Move to Jagran APP

कांग्रेसियों ने खोली केंद्र सरकार की पोल

देवरिया : प्रस्तावित भूमि अधिग्रहण बिल को किसान विरोधी बताते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुधवार क

By Edited By: Published: Wed, 22 Jul 2015 11:01 PM (IST)Updated: Wed, 22 Jul 2015 11:01 PM (IST)
कांग्रेसियों ने खोली केंद्र सरकार की पोल

देवरिया : प्रस्तावित भूमि अधिग्रहण बिल को किसान विरोधी बताते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुधवार को केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला। जिले के विभिन्न चौक व चौराहों पर एकत्रित कार्यकर्ताओं ने एक तरफ जहां प्रधानमंत्री का पुतला फूंका, तो दूसरी तरफ जनता के बीच पहुंचकर भूमि अधिग्रहण बिल की कमियां उजागर की। प्रदेश उपाध्यक्ष द्विजेंद्र त्रिपाठी व जिला प्रभारी आरपी त्रिपाठी के अलावा जिलाध्यक्ष राघवेंद्र ¨सह राकेश की अगुवाई में भूमि विधेयक बिल के विरोध में कार्यकर्ताओं का आंदोलन पूरे जिले में चला।

loksabha election banner

जिला मुख्यालय स्थित टाउनहाल परिसर में कांग्रेसी एकत्रित हुए। वहां से कार्यकर्ता रुद्रपुर तिराहे पर पहुंचे। इसके बाद कांग्रसियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रतीकात्मक पुतला दहन किया। इस मौके पर महेंद्र मिश्र अर¨वद शाही, जितेंद्र ¨सह, सुहेल अंसारी, शंभू ¨सह, रामबेलास ¨सह, गोपाल पांडेय आदि उपस्थित रहे। गौरीबाजार संवाददाता के अनुसार क्षेत्र के रामपुर चौरहे सहित आधा दर्जन जगहों पर बुधवार को कांग्रेसियों ने प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका। इस दौरान पूर्व ब्लाक प्रमुख रामकृष्ण उर्फ पहलवान ¨सह, प्रभारी रामदयाल प्रसाद, जिला पार्टी प्रवक्ता मो.शाकिर हुसेन, संजय उर्फ छोटे ¨सह मौजूद रहे।

पथरदेवा संवाददाता के अनुसार पूर्व जिलाध्यक्ष सुयश मणि के नेतृत्व में पेट्रोल पंप के पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका। इस दौरान पूर्व ब्लाक अध्यक्ष शाबिर अली, दया बाबू, नियामत अली, उस्मान सिद्दकी, विनोद भगत, लक्ष्मण यादव, हाकिम अंसारी, सगीर खान आदि मौजूद रहे। सलेमपुर संवाददाता के अनुसार

