Move to Jagran APP

सम्मान से नवाजे गए मेधावी, कैरियर के प्रति दिखाई उत्सुकता

बस्ती : दैनिक जागरण जीनियस अवार्ड-2017 का आयोजन बुधवार को किया गया। जिसमें हाई स्कूल व इंटर की परीक्

By JagranEdited By: Published: Wed, 28 Jun 2017 11:41 PM (IST)Updated: Wed, 28 Jun 2017 11:41 PM (IST)
सम्मान से नवाजे गए मेधावी, कैरियर के प्रति दिखाई उत्सुकता
सम्मान से नवाजे गए मेधावी, कैरियर के प्रति दिखाई उत्सुकता

बस्ती : दैनिक जागरण जीनियस अवार्ड-2017 का आयोजन बुधवार को किया गया। जिसमें हाई स्कूल व इंटर की परीक्षा 2017 में सीबीएसई, आइसीएसई व यूपी बोर्ड के 80 फीसद से अधिक अंक पाने वाले मेधावियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। राजकीय कन्या इंटर कालेज के हाल में मंडल के तीनों जनपदों के मेधावी मौजूद रहे। छात्र-छात्राओं का उत्सुकता देखने लायक था। जिलाधिकारी अर¨वद ¨सह के पहुंचते ही हाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जीजीआइसी की छात्रा सपना एवं उनकी सहेलियों ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत कर अतिथियों का मन मोह लिया। पहुंचते ही जिलाधिकारी सीधे बच्चों से मुखातिब हो गए। कहा कि बच्चे अपना कैरियर खुद चुनें, अभिभावक उनकी राह आसान करें। विद्यार्थियों को सीख दी कि उनके मन में यह कतई नहीं होना चाहिए कि मुझे कम या अधिक अंक मिला है, उत्साह के साथ तैयारी करें। विषय चयन करके आगे बढ़ें। मुख्य विकास अधिकारी हर्षिता माथुर ने शिक्षा के जरिए सफलता के मंत्र बताए। कहा कि कैरियर में काफी उतार-चढ़ाव का दौर आता है, लेकिन इससे घबराने की जरूरत नहीं, ध्यान भटकना नहीं चाहिए। मन में बस ठान लेना है कि लक्ष्य हासिल करना है। सीडीओ ने विषयवार बच्चों को जरूरी टिप्स दिए। अवार्ड वितरण के दौरान जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी के हाथ से सम्मान पाकर मेधावियों के चेहरे खिल उठे। विशिष्ट अतिथि संयुक्त शिक्षा निदेशक संतराम सोनी ने कहा कि जागरण की खबरें सरोकार से जुड़ी होती हैं। भावी पीढ़ी का हौसला बढ़ाने का यह बेहतरीन कार्यक्रम है। प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक व प्रधानाचार्य जीआइसी शिवबहादुर ¨सह ने बच्चों का उत्साह बढ़ाया। प्रधानाचार्या जीजीआइसी शबनम यादव, शिक्षक पूर्णिमा श्रीवास्तव ने जागरण के पहल की सराहना की। जागरण के ब्यूरो प्रभारी एसके ¨सह ने अतिथियों का स्वागत किया। जिला विज्ञापन प्रभारी ऐश्वर्य मणि त्रिपाठी ने आभार व्यक्त किया। संचालन योगेश शुक्ल प्रधानाचार्य श्रीकृष्ण पांडेय इंटर कालेज ने किया। विज्ञापन विभाग के अपकंट्री हेड विशाल श्रीवास्तव, सुपरवाइजर कमलाकांत मिश्र, श्याम मोहन पांडेय, अमर वर्मा, धनंजय श्रीवास्तव, अभिषेक वर्मा, आशुतोष पांडेय, अजीत मणि त्रिपाठी मौजूद रहे।

loksabha election banner

------------

डीएम-सीडीओ ने मेधावियों से किया सीधा संवाद :

जीवीएम कांवेंट स्कूल की छात्रा प्रगति ¨सह ने कैरियर के बारे में डीएम-सीडीओ से सीधा सवाल किया किया लक्ष्य पाने के लिए क्या पढ़ा जाए। अधिकारी द्वय ने कहा जो भी पढ़ें मन लगाकर पढ़ें, गहन अध्ययन करें। आंचल श्रीवास्तव ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी से जुड़े सवाल पूछे। अधिकारी द्वय ने विषय के साथ ही जनरल स्टडी को महत्वपूर्ण बताया। डानवास्को स्कूल की छात्रा मिस्बाह अतहर ने कैरियर बनाने के लिए विषयों के चुनाव की जानकारी मांगी। सीडीओ ने अपने अनुभव बताए और कहा कि समयबद्धता आवश्यक है। तैयारी में समय संयोजन सबसे महत्वपूर्ण है। हर विषय की तैयारी में समान रूप से समय दें। सेंट्रल एकेडमी की दिशा पांडेय ने सवाल किया कि अध्ययन के लिए कौन सा वर्ग बेहतर होगा। सीडीओ ने कहा वर्ग कोई भी हो गहन अध्ययन होना जरूरी है।

----------

शिक्षकों व प्रबंधकों को किया गया सम्मानित

सेंट्रल एकेडमी के प्रबंधक जेपी तिवारी, डान वास्को स्कूल के प्रबंधक राजेश मिश्र, आरसीसी पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर इं. शैलेश चौधरी, जीवीएम कांवेंट स्कूल के डायरेक्टर संतोष ¨सह, दी सीएमएस के निदेशक अनूप खरे, सावित्री विद्या विहार के निदेशक जगदीश प्रसाद मिश्र, प्रैक्सिस विद्यापीठ के प्रशांत पांडेय, श्रीराम सहाय ¨सह कन्या महाविद्यालय के संस्थापक रामसहाय ¨सह, दीनबंधु महाविद्यालय के संरक्षक हरिशंकर चौधरी, एससीआई को¨चग इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर एससी चौधरी, अपराइज ट्यूटोरियल के प्रबंधक ऋषभ राज एवं अरुण कुमार, आईआईटी ऐज इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर संदीप जायसवाल, एसएनएसबी इंटर कालेज डुहवा मिश्र के प्रबंधक शीतला प्रसाद मिश्र, डीआरसी राष्ट्रीय सैनिक विद्यालय भीटी मिश्र के प्रबंधक महंथराम वर्मा, हाजी मोहम्मद अमीन इंटर कालेज हर्रैया के प्रबंधक मो. सहजाद, संतकबीर नगर के जर्नादन मिश्र ग्रुप आफ इस्टीट्यूशन के प्रबंधक इं. गौरव मिश्र, सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी के डायरेक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी, नीफा इंस्टीट्यूट बस्ती के संरक्षक ब्रिजेंद्र वर्मा, कम्प्यूटर कैरियर इंस्टीट्यूट के प्रबंधक शिवराज वर्मा, सिद्धार्थनगर के एसआर अग्रसेन इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक दुर्गा प्रसाद अग्रहरि, सेंट सेवियर्स इंटर कालेज के प्रधानाचार्य फादर थामस को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.