Move to Jagran APP

कलाम को श्रद्धांजलि

देवरिया : मिसाइल मैन, भारत रत्‍‌न से सम्मानित पूर्व राष्ट्रपति जेपीजे अब्दुल कलाम के निधन पर मंगलवा

By Edited By: Published: Tue, 28 Jul 2015 11:06 PM (IST)Updated: Tue, 28 Jul 2015 11:06 PM (IST)
कलाम को श्रद्धांजलि

देवरिया : मिसाइल मैन, भारत रत्‍‌न से सम्मानित पूर्व राष्ट्रपति जेपीजे अब्दुल कलाम के निधन पर मंगलवार को जनपद के विभिन्न राजनैतिक संगठनों, अधिवक्ताओं, शिक्षकों, सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं ने गहरा शोक व्यक्त कर उन्हें भावभीनी श्रद्धाजलि अर्पित की। उनके निधन पर सभी सरकारी भवनों पर राष्ट्रध्वज झुका रहा।डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिसएशन के अध्यक्ष शिवपूजन सिंह, कलेक्ट्रेट बार के अध्यक्ष बृजबाके तिवारी, तहसील बार के अध्यक्ष नर्वदा चौहान व ट्रासपोर्ट बार के अध्यक्ष रामप्रवेश सिंह की अध्यक्षता में शोकसभा का आयोजन किया गया। जिला काग्रेस कमेटी के कार्यालय पर जिलाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह राकेश की अध्यक्षता में शोकसभा का आयोजन किया गया। इस दौरान महेंद्र कैलाश तिवारी, वरुण राय, अरविंद शाही आदि मौजूद रहे। आइएमए की बैठक डा. विपिन बिहारी शुक्ला की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान डा.संजीव अग्रवाल, डा.एके राय, डा.प्रमोद त्रिपाठी, डा.नवेंदु राय, डा.वरेश नागरथ, डा.संजय मलानी आदि मौजूद रहे। उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद के जिलाध्यक्ष डा.मिथिलेश कुमार सिंह, उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ के अध्यक्ष ईं केएन राय, एचपी गैस एसोसिएशन के अध्यक्ष शत्रुजीत राव ने शोक व्यक्त किया है। सपा कार्यालय पर पार्टी नेता उमेश नारायण शाही की अध्यक्षता में शोकसभा का आयोजन किया या। इस दौरान चौधरी बेचूलाल, विजय रावत, राजन सिंह श्रीनेत आदि मौजूद रहे। मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड की बैठक जिलाध्यक्ष खुर्शीद आलम की अध्यक्षता में शोकसभा हुई। इस दौरान कमला यादव, विजय प्रताप यादव, रमेश यादव आदि मौजूद रहे। लोहिया वाहिनी की शोकसभा अबूबकर नगर में जिलाध्यक्ष मनोज लारीकी की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान जावेद अंसारी, सोनू पाडेय, दिव्याश पति त्रिपाठी आदि मौजूद रहे। देवरिया खास स्थित सरस्वती वरिष्ठ माध्यमिक विद्या मंदिर में प्रधानाचार्य शेषमणि मिश्र की अध्यक्षता शोकसभा का आयोजन किया गया। शोकसभा में अखिलेश दीक्षित, जयराम समेत सैकड़ों छात्र मौजूद रहे। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की ओर से एक शोकसभा का आयोजन किया गया। जिसमें केशव सिंह, अमरनाथ, अजय प्रकाश धर द्विवेदी, रामायण राय आदि मौजूद रहे।पूर्व जिला पंचायत सदस्य मोहन गुप्ता की अध्यक्षता में शोकसभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पकड़ी खास के ग्राम प्रधान जगदीश यादव, प्रधान सुनील यादव, क्षेत्र पंचायत सदस्य राकेश कुमार आदि उपस्थित रहे। संत विनोबा स्नातकोत्तर महाविद्यालय के राजनीति विभाग के अध्यक्ष की अध्यक्षता में शोकसभा का आयोजन कर उनके व्यक्तित्व व कायरें पर प्रकाश डाला गया। नरेंद्र मोदी आर्मी की शोकसभा राधेश्याम शुक्ला की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान डा.