Move to Jagran APP

नए प्रधान के इंतजार में सफाई ताक पर

बस्ती: एक ओर गांव जहां चुनावी बुखार से तब रहे हैं वहीं सफाई कर्मचारियों की मौज आ गई है। जिन गांवों म

By Edited By: Published: Sun, 29 Nov 2015 09:14 PM (IST)Updated: Sun, 29 Nov 2015 09:14 PM (IST)
नए प्रधान के इंतजार में सफाई ताक पर

बस्ती: एक ओर गांव जहां चुनावी बुखार से तब रहे हैं वहीं सफाई कर्मचारियों की मौज आ गई है। जिन गांवों में पुराने प्रधान प्रत्याशी नहीं हैं वहां तो और भी आराम हो गया है। इन्हें न तो कोई पूछने वाला है और न टोकने वाला। तकरीबन एक माह से गांवों की सफाई व्यवस्था पूरी तरह से लचर हो गई है। आरक्षण में जिन सीटों पर नए प्रधान का चुना जाना तय हो गया है वहां नालियां बजबजा रही हैं, सार्वजनिक स्थलों पर कूड़ा का अंबार लगा हुआ है। सफाई कर्मचारी भी गांव की जनता की नब्ज टटोलते हुए नए प्रधान का इंतजार कर रहे हैं। गंदगी की स्थिति यह है कि गांवों में महामारी फैलने की आशंका बढ़ गई है। सफाई कर्मचारियों को प्रतिमाह आठ हजार रूपए वेतन भी मिलता है। अधिकांश सफाईकर्मी जुगाड़ू व्यवस्था के तहत ब्लाक मुख्यालय से अटैच हो गए हैं। एडीओ पंचायत की दरबारी करने लगे। रही-सही कसर उन प्रधानों ने पूरी कर दी जो सफाईकर्मियों की उपस्थिति के दस्तखत के एवज में मानदेय का कुछ हिस्सा वसूल लेते हैं। आलम यह है कि गांवों में चारों तरफ गंदगी पसरी है और लोगों की शिकायतें भी नही सुनी जा रही हैं। विक्रमजोत के सोहगिया, गोपालपुर, देवकली, तुर्शी, हिलसी, खेमराजपुर, सौरी, शंभूपुर, लकड़ी दूबे, अर्जुनपुर, छतौना, नई दुनिया, उदयपुर, संदलपुर, शंकरपुर, कुंआ गांव, कोतवालपुर, खानकला, छावनी व सांसद आदर्श ग्राम अमोढ़ा में सफाई व्यवस्था का बुरा हाल हो गया है। देवकली गांव के प्राथमिक विद्यालय व मंदिर पर फैली गंदगी सफाई कर्मचारियों की उदासीनता की परिचायक है।

loksabha election banner

क्षेत्रीय नागरिक बजरंग ¨सह, रामबहादुर ¨सह, राजमणि ¨सह, गणेश ¨सह, रक्षाराम, संतोष ¨सह, रामसूरत, रामबली, इमरात, ताहिर, मुनव्वर सफाई कर्मचारियों पर नकेल कसने की मांग की है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.