Move to Jagran APP

महिला यात्रियों पर रहेगी जीआरपी की नजर

देवरिया : ट्रेनों में यात्रा के दौरान महिला यात्रियों के साथ आए दिन हो रही छेड़छाड़ व अन्य घटनाओं को द

By Edited By: Published: Wed, 26 Nov 2014 11:09 PM (IST)Updated: Wed, 26 Nov 2014 11:09 PM (IST)
महिला यात्रियों पर रहेगी जीआरपी की नजर

देवरिया : ट्रेनों में यात्रा के दौरान महिला यात्रियों के साथ आए दिन हो रही छेड़छाड़ व अन्य घटनाओं को देखते हुए जीआरपी ने निर्भय कार्ड जारी किया है। कार्ड पर प्रदेश के सभी जीआरपी पुलिस का नंबर लिखा है। यह कार्ड महिला यात्रियों को वितरित किया जा रहा, ताकि वे किसी भी समय घटना की सूचना जीआरपी पुलिस को दे सके। सूचना के तत्काल बाद पुलिस पीड़िता के पास मदद के लिए पहुंच जाएगी।

loksabha election banner

ट्रेन में अक्सर महिला यात्रियों के साथ सोहदों द्वारा छेड़छाड़ की घटना या आपराधिक घटनाओं को देखते हुए डीजीपी के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक रेलवे गोरखपुर ने निर्भया कार्ड जारी किया है। कार्ड के ऊपर महिला की तस्वीर छपी है और लिखा है कि आपकी हिम्मत लोगों को सबक, जिसके बाद लिखा है कि किसी अपरचित का दिया हुआ समान न खाएं। अपने समान की सुरक्षा स्वयं करें। यदि कोई व्यक्ति अश्लील हरकत करता है तो या परेशान करता है कि पीछे लिखे नंबर तत्काल फोन करें।

---------------------

इन नंबरों पर करें फोन

नियंत्रण कक्ष जीआरपी गोरखपुर, 0551-2333046, 9454402547, जीआरपी लखनऊ 0522-2451102, 9454402545, नियंत्रण कक्ष जीआरपी इलाहाबाद 0532-2624128, 9454402546, थाना जीआरपी गोरखपुर-9454404411, थाना जीआरपी बस्ती-9454404436, थाना जीआरपी गोंडा- 9454404412, थाना जीआरपी आनंद नगर-945440 4437, थाना जीआरपी बहराइच- 945440 4438, थाना जीआरपी देवरिया- 9454404440, थाना जीआरपी भटनी- 9454404439, थाना जीआरपी मऊ- 9454404441, थाना जीआरपी आजमगढ़- 9454404442, थाना जीआरपी गाजीपुर 9454404444, थाना जीआरपी बलियां-9454404443 पर ट्रेन में यात्रा के दौरान किसी प्रकार की घटना की जानकारी देने पर जीआरपी पुलिस फौरी तौर पर ट्रेन की बोगी में पहुंचेगी।

----------------------

क्या कहते हैं जीआरपी इंस्पेक्टर

जीआरपी इंस्पेक्टर राकेश चंद आंनद कहते हैं कि महिलाओं के सुरक्षा के लिए यह कार्ड ट्रेन के महिला बोगियों में वितरित किया जा रहा है। महिलाओं के साथ किसी घटना दुर्घटना के दौरान कार्ड पर छपे नंबर पर फोन करने पर पुलिस फौरी तौर पर ट्रेन की बोगी में पहुंच घटना का पटाक्षेप करेगी।

------------------------


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.