महेंद्र राय, रामेश्वर पाडेय, अरविंद गिरि, डा.सुशील मिश्र, अतुल अस्थाना, विनय मिश्र, राहुल तिवारी, रामसेवक कुशवाहा, डा.अशोक दुबे आदि मौजूद रहे। सीसी रोड स्थित पीडी एकेडमी में विद्यालय के चेयरमैन नंदलाल जायसवाल की अध्यक्षता में शोकसभा का आयोजन किया गया। इस दौरान डायरेक्टर बीना जायसवाल, प्रबंधक रामजी प्रसाद जायसवाल, प्रधानाचार्य नंदगोपाल पाडेय, भरत गुप्ता, जसवंत सिंह, कथाकली समेत छात्र मौजूद रहे। श्री लक्ष्मी मल्ल विशेन शिक्षा संस्थान, पुरवा चौराहे पर प्रधानाचार्य श्रीमती सरोज सिंह की अध्यक्षता में शोकसभा का आयोजन किया या। आम आदमी पार्टी की शोकसभा जिला संयोजक ई.आरएस राय की अध्यक्षता में हुई।डा.राममनोहर लोहिया महाविद्यालय, मालीबारी में निदेशक दिलीप यादव के नेतृत्व में शोकसभा कर श्रद्धाजलि अर्पित की गई। अंजुमन इस्लामिया के सदर शकील अहमद सिद्दीकी के नेतृत्व में कलाम को श्रद्धाजलि दी गई। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के जिलाध्यक्ष अमूल्य रत्‍‌न मणि त्रिपाठी की अध्यक्षता में शोकसभा हुई। पं.ठाकुर चौबे संगीताश्रम राघव नगर में प्रबंधक नित्यानंद यादव की अध्यक्षता में शोकसभा हुई। गौरीबाजार संवाददाता के अनुसार पूर्व श्राष्टपति कलाम के निधन पर गौरीबाजार क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त हो गई। उनके निधन पर सदर विधायक जन्मेजय सिंह, सपा नेता मुकुल सिंह, रामानंद, पूर्व ब्लाक प्रमुख दयाशकर यादव ने भावभीनी श्रद्धाजिल अर्पित की। देसही देवरिया संवाददाता के अनुसार आदर्श जनता रणजीत सिंह इंटर कालेज सवरेजी रूप में प्रधानाचार्य अब्दुल जब्बार सिद्दीकी की अध्यक्षता में शोक सभा का आयोजन किया गया। बरहज कार्यालय के अनुसार डा.कलाम के निधन पर आम और खास हर आदमी शोकाकुल है। जगह-जगह श्रद्धाजलि सभा और शाति मार्च निकाल कर उन्हें श्रद्धाजलि दी गई। नपा कार्यालय में अजीत कुमार जायसवाल की अध्यक्षता में सभा कर सभासदों व कर्मचारियों ने शोक जताया। नपाध्यक्ष ने कलाम को देश का महान सपूत बताते हुए कहा कि उनका जीवन दर्शन युवा पीढ़ी को प्रेरणा देता रहेगा। इस मौके पर सभासद धरमवीर सिंह, संजय जायसवाल आदि मौजूद रहे। सेंट जोसेफ स्कूल के छात्रों ने प्रधानाचार्य संतोष के नेतृत्व में नगर में शाति मार्च कर उन्हें अपने तरफ से श्रद्धाजलि दी। इस मौके पर सुगंधा, जी ओ जोसेफ, प्रवीन नियोगी, अमरजीत तिवारी, सुधाकर तिवारी, कमलेश पाठक, राहुल, श्याम आदि मौजूद रहे। लार्ड बुद्धा चिल्ड्रेन अकादमी में छात्रों को डा. कलाम की उपलब्धियों को बताया गया। बीआरडीबीडी पीजी कालेज आश्रम बरहज, श्रुतिकीर्ति बौद्ध कन्या महाविद्यालय, बाबा गयदास इंटर कालेज, पंडित विश्वनाथ त्रिपाठी शिक्षण संस्थान, जेनिथ प्राथमिक विद्यालय, न्यू जेनिथ प्राथमिक विद्यालय, पीजीडी चिल्ड्रेन अकादमी, सरयू विद्यापीठ में कलाम के सम्मान में शीश झुके।