भूमि अधिग्रहण बिल के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार का प्रतीकात्मक पुतला फूंक कर गुस्से का इजहार किया। ब्लाक अध्यक्ष डा.धर्मेंद्र पांडेय, प्रभारी जवाहर लाल चौहान एवं भागीरथी के नेतृत्व में कार्यकर्ता बंजरिया में सभापति पांडेय, गुमटही में राजेश कुशवाहा, महदहां में दया यादव, मनिहारी में अभिषेक उपाध्याय, भरथुआ में रवि प्रकाश पांडेय, जयप्रकाश यादव, मुसैला में मोहन प्रसाद, नवलपुर में डा. याहिया अंजूम, धनौती चौराहे पर शीत मिश्र, सोहनाग में सफायत अली, भरौली चौराहे पर सुमित मिश्र, पड़री बाजार रतन प्रसाद, पुरैनी में सुरेश यादव, डोल छपरा में सैय्यद फिरोज, मलकौली में ओम प्रकाश, मझौलीराज में पंडित अखिलेश मिश्र की देख-रेख में पुतला दहन किया गया। सलेमपुर नगर में नगर अध्यक्ष अशोक मद्धेशिया के नेतृत्व में पुतला दहन किया गया। इसी तरह खुखुंदू में पूर्व विधायक आनंद यादव की देखरेख में पुतला दहन किया गया। जबकि भागलपुर में ब्लाक अध्यक्ष दीन दयाल, लार में ब्लाक अध्यक्ष वशिष्ठ मोदनवाल तो भटनी में भी ब्लाक अध्यक्ष के नेतृत्व में पुतला गांव-गांव व कस्बा में जलाया गया। भाटपाररानी संवाददाता के अनुसार यहां कांग्रेस कार्यकर्ता दो खेमे में बंटे दिखे। कांग्रेस कार्यकर्ता जिला महासचिव मुस्ताक अहमद व पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष जर्नादन ¨सह के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन गेट से दुर्गा मंदिर तक प्रदर्शन किये और प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया। यहां मुख्य रूप से पर्यवेक्षक गोपाल गांधी, लालबाबू राय, रामनाथ विद्रोही, रफीक अंसारी, सुदामा ¨सह,डा. शम्स परवेज, श्री किशुन कुशवाहा नथुनी यादव, योगेन्द्र यादव, बजरंगी राय, नईमुदुदीन अंसारी, पूजा कुशवाहा, दीपक वर्मा, अजय ¨सह आदि मौजूद रहे। इसके पूर्व कार्यकर्ताओं ने घांटी, बेलपार पंडित, टीकमपार, ¨भगारी बाजार, खामपार, पकड़ी बाबू में पुतला दहन किया। उधर ब्लाक अध्यक्ष प्रकाश तिवारी निराला के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन परिसर में प्रधनमंत्री व मोदी सरकार का पुतला दहन किया गया। यहां अक्षयबर यादव,अवनिन्द्र ¨सह, नन्द किशोर पांडेय, अशोक पांडेय, बब्बन ठाकुर, रवि गुप्ता, राजेश यादव, डा. प्रेमचंद्र, सौरभ जायसवाल, शंभू ¨सह आदि मौजूद रहे। रुद्रपुर संवाददाता के अनुसार जोनल प्रवक्ता डा. पीएन भट्ट ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों के साथ सरासर अन्याय कर रही है। बिल को किसी भी दशा में पास नहीं होने दिया जायेगा। ब्लाक अध्यक्ष महेन्द्रनाथ गुप्ता के नेतृत्व में पचलड़ी चौराहे पर पुतला फूंका। पार्टी के वरिष्ठ नेता कैलाश तिवारी के निर्देशन में नगर अध्यक्ष रविप्रताप गुप्ता के नेतृत्व में पुतला फूंका। इस अवसर पर संतोष ¨सह बलवंत, घनश्याम पांडेय, सौरभ मिश्र,विजयप्रताप ¨सह, गुड्डन शुक्ला, मुक्तिनाथ निषाद, दिलीप ¨सह दिपू, कृपाशंकर विश्वकर्मा,तारकेश्वर विश्वकर्मा, विनय गिरी, बंदेहसन, गोमती राजभर सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे। बरहज संवाददाता के अनुसार

भलुअनी में गिरेन्द्र प्रताप यादव के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने विशाल जुलूस निकाला। करमटार, करुअना, मरकड़ा, मगहरा, महुई श्रीकांत बहोर चौराहा होते हुए पुन: भलुअी मुख्य चौक पर पहुंचा। वहां जिलाध्यक्ष राघवेन्द्र ¨सह की मौजूदगी में पुतला जलाया गया। इस मौके पर जितेन्द्र ¨सह, गिरिराज तिवारी, सुरेन्द्र दीक्षित, पूर्णमांशी कुशवाहा, जयप्रकाश गांधी, सुमीत मिश्र, जसवंत यादव, विरेन्द्र यादव, के के ¨सह, जेपी ¨सह, जयराम उपाध्याय, संजय यादव, अखिलेश मिश्र, आर पी यादव, अर¨वद शाही, रवीन्द्र प्रताप दीक्षित, दीपक पाठक, अवधेश वर्मा आदि मौजूद रहे। बरहज में रामजी गिरि के नेतृत्व में पार्टी कार्यालय लाजपत भवन से जुलूस निकाल कर मुख्य चौक पर पुतला दहन हुआ। इस दौरान सुहेल अंसारी, राधारमण पांडेय, विजय सोनकर, ब्लाक अध्यक्ष मुजफ्फर हुसैन मंसूरी, मनोज राव, राकेश श्रीवास्तव, राकेश दीक्षित, अनिल निषाद, सुधीर निषाद, रविप्रकाश तिवारी, व्यास दुबे, प्रयागदत्त तिवारी, संतोष ¨सह, कैलाश चंद शुक्ल, भरत मणि आदि मौजूद रहे। इसी तरह रामपुर कारखाना के ब्लाक अध्यक्ष दुर्गेश चौधरी तथा तरकुलवा के ब्लाक अध्यक्ष बागिश यादव के नेतृत्व में पीएम का पुतला फूंका गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.