Move to Jagran APP

सरदार पटेल के आदर्शो पर चलने का लिया गया संकल्प

देवरिया: जनपद के विभिन्न स्थानों पर शुक्रवार को स्वतंत्र भारत के प्रथम गृहमंत्री सरदार बल्लभ भाई प

By Edited By: Published: Fri, 31 Oct 2014 11:07 PM (IST)Updated: Fri, 31 Oct 2014 11:07 PM (IST)
सरदार पटेल के आदर्शो पर चलने का लिया गया संकल्प

देवरिया:

loksabha election banner

जनपद के विभिन्न स्थानों पर शुक्रवार को स्वतंत्र भारत के प्रथम गृहमंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल की 139वीं जयंती समारोह पूर्व मनाई गई। इस दौरान जहां लोगों ने उनके आदर्शो पर चलने का संकल्प लिया वहीं देश की एकता व अखंडता के लिए एकजुट होने का आह्वान किया।

जिलाधिकारी व राष्ट्रीय एकीकरण समिति के अध्यक्ष शरद कुमार सिंह ने जिला चिकित्सालय में पटेल जयंती पर मरीजों में फल वितरित किया। समिति की तरफ से जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह तथा प्रभारी सीएमओ डा.एसएन ंिसंह ने पुरुष व महिला अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल वितरित तथा उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। इस दौरान अखिलेंद्र शाही व तमाम विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

सोनूघाट संवाददाता के अनुसार सनबीम स्कूल में सदर पटेल की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर प्रधानाचार्य राजेश कुमार राय द्वारा बच्चों को उनके आदर्शो को आत्मसात करने पर बल दिया गया। विद्यालय के निदेशक अवनीश मिश्र व नीतू मिश्रा द्वारा रन फार यूनिटी टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस दौरान प्रदर्शनी व पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।

इसी क्रम में गंगा प्रसाद इंटरमीडिएट कालेज में भी सरदार पटेल जयंती के अवसर पर एकता दौड़ आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य वंशराज पांडेय, संजीव तिवारी, धनंजय उपाध्याय, विजय प्रकाश यादव, अनिल पटेल, अरविंद पांडेय आदि मौजूद रहे।

अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रीय महासभा के तत्वावधान में अंसारी रोड स्थित कार्यालय पर पटेल जयंती मनाई गई। मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण प्रताप सिंह रहे। इस दौरान रामशरण सिंह, संजय सिंह, ब्रह्मा मल्ल, सत्येंद्र पाल सिंह, नन्हें सिंह, संजय मल्ल, हरिकेश सिंह, सुदर्शन कुशवाहा, गोपाल सिंह, नरेंद्र सिंह, रामबहाल पटेल, राधेश्याम सिंह आदि उपस्थित रहे।

जनपद थोक केंद्रीय उपभोक्ता सहकारी भंडार लिमिटेड के तत्वावधान में सरदार पटेल की जयंती मनाई गई। इस दौरान लोगों ने उनके विचारों से प्रेरणा लेने का संकल्प लिया। अपना दल यूनाईटेड पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सरदार पटेल की जयंती पर टाउनहाल में विचार गोष्ठी का आयोजन किया। जिसकी अध्यक्षता बच्चा सिंह एडवोकेट ने की। इस दौरान शिव प्रसाद, कौशल सिंह, दधिबल प्रसाद, रामनरेश पटेल, राजीव कुशवाहा, सचिन भारती, शंकर निषाद, बताशी देवी, सच्चिदानंद सिंह, लालजी निषाद आदि मौजूद रहे।

शहर के खरजरवा रोड स्थित कलिंद इंटरमीडिएट कालेज में लौह पुरुष की जयंती पर बच्चों ने उन्हें याद किया। इस दौरान प्रधानाचार्य वकील सिंह ने कहा कि छात्रों को सरदार पटेल के आदर्शो पर चलने की सीख लेनी चाहिए। कार्यक्रम में रामनवल सिंह, तारकेश्वर साहनी, रामसुमेर पांडेय, लाल मोहन, विरेंद्र कुमार सिंह, राकेश मणि, अभिमन्यु सिंह, उदय सिंह, अनिल श्रीवास्तव, दुर्गेश मल्ल आदि उपस्थित रहे।

