Move to Jagran APP

बंद सफल, परिवहन सहित तमाम सेवाएं ठप, जनजीवन अस्त- व्यस्त

बस्ती : ट्रेड यूनियनों की राष्ट्र व्यापी हड़ताल पूरी तरह सफल रही। इसके चलते परिवहन निगम सहित राज्य सर

By Edited By: Published: Wed, 02 Sep 2015 10:11 PM (IST)Updated: Wed, 02 Sep 2015 10:11 PM (IST)
बंद सफल, परिवहन सहित तमाम सेवाएं ठप, जनजीवन अस्त- व्यस्त

बस्ती : ट्रेड यूनियनों की राष्ट्र व्यापी हड़ताल पूरी तरह सफल रही। इसके चलते परिवहन निगम सहित राज्य सरकार बैंक, बीमा की सेवाएं ठप रहीं। हड़ताल के चलते जन जीवन अस्त- व्यस्त हो गया। आंदोलन में उतरे सरकारी विभागों के संगठनों ने अपने-अपने कार्यालय गेट पर सभा की। सरकार विरोधी नारे लगाए। इस दौरान परिवहन निगम के आंदोलनकारी से पुलिस की हल्की फुल्की झड़प भी हुई, मगर फिर मामला शांत हो गया।

loksabha election banner

को-आपरेटिव बैंक, ग्रामीण बैंक, ग्रामीण बैंक आफीसर्स, आरआरबी सहित एलआईसी व जीआईसी यूनियनों के आह्वान पर बुधवार को पीएनबी, यूनियन बैंक, केनरा बैंक सहित तमाम कर्मी ताला कामकाज ठप किए। इस दौरान पीएनबी बैंक स्टाफ एसोसिएशन के जेडयू खान के नेतृत्व मे विभिन्न बैंकों के कर्मियों ने परिसर में सभा कर सरकार विरोधी नारे लगाए।

इस अवसर पर बैंक कर्मी शिवम ¨सह, अवधेश यादव, हिमांशु, साहेबे आलम, विनय कुमार ¨सह, सुधाकर दूबे, सुमित सागर, राम विलास सहित तमाम लोग मौजूद रहे। बैंक कर्मी कामगार विरोधी श्रम सुधार रोकने, जन विरोधी बैं¨कग सुधार रोकने, कारपोरेट ऋण चूक कर्ताओं द्वारा जनता के धन की लूट रोकने, बैंक ऋणों को जानबूझ कर अदा न करने को फौजदारी अपराध घोषित करने, बैंको में आउट सोर्सिंग रोकने की मांग कर रहे थे।

हड़ताल के समर्थन में मिनीस्ट्रीरियल फेडरेशन ¨सचाई विभाग में कर्मियों ने जिलाध्यक्ष जय प्रकाश द्विवेदी के नेतृत्व में कार्यालय बंद कर कामकाज ठप किया। इस दौरान गांव गोडिया स्थित कार्यालय परिसर में सभा की। सभा को महासंघ कार्यकारी अध्यक्ष नर¨सह नारायण पांडेय, अनिल कुमार, सुरेंद्र ¨सह, हनुमान, राकेश श्रीवास्तव आदि ने संबोधित किया। कर्मियों ने जिन ¨बदुओं पर वार्ता के दौरान सहमति बनी थी उसे लागू करने की मांग उठाई।

उत्तर प्रदेश मेडिकल एण्ड सेलस रीप्रजेंटेटिव एसोसिएशन के तत्वावधान में यूपीएमआरएसए बारह सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर रहे। कामरेड मोहम्मद फुजैल ने नेतृत्व में कामरेड गुरजीत ¨सह सरीन, कामरेड प्रशांत मेहरोत्रा, कामरेड आर माथुर, राकेश उपाध्याय, अनुराग, दीपक, इंद्रजीत, राजन सहित तमाम एमआर मौजूद रहे।

गोरखपुर डिवीजन इन्श्योरेंस इम्प्लाइज यूनियन के