Move to Jagran APP

इनसे भी तो लिजिए सफाई की सीख

देवरिया : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान से प्रेरित होकर बाबा राघवदास इंटर कालेज क

By Edited By: Published: Wed, 22 Oct 2014 12:21 AM (IST)Updated: Wed, 22 Oct 2014 12:21 AM (IST)
इनसे भी तो लिजिए सफाई की सीख

देवरिया : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान से प्रेरित होकर बाबा राघवदास इंटर कालेज के एनसीसी कैडेटों और छात्रों ने न्यू कालोनी की सड़कों पर अभियान चलाकर सफाई की। इस दौरान शिक्षक भी जोरशोर से जुटे रहे।

loksabha election banner

विद्यालय के प्रधानाचार्य रमेश सिंह ने छात्रों को स्वच्छता का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि अपने आसपास की सफाई करके हम समाज से तमाम संक्रामक रोगों को दूर कर सकते हैं। जनजागरण द्वारा छात्र इस कार्य को अच्छी तरह कर सकते हैं।

ले.दिनेश कुमार त्रिपाठी ने कहा कि प्रत्येक एनसीसी कैडेट अपने घर, विद्यालय और शहर के प्रति सार्वजनिक जिम्मेदारी का निर्वहन करे। इससे देश और समाज दोनों सुंदर होंगे। एनसीसी अफसर बाल सुधा, सूबेदार मेजर उद्यम सिंह, हवलदार अशोक थापा एवं मेजर सीबी मणि ने छात्रों का नेतृत्व किया। छात्रों ने दुकानदारों को कूड़ा सड़क पर न फेंकने व कूड़ादान रखने के लिए प्रेरित किया। उधर राघवनगर में एक दिन पूर्व जमे कूड़े को सभासद सत्यप्रकाश सिंह पिंटू ने जेसीबी लगाकर साफ कराया। उन्होंने वार्ड वासियों से निवेदन किया है कि घर का कूड़ा नियत स्थान पर सुबह सात बजे से पहले डालें।

......................

सफाई के लिए जागरूकता जरूरी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह सबसे बड़ा अभियान है। इससे बेहतर कार्यक्रम और कुछ नही हो सकता। गंदगी से अनेक प्रकार की बीमारियां फैलती हैं। बीमार व्यक्ति अपने तथा समाज के लिए कुछ नही कर सकता। जनजागरूकता से नगर को स्वच्छ व सुंदर बनाया जा सकता है। उसमें सबसे बड़ी जिम्मेदारी हम सभी की है। कूड़ा निश्चित स्थान पर फेंकें। सड़क पर शौच न करें। हर जगह लघुशंका न करें। लोगों में निश्चित समय पर जागरूकता नही आती है, तो उसके लिए कानून बनना चाहिए।

डा.सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी

प्रोफेसर, संत विनोबा पीजी कालेज देवरिया

---------------------

प्रत्येक व्यक्ति को सोचना होगा

गंदगी से तरह-तरह की बीमारियां फैलती हैं। लोगों को सफाई अभियान के प्रति जागरूकता फैलानी चाहिए। इसके लिए प्रत्येक व्यक्ति को सोचना होगा। अपने घर के अगल-बगल साफ-सफाई करना चाहिए।

सुरेश मणि त्रिपाठी

एडवोकेट

---------------------

सभी के सहयोग से मिलेगी सफाई अभियान को गति

सभी के सहयोग से सफाई अभियान को गति मिलेगी। हम सभी को सफाई के प्रति जागरूक होना चाहिए और लोगों को समझाना चाहिए। गंदगी से तमाम बीमारियां फैलती हैं, इसलिए अपने अगल-बगल के स्थान को साफ सुथरा रखना चाहिए। घर का कूड़ा सड़कों पर न फेकें।

एडवोकेट युगल किशोर सिंह

-----------------------

बच्चों ने की सड़क की सफाई

रुद्रपुर देवरिया : बंगाल ब्लूमर्स स्कूल के बच्चों ने मंगलवार को स्वच्छता अभियान के क्रम में इमामबाड़ा चौराहा बस स्टेशन सहित अन्य स्थानों पर सफाई की। बच्चों ने झाड़ू लेकर सर्वप्रथम विद्यालय परिसर में सफाई की। उसके बाद सड़कों की गंदगी साफ करने के लिए निकल पड़े। प्रबंधक तन्मय दत्ता ने कहा कि सफाई के प्रति जागरूक होकर हम तमाम रोगों से मुक्ति पा सकते हैं। प्रधानाचार्य शर्मिष्ठा दत्ता ने कहा कि सफाई के लिए हमें सदैव जागरूक रहना होगा। इस अवसर पर राजेश सिंह, मनीष, नागेंद्र सिंह, ममता आशा गीता, मीना सपना आदि मौजूद रहे।

-----------------------

सिटी पब्लिक स्कूल के छात्रों ने लगाया झाड़ू

जागरण संवाददाता, भाटपाररानी/देवरिया : सिटी पब्लिक हाईस्कूल के छात्रों ने सोमवार को उपनगर के रतसिया रोड व थाना रोड में अभियान के तहत झाड़ू लगाकर सफाई की। इस दौरान छात्रों को स्वच्छ रहने व सफाई करने की शपथ भी दिलाई गई।

प्रबंधक अरुणेश शुक्ल ने कहा कि भारत को स्वच्छ रखने का संकल्प तभी पूरा होगा, जब हर व्यक्ति सफाई को अपनी दिनचर्या में शामिल करेगा। प्रधानाचार्य माधुरी शुक्ल के नेतृत्व में छात्र थाना रोड की सफाई करते हुए आगे बढे़। छात्रों ने रतसिया रोड व आयुर्वेद चिकित्सालय परिसर में भी सफाई की। इस दौरान वंदना तिवारी, अंबिका मिश्रा, वंदना, निवेदिता बरनवाल, आसमां खातून, हिमानी, अर्चना, नेहा, तमन्ना, अदिति, हेमलता, अर्चना, शुभम, गणेश, असलम, अभिषेक, शिवम, कुशाग्र, बरनवाल, नवीन सोनाली, शिवानी, मनीषा, ज्योति, प्रिया, तन्नू, प्रीती समेत सैकड़ों छात्रों ने सड़क की सफाई की।

--------------------------

छात्रों ने की सफाई

लार रोड/देवरिया : पंडित जवाहर लाल कृषक इंटर कालेज महुआबारी लार रोड में शिक्षकों, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों व छात्र-छात्राओं ने अभियान के तहत सफाई की। इस दौरान प्रबंधक शैलेंद्र कुमार सिंह, विजय शंकर सिंह, राधा मोहन यादव, सुधीर श्रीवास्तव, आनंद सिंह, पुरुषोत्तम पांडेय, अजय कुमार, मोहन सिंह, कृष्ण कुमार सिंह, अनूप पाठक, दिग्विजय यादव उपस्थित रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.