Move to Jagran APP

खेल प्रतियोगिताओं में परिषदीय बच्चों ने दिखाया दम

बस्ती: परिषदीय विद्यालयों में चल रही न्याय पंचायत स्तरीय प्रतियोगिता के क्रम में मंगलवार को कप्तानगं

By Edited By: Published: Tue, 30 Aug 2016 11:14 PM (IST)Updated: Tue, 30 Aug 2016 11:14 PM (IST)
खेल प्रतियोगिताओं में परिषदीय बच्चों ने दिखाया दम

बस्ती: परिषदीय विद्यालयों में चल रही न्याय पंचायत स्तरीय प्रतियोगिता के क्रम में मंगलवार को कप्तानगंज, पोखरा बाजार व नैकापार के प्रांगण में खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कप्तानगंज में प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी रामतिलक वर्मा ने कहा कि गांव की नर्सरी से देश को भविष्य में खेल रत्न मिलने वाले हैं। उन्होंने पोखरा बाजार व नैकापार में भी खेल प्रतियोगिताओं का उद्घाटन किया। रखिया बाजार, कुसमौर, मरवटिया तिवारी, सहिजनपुर, रमवापुर, नैकापार, सिकटा, कौड़ीकोल, पोखरा, नेवादा, बरहटा के स्कूलों के खिलाड़ियों ने सहभाग किया। संकुल प्रभारी वीपी आनंद, कृपाराम वर्मा, झिनकान मौर्या की देखरेख में खेलों का संचालन हुआ। बीआरसी समन्वयक शिवपूजन आर्य, सह समन्वयक सियाराम पांडेय, राधेश्याम गुप्ता व राजकुमार ¨सह ने व्यवस्था बनाई। वंदना त्रिपाठी, सच्चिदानंद मिश्रा, फारिया जमाल उस्मानी, हरेन्द्र यादव, रजनी चौधरी, कुसुम, वेदप्रकाश उपाध्याय, चन्द्रभान, फौजदार यादव आदि ने सहयोग किया। 50 मीटर दौड़ में रखिया के बादल कुमार प्रथम, कप्तानगंज के आफताब द्वितीय रहे। 100 मीटर दौड़ में तेलियाडीह के सुरेन्द्र प्रथम, बालिका वर्ग में कप्तानगंज की रोशनी प्रथम रही। लंबी कूद में कप्तानगंज के आफताब प्रथम रहे। पूर्व माध्यमिक स्तर पर 100 मीटर बालक वर्ग में रखिया के नीरज प्रथम, बालिका वर्ग में यहीं की साबरमती प्रथम रही। लंबी कूद में कप्तानगंज के शिवसागर व कुसमौर की बबिता प्रथम रही। कबड्डी प्रतियोगिता में बालक वर्ग में कुसमौर तथा बालिका में रखिया की टीम प्रथम रही। नगर बाजार संवाददाता के अनुसार सूर्य कुमारी बालिका इंटर कालेज में खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रधानाचार्य सीमा गौड़ ने हरी झंडी दिखाकर किया। कबड्डी में विजेता टीम में शना बनों, राजिया बानों, लक्ष्मी यादव, नीलम राजभर, ज्योति निषाद, संध्या यादव, खो-खो प्रतियोगिता में विजेता टीम के मुस्कान यादव, संजू, सिब्बों, मधुरिमा, दिव्या विश्वकर्मा, उम्मेसलमा, आंचल, स्वाती मौर्या, सरिता कसौधन दौड़ प्रतियोगिता में विजेता टीम के जयसमीन, शैय्दा, कुसुम को पुरस्कृत किया गया।

loksabha election banner

कबड्डी व खो-खो में कलवसिया अव्वल

टिनिच: उच्च प्राथमिक विद्यालय कवलसिया में न्याय पंचायत स्तरीय खेल कूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता में कवलसिया के अलावा केसरई, बलरामपुर व रेवटा के उच्च प्राथमिक विद्यालय की टीमों ने प्रतिभाग किया। सांस्कृतिक, बालिका कबड्डी तथा खो-खो प्रतियोगिता में कवलसिया की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता में रेवटा को प्रथम तथा कवलसिया को दूसरा स्थान मिला। उंची कूद, लंबी कूद व दौड़ में भी बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन किया।शंकुल प्रभारी सूर्य प्रकाश ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। शुभारंभ व्यायाम शिक्षक भूपेश कुमार ¨सह ने किया। संध्या, आलोक, विनोद कुमार, राजेंद्र प्रसाद, मीना वर्मा,

अमित कुमार, विजय प्रकाश, पंकज मौजूद रहे।

बच्चों ने दिखाया

बभनान बस्ती : पूर्व माध्यमिक विद्यालय पैकोलिया बरवार में प्रतियोगिता के अंतिम दिन खो खो, कबड्डी का आयोजन हुआ। बालिका वर्ग में पैकोलिया बरवार व महुआ बरगदवा की टीमों के बीच खो खो खेल खेला गया जिसमें पैकोलिया की टीम विजयी रही। बालक वर्ग में पैकोलिया व सेखुई की टीमों के बीच खेल हुआ। जिसमें पैकोलिया की टीम विजयी रही। कबड्डी बालक वर्ग प्रतियोगिता में पैकोलिया, बालिका वर्ग कबड्डी में महुआ बरगदवा की टीम विजयी रही। प्रतियोगिता में रेनू, पूनम, सीमा, गुडिया, ममता, अंशू, विशाल, राजकुमार को पुरस्कृत किया गया। प्रशिक्षक मनोज कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता के आयोजन का उद्देश्य बच्चों के मानसिक व शारीरिक विकास को बढ़ाना था। राजेश कुमार, सूरज पांडेय, अनिल ¨सह, राम भजन, सूर्यभान चौधरी, विजयी मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.