Move to Jagran APP

कागज में पूरा, धरातल पर अधूरा

By Edited By: Published: Sun, 17 Aug 2014 10:25 PM (IST)Updated: Sun, 17 Aug 2014 10:25 PM (IST)
कागज में पूरा, धरातल पर अधूरा

देवरिया : जिले में निर्मल भारत अभियान का बुरा हाल है। शौचालयों का निर्माण धरातल पर कम कागज में अधिक हो रहा है। शासन ने जो लक्ष्य निर्धारित किया। उसमें से महज पचास फीसद भी शौचालयों का निर्माण नहीं हो सका है, जिससे यह अभियान पूरी तरह से फ्लाप नजर आ रहा है।

loksabha election banner

पिछले तीन साल के आंकड़े पर नजर डाले तो शौचालय निर्माण का कुल 57017 लक्ष्य निर्धारित किया था, लेकिन कार्यदायी संस्थाओं की लापरवाही व मनरेगा की पेंच से पचास फीसदी भी शौचालयों का निर्माण पूर्ण नहीं हो सका। आलम यह है कि लोहिया गांव और लोहिया आवास के लाभार्थियों तक के शौचालय नहीं बन पाए हैं। शौचालय निर्माण में निर्मल भारत अभियान का 4600, मनरेगा का 4500 तथा लाभार्थी अंश 900 रुपये निर्धारित किया गया है।

बानगी के तौर पर हम बात कर रहे हैं सदर विकास खंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत सरौरा धुमनगर की। यहां पर वर्ष 2012-13 में कुल 17 लोहिया आवास आवंटित किए गए थे, जिसमें सभी पूर्ण हो चुके हैं। इन आवासों में दो साल बाद भी शौचालयों का निर्माण नहीं हो सका है। लाभार्थी शौचालय के लिए भटक रहे हैं।

बता दें कि विभाग वर्ष 2012-13 व 2013-14 के चयनित 63 लोहिया गावों में 11258 शौचालयों का निर्माण होना था, लेकिन अभी तक बमुश्किल से पचास फीसद भी शौचालयों का निर्माण नहीं हो पाया है। उधर लोहिया आवास के लाभार्थी इस आस में बैठे हैं कि शौचालय का पैसा मिलने पर निर्माण कराएंगे।

तीन साल में कितने का लक्ष्य

वर्ष संख्या लोहिया

2012-13 5998 5195

2013-14 24324 6063

2014-15 26695 3203

------------------------

योग 57017 11258

------------------------

''निर्मल भारत अभियान के तहत वर्ष 2012-13 के लोहिया गांवों में शौचालयों का निर्माण पूर्ण हो गया है। वर्ष 2013-14 के शौचालयों का निर्माण कार्य चल रहा है। उनकों भी शीघ्र पूर्ण करा लिया जाएगा। निर्माण कार्य में जो भी ग्राम पंचायतें लापरवाही बरत रही हैं। उस गांव में प्रधान और सचिव के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।''

-रमाशंकर सिंह

जिला पंचायत राज अधिकारी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.