मदनपुर संवाददाता के अनुसार क्षेत्र के हनुमान इंटर कालेज बराव, अनंत इंटर कालेज गनियारी, शेख शहीद महिला महाविद्यालय मदनपुर, जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोला, मदरसा अंजुमन इस्लामिया में भी शिक्षकों व छात्रों ने डा. कलाम को श्रद्धाजलि दी। भलुअनी संवाददाता के अनुसार अभयानंद शिक्षा संस्थान शिवधरिया, ज्ञान प्रकाश इंटर काले, कृषक इंटर कालेज गड़ेर, सोनाड़ी इंटर कालेज आदि स्थानों पर कलाम को श्रद्धाजलि दी गई। सलेमपुर कार्यालय के अनुसार देश के 11वें राष्ट्रपति भारत रत्‍‌न डा.एपीजे अब्दुल कलाम के निधन पर जगह-जगह शोक सभा आयोजित कर उन्हें श्रद्धाजलि दी गई। साथ ही उनके निधन से अपूर्णीय क्षति बताया गया। भाजपा द्वारा रेलवे स्टेशन परिसर में श्रद्धाजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव पूर्व विधान परिषद सदस्य श्रीनाथ एडवाकेट, विजय लक्ष्मी गौतम, जयनाथ कुशवाहा, अशोक पाडेय, हाकिम सिंह, जितेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे। हिंयुवा द्वारा रेलवे स्टेशन परिसर में ही शो सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान संपूर्णानंद गुप्त, विनोद ठठेरा, राणा सिंह आदि उपस्थित रहे। ब्लाक काग्रेस कमेटी द्वारा कार्यालय पर शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें देश के लिए अपूर्णीय क्षति बताया और पंजाब में हुए आतंकी हमले की घटना की निंदा की गई। इस अवसर पर डा.धमर्ेंद्र पाडेय, रामविलास तिवारी प्रमुख रुप से उपस्थित रहे। उधर नगर संघर्ष समिति द्वारा भी डा.एपीजे अब्दुल कलाम को श्रद्धाजलि दी गई। इस अवसर पर सुधाकर गुप्त, उदय नारायण सिंह, मनोज सिंह, रामनरेश कुशवाहा उपस्थित रहे। इसके अलावा नगर के सेंट जेवियर्स स्कूल, मानवस्थली पब्लिक स्कूल, जीएम एकेडमी, सेंट पाल पब्लिक स्कूल समेत अन्य शिक्षण संस्थाओं में भी शोकसभा आयोजित कर उन्हें श्रद्धाजलि दी गई। बहादुर यादव मेमोरियल महाविद्यालय भटनी, सिद्ध्रवर शीतलदेव महाविद्यालय भरहेचौरा समेत अन्य विद्यालयों पर भी श्रद्धाजलि दी गई। हमारे लार संवाददाता के अनुसार ऊ साई कृपा महाविद्यालय, शाति देवी मेमोरियल महाविद्यालय, पंडित राजनयन इंटर कालेज, मातेश्वरी इंटर कालेज समेत अन्य विद्यालयों में शोकसभा का आयोजन किया गया। तहसील परिसर में लेखपाल संघ ने भी शोक सभा का आयोजन किया। विकास खंड के जमुआ नंबर दो में स्थित विधायक गजाला लारी के आवास पर पूर्व राष्ट्रपति व मिसाइल मैन डा.एपीजे अब्दुल कलाम को शोक सभा आयोजित कर श्रद्धाजलि दी गई। विधायक ने कहा कि देश ने महान सपूत को खो दिया है। आज उन्हीं के बल पर भारत विश्व के विकसित देशों के मुकाबले शस्त्र के मामले में सिर उठाए खड़ा है। राष्ट्रपति पद पर रहते हुए भी उन्होंने समाज के हर लोगों के मान-सम्मान का ख्याल रखा और जीवन के अंतिम समय में भी समाज में योगदान देते हुए इस दुनिया को अलविदा कहा। इस दौरान मरगूब लारी, हैप्पी शुक्ल, विनोद यादव, पिंटू चौधरी उपस्थित रहे। रुद्रपुर कार्यालय के अनुसार उपनगर सहित ग्रामीण