संत विनोबा स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सरदार पटेल की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं व अध्यापकों ने राष्ट्रीय एकता व अखंडता की शपथ ली। इस दौरान डा.ओम प्रकाश तिवारी, डा.हरिहर सिंह यादव, डा.जयप्रकाश पाठक, डा.विरेंद्र मणि त्रिपाठी, सत्यदेव, डा.मंशा देवी, डा.नाजिश बानो, डा.अरविंद कुमार आदि ने लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके आदर्शो पर चलने का संकल्प लिया।

पटेल विकास मंच के तत्वावधान में भारत रत्‍‌न सरदार पटेल की जयंती राधेश्याम पटेल की अध्यक्षता में मनाई गई, जिसमें डा. सीपी पटेल, नर्वदा चौहान, राव अवध पटेल, सतीश चंद्र, अम्बिका सिंह, पटेल, दिनेश भूषण सिंह, तूफानी पटेल, जय प्रकाश सिंह, रामभजन पटेल, हरेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।

रुद्रपुर कार्यालय के अनुसार इमामबाड़ा चौराहा पर पटेल समाज द्वारा सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संबोधित करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष छट्ठे लाल निगम ने कहा कि सरदार पटेल ने देश को एक नया मुकाम देने का प्रयास किया। उन्हें लौह पुरुष के रूप में देश आज भी याद करता है।

इस दौरान पूर्व चेयरमैन डा.रामभरोसा त्रिपाठी, फौजदार शर्मा, सुभाष चंद मद्धेशिया, विनोद कुमार गुप्ता, महेश वर्मा, ई.सुशील चंद, महंत रमाशंकर भारती, राजशरण सिंह एडवोकेट, रामनिवास पटेल, घूरन पटेल, जितेंद्र गुप्ता आदि मौजूद रहे। उधर उपनगर स्थित जूनियर हाईस्कूल के प्रांगण में सरदार पटेल की जयंती पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक जयप्रकाश निषाद ने कहा कि सरदार पटेल ने देश हित में कार्य किया। इस मौके पर संगमधर द्विवेदी, संजीव गुप्त उर्फ बाजन, कौशल किशोर सिंह, दिनेश पांडेय, मनीष गुप्त, देवेन्द्र सिंह, जगदीश सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

सपा कार्यकर्ताओं ने भी लौह पुरुष सरदार पटेल की जयंती मनाई। इस अवसर पर रामकेवल यादव, बृजमोहन यादव उर्फ मुन्ना, अरविंद यादव उर्फ मुन्ना, रमेश तिवारी, अमर सिंह, सतीश सिंह, इमरान खान, संजय जायसवाल, जगदीश जायसवाल, मोनू सिंह, मुन्ना रैनी आदि मौजूद रहे।

सांसद कमलेश ने बरहज में लगाई दौड़

लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती विविध कार्यक्रमों के बीच मनाई गई। केंद्र सरकार द्वारा आयोजित रन फान यूनिटी के तहत भाजपा सांसद कमलेश पासवान ने बीआरडीबीडी पीजी कालेज में सरदार बल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण और छात्रों को शपथ दिलाने के बाद कालेज परिसर से मुख्य चौक तक दौड़ लगाई। दौड़ में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। परमहंसाश्रम के पीठाधीश्वर आंजनेयदास जी महाराज ने हरी झंडी दिखा कर दौड़ की शुरुआत की।

सासद के साथ नपाध्यक्ष अजीत जायसवाल, व्यापारी नेता अमरेंद्र गुप्त, आशीष वर्धन सिंह, छात्र संघ अध्यक्ष देवेश तिवारी, महामंत्री हिमांशु पांडेय, विकास विश्वकर्मा, संजय सिंह, केदार जायसवाल, रजत राव, विशाल विश्वकर्मा, वाचस्पति तिवारी, रत्‍‌नेश मिश्र, अभयानंद तिवारी सहित बड़ी संख्या में लोग दौड़ में शामिल हुए।

प्राथमिक विद्यालय बड़कागांव नंबर एक पर आयोजित कार्यक्रम में शशिभूषण पांडेय, प्रधानाध्यापक आशुतोष शाह, सत्यपाल जैसवार, मनोज कुमार, संतोष यादव, चंद्रभान गुप्ता, सत्यदा देवी, प्रतिभा यादव, शशिकला देवी आदि मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.