष्ट्रपति डा.राजेंद्र प्रसाद का जन्मदिन मनाया। सादगी व सरलता की प्रतिमूर्ति बताते हुए उन्हें सही मायने में देश रत्न बताया।

इस दौरान ब्लाक अध्यक्ष मुजफ्फर हुसैन मंसूरी, विजय कुमार सोनकर, सेवादल के राधारमण पांडेय, मनोज राव, विजय गुप्त, अनिल निषाद, व्यास दुबे, सुधीर निषाद आदि मौजूद रहे।

सलेमपुर कार्यालय के अनुसार स्थानीय तहसील के सभागार में शनिवार को तहसील बार एसोसिएशन के बैनर तले भारत के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डा.राजेंद्र प्रसाद का जन्मदिन अधिवक्ता दिवस के रूप में मनाया गया। इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता प्रभु जी पांडेय को अंगवस्त्र व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।

तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद मिश्र के नेतृत्व में अधिवक्ता तहसील परिसर स्थित डा.राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा के पास पहुंचे और उन्हें माला पहनाया। इसके बाद संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें डा.राजेंद्र प्रसाद के जीवन पर प्रकाश डाला गया। इस दौरान उप जिलाधिकारी आरपी तिवारी, तहसीलदार राहुलदेव भट्ट, रामनारायण लाल, रतन चंद्र गुप्त, रत्नेश कुमार श्रीवास्तव, हबीब अहमद, सुधांशु तिवारी, परमानंद यादव, सुरेंद्र दुबे, शशि भूषण तिवारी, दिग्विजय पांडेय प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। कांग्रेस कार्यालय पर शनिवार को मनाई गई। इस दौरान ब्लाक अध्यक्ष डा.धमेंद्र पांडेय ने कहा कि साधारण परिवार में जन्म लेने के बाद भी दृढ़ इच्छा शक्ति के धनी डा.राजेंद्र प्रसाद ने देश की आजादी की लड़ाई से लेकर प्रथम राष्ट्रपति के रूप में देश के संविधान का निर्माण करा सबको मान-सम्मान के साथ जीने का अवसर प्रदान किया। पूरा देश उनका ऋणी रहेगा।

पंडित रामविलास तिवारी ने कहा कि राजेंद्र बाबू ने संविधान में सभी वर्ग को समान अधिकार के साथ जीने की व्यवस्था की। इसका पूरा लाभ आदेश देश उठा रहा है। हमें उनके आदर्श पर चलना होगा, तभी देश और तेजी से आगे बढ़ेगा। कार्यक्रम को भागीरथी प्रसाद, डा.शांति देवी, दीन दयाल यादव, डा.नरेंद्र यादव, श्रीराम पांडेय, उदय नारायण तिवारी, अजय शुक्ल, मदन तिवारी, राजेंद्र प्रसाद, धीरज कुमार, बलभद्र, अभिनीत उपाध्याय ने संबोधित किया।

रुद्रपुर कार्यालय के अनुसार उपनगर स्थित तहसील के सभागार में आयोजित गोष्ठी को संबोधित करते हुए उपजिलाधिकारी घनश्याम ने कहा कि राजेंद्र बाबू को देश बराबर याद करता रहेगा। बार संघ के अध्यक्ष ब्रजबिहारी पांडेय ने कहा कि राजेन्द्र बाबू की ईमानदारी और सादगी के लिए हमेशा जाने जाते रहेंगे। इस अवसर पर योगेन्द्र,डा. संजीव कुमार दीक्षित, बाल्मिकी त्रिपाठी, दुर्गादत, आनंद कुमार ¨सह,अशफाक अहमद,प्रमोद ¨सह,कौशल पति पाठक, फणिन्द्र नाथ पांडेय,भूपेन्द्र नाथ शर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। इसी क्रम में रामजी सहाय स्नातकोतर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य डा.चंद्रभान वर्मा ने कहा कि राजेन्द्र प्रसाद आदर्श जीवन के लिए हमेशा जाने जाते रहेंगे। इस अवसर पर डा. रेखा पांडेय,डा.संतोष कुमार यादव,डा. प्रियंका, सुनीता, रागिनी यादव,निक्की चौरसिया आदि मौजूद रहे।

भाटपाररानी कार्यालय के अनुसार स्थानीय तहसील परिसर में तहसील बार एसोसिएशन भाटपाररानी के अध्यक्ष नागेश दुबे की अध्यक्षता में भारत के प्रथम राष्ट्रपति डा.राजेंद्र प्रसाद के जन्मदिन को अधिवक्ता दिवस के रूप में शनिवार को संगोष्ठी के बीच मनाया गया। इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता राणा प्रताप ¨सह को अंगवस्त्र व फूल माला से सम्मानित किया गया। अधिवक्ताओं ने डा.राजेंद्र प्रसाद के जीवन वृत्त पर विस्तार से चर्चा की और अधिवक्ताओं के हित में उनके संकल्पों को दोहराते हुए आत्मसात करने का निर्णय लिया।

यहां सुशील कुमार ओझा, उपेंद्र मणि, रामप्रवेश उपाध्याय, प्रदीप गुप्त, बृजराज ¨सह, राना प्रताप ¨सह, संदीप, हरिश्चंद्र पाठक, बृजेश श्रीवास्तव, संजय पांडेय, रामनगीना कुशवाहा आदि मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.