इलाकों में मिसाइल मैन की याद कर लोगों की आखें नम हो गई। उपनगर के उदय अकादमी, महाराणा प्रताप विद्यालय, सेंट जेवियर, राजीव गाधी पब्लिक स्कूल, बंगाल ब्लूमर्स सहित अन्य विद्यालयों में बच्चों ने दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्वाजलि दी। क्षेत्रीय विधायक अखिलेश प्रताप सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष छट्ठेलाल निगम के निधन पर शोक व्यक्त किया है। बस स्टेशन के समीप बाबा दुग्धेश्वरनाथ अस्पताल पर शोकसभा आयोजित कर कलाम को नम आखों से श्रद्धाजलि दी गई। भाटपाररानी कार्यालय के अनुसार पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के निधन के बाद क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। मंगलवार को विद्यालयों का पाठन पाठन ठप कर उन्हें श्रद्धाजलि अर्पित की गई। उपनगर में सोमवार की रात को ही आगाज टीम के सदस्यों ने आशीष जायसवाल, अभिनव पाठक के नेतृत्व में कैंडिल जना कर उन्हें श्रद्धाजलि अर्पित की। सुबह सेंट जोसफ्स हाई स्कूल के छात्रों पूर्व राष्ट्रपति की तस्वीरों के साथ जुलूस निकाल कर उन्हें श्रद्धाजलि अर्पित की। मदन मोहन मालवीय पीजी कालेज में प्रबंधक राघवेन्द्र वीर विक्रम सिंह की अध्यक्षता में शोकसभा कर उन्हें श्रद्धाजलि अर्पित की गई। यहा शिव प्रसाद, प्रवीण शाही, धीरज सिंह आदि मौजूद रहे। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के कैंप कार्यालय पर बसंत बागी की अध्यक्षता में शोकसभा का आयोजन किया गया। श्री बब्बन सिंह इण्टर कालेज में प्रधानाचार्य डा. तेज प्रताप सिंह की अध्यक्षता में शोक सभा आयोजित कर श्रद्धाजलि अर्पित की गई। बुद्ध स्नातकोत्तर महाविद्यालय रतसिया कोठी में प्राचार्य डा. के.एन. ठाकुर की अध्यक्षता में पूर्व राष्ट्रपति को श्रद्धाजलि अर्पित की गई। सर्वोदय इंटर कालेज बखरी बाजार माड़ीपुर देवरिया में प्रधानाचार्य डा.अशोक कुमार तिवारी की अध्यक्षता में श्रद्धाजलि दी गई। भाजपा कार्यकर्ताओं ने पकड़ी बाबू गाव में मंडल अध्यक्ष सुरेश तिवारी की अध्यक्षता में श्रद्धाजलि अर्पित की गई। मदरसा शायरा दारुल उलूम नोनार कपरदार में प्रबंधक रुस्तम अंसारी की अध्यक्षता में शोक सभा आयोजित हुआ। भोजपुरिया अमन कार्यालय मिश्रौली में डा. जनार्दन सिंह की अध्यक्षता में पूर्व राष्ट्रपति को श्रद्धाजलि अर्पित की गई। दुर्गा मंदिर के समीप मुख्य मार्ग पर मंगलवार की शाम पूर्व राष्ट्रपति डा. एपीजे अब्दुल कलाम को समाजसेवी अश्वनी सिंह के नेतृत्व में श्रद्धाजलि अर्पित की गई। यहा दर्जनों की संख्या में नौजवानों ने उनके चित्र पर पुष्पाजलि अर्पित कर मोमबत्ती जला मौन रह श्रद्धाजलि अर्पित की। यहा मुख्य रूप से लालबाबू राय, डा. एस.एस. तिवारी मौजूद रहे। भिंगारी बाजार में पूर्व विधायक योगेन्द्र सिंह सेंगर की अध्यक्षता में शोक सभा आयोजित कर श्रद्धाजलि अर्पित की गई। क्षेत्र के विधायक डा.आशुतोष उपाध्याय ने पूर्व राष्ट्रपति डा.एपीजे अब्दुल कलाम को श्रद्धाजलि अर्पित करते हुए कहा कि वे सच्चे देश भक्त थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.