Move to Jagran APP

संकल्प के साथ मना राष्ट्रीय मतदाता दिवस

देवरिया : जिला मुख्यालय स्थित विभागों से लेकर ग्राम पंचायत स्तर पर रविवार को झंडारोहण के साथ राष्ट्

By Edited By: Published: Sun, 25 Jan 2015 10:27 PM (IST)Updated: Sun, 25 Jan 2015 10:27 PM (IST)
संकल्प के साथ मना राष्ट्रीय मतदाता दिवस

देवरिया : जिला मुख्यालय स्थित विभागों से लेकर ग्राम पंचायत स्तर पर रविवार को झंडारोहण के साथ राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। लोगों को निष्पक्ष रूप से मतदान करने की शपथ दिलाई गई। स्कूली छात्रों ने जगह-जगह रैलियां भी निकाली।

loksabha election banner

जिलाधिकारी शरद कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में झंडारोहण करने के बाद वहां मौजूद कर्मचारियों व अधिकारियों को शपथ दिलाई। विकास भवन में कै.आलोक शेखर तिवारी ने शपथ दिलाने के बाद राजकीय इंटर कालेज परिसर से रैली को रवाना किया। इस दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन वीके गुप्ता व उपजिलाधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव, जिला कार्यक्रम अधिकारी पीके सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी मनोज मिश्र व राजकीय इंटर कालेज के प्रधानाचार्य पीके शर्मा मौजूद रहे। रैलियों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व छात्रों ने भाग लिया। रैली में वाद्ययंत्रों एवं झंडा बैनर एवं प्लेकार्ड पर नारे लिखकर प्रतिभागी लेकर चल रहे थे। राजकीय इंटर कालेज में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। उधर नगर पालिका में अध्यक्ष अलका सिंह व अधिशासी अधिकारी राधेश्याम कुशवाहा ने शपथ दिलाई। इस दौरान रोशन गुप्ता, पूजा गुप्ता, शिवम मित्तल व ईशान मोदनवाल को अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने सम्मानित किया। विकास भवन में जिला कृषि अधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह ने अपने कार्यालय में शपथ दिलाई। उधर प्राथमिक विद्यालय सरौरा विश्वसेन पर प्रधानाध्यापक ओमप्रकाश सिंह ने झंडारोहण कर बच्चों को शपथ दिलाई। अशोक इंका बरपार के प्रधानाचार्य डा.मिथिलेश कुमार सिंह ने जाकिर हुसैन की मौजूदगी में झंडारोहण कर रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। आरकेवाई इंका भीखमपुर रोड पर प्रधानाचार्य कुलदीप यादव, बालजीत अशरफी इंका परसौना पर प्रधानाचार्य अनूप यादव, बादामी देवी महिला महाविद्यालय मरहवां में प्रबंधक सरिता देपी, संवारी देवी इंका खोराराम व कृषक इंका विशुनपुर कला में प्रधानाचार्य डा.मंगल मणि त्रिपाठी, लाला करमचंद थापर इंका बैतालपुर में डा.सुरेंद्रनाथ तिवारी, गंगा प्रसाद इंका मझगावां में प्रधानाचार्य वंशराज पांडेय, प्रावि व पूमावि बड़हरा में बीएलओ प्रभाकर द्विवेदी व चंपा देवी, हाजी मेमोरियल उमावि देवरिया मीर में प्रधानाचार्य सुरेंद्र मिश्र, प्रावि अहिल्यापुर में प्रधानाध्यापक वंदन यादव व राकेश कुमार मिश्र, नेहरू युवा केंद्र कार्यालय में जिला समन्वयक शफीक जमा, रामगुलाम राय पीजी कालेज में प्राचार्य डा.अजय कुमार शुक्ल व डा.अनिल कुमार सिंह, एआरडी इंका बभनी में प्रधानाचार्य डा.रमेश प्रताप सिंह, हिरामन महातम महाविद्यालय महुआडीह में प्राचार्या ने झंडारोहण कर शपथ दिलाई।

रामपुर कारखाना संवाददाता के अनुसार बीआरसी पर खंड शिक्षाधिकारी डीएन चंद ने रसीद अहमद की मौजूदगी में झंडारोहण कर शपथ दिलाई। जनता इंका में प्रधानाचार्य वीरेंद्र कुमार व गनेश यादव, प्रावि बरईपुरलाला में देवेंद्र श्रीवास्तव, गांधी इंका महुआपाटन में प्रधानाचार्य गोविंद पति त्रिपाठी व सरदार पटेल बालिका इंका सिरसिया में प्रबंधक रवींद्र प्रताप मल्ल ने झंडारोहण कर शपथ दिलाई।

पथरदेवा संवाददाता के अनुसार आचार्य नरेंद्रदेव इंटर कालेज में प्रधानाचार्य डा.वीपी श्रीवास्तव व प्रवक्ता राजेश पांडेय, बघौचघाट थाने में असलम सिद्दीकी, महाराणा प्रताप इंका कुर्मीपट्टी में प्रधानाचार्य राजेंद्र सिंह, जनता उमावि महुआबारी में डा.मधुसूदन मणि व बीआरसी पर खंड शिक्षा अधिकारी माधवेंद्र पांडेय, स्वामी विवेकानंद डिग्री कालेज केडी चौराहे में प्रबंधक आरपी गौतम ने झंडारोहण कर शपथ दिलाई।

सोनूघाट संवाददाता के अनुसार क्षेत्र के प्रावि नदौली, प्रावि सुविखर, पिपरा चंद्रभान, पूमावि सुविखर पर ग्राम प्रधान द्वारिका नाथ पांडेय ने झंडारोहण कर शपथ दिलाई।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.