Move to Jagran APP

किसान 12 से नोएडा में बजाज भवन पर करेंगे तालाबंदी

By Edited By: Published: Thu, 31 Jul 2014 10:03 PM (IST)Updated: Thu, 31 Jul 2014 10:03 PM (IST)
किसान 12 से नोएडा में बजाज भवन पर करेंगे तालाबंदी

हल्दौर (बिजनौर): भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि सूबे की शुगर मिलों पर किसानों का 1900 करोड़ रुपया बकाया है। न्यायालय के आदेश, प्रशासन की कार्रवाई और किसानों के आंदोलन के बावजूद शुगर मिलें बकाया भुगतान नहीं दे रही हैं। अब इन्हें सबक सिखाने को भाकियू 12 अगस्त से नोएडा स्थित बजाज भवन और उसके बाद अन्य उद्योगों पर अनिश्चितकालीन धरना व तालाबंदी की जाएगी। जब तक भुगतान नहीं होगा, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा। वह गुरुवार को बिलाई मिल पर किसानों की महापंचायत को संबोधित कर रहे थे।

loksabha election banner

टिकैत ने कहा कि मिल मालिक किसानों के पैसे अपने अन्य आय के स्रोत, प्रतिष्ठान व कंपनियों में लगा रहे हैं। किसान पारिवारिक खर्च के लिए साहूकारों की शरण में हैं। देश में सिर्फ 100 ऐसे पूंजीपति हैं जो किसानों का ही नहीं 125 करोड़ जनता से धन एकत्र कर कुंडली मारे बैठे हैं। वह मुकदमा दर्ज होने और आरसी कटने से मानने वाले नहीं हैं, क्योंकि इनपर प्रदेश सरकार का आशीर्वाद है। इनसे पैसे निकालने का पंचायत ने रास्ता निकाला है। यदि यह 12 अगस्त तक बकाया भुगतान नहीं करती, तो उसके बाद सबसे पहले बिलाई ग्रुप के नोएडा स्थित बजाज भवन पर तालाबंदी की जाएगी। इसके बाद उत्तम ग्रुप की टोयटा, चड्ढा की नोएडा में टाउनशिप व श्रीराम ग्रुप आदि से जुड़े उद्योगों को बंद कराया जाएगा।

इसका शेड्यूल तैयार कर लिया गया है। वहां कई दिन पहले बैनर व होर्डिग लगा दिए जाएंगे। इसी बीच धरनास्थल पर प्रशासन ने एलआइयू अधिकारी एके यादव द्वारा 10 करोड़ 60 लाख रुपये के चेक पहुंचाए। इस पर टिकैत ने बकाया भुगतान नहीं होने तक धरना जारी रखने की घोषणा की। ब्लाक अध्यक्ष चौधरी मूला सिंह फौजी की अध्यक्षता तथा जिला सचिव दिग्विजय सिंह व मास्टर गिरिराज सिंह के संयुक्त संचालन में संपन्न महापंचायत में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विजय पाल सिंह, रामकुमार धनकड़, ठाकुर रामअवतार सिंह, अमरोहा के जिलाध्यक्ष उम्मेद सिंह, मुजफ्फनगर जिलाध्यक्ष राजू अहलावत, सहारनपुर जिलाध्यक्ष चौधरी चरण सिंह, बुलंदशहर जिलाध्यक्ष बिशन सिंह व रमेश चंद आदि ने विचार व्यक्त किया। धरना संयोजक सुनील प्रधान रहे। उधर, शांति व्यवस्था बनाए रखने को भारी पुलिस बल व फायर बिग्रेड की व्यवस्था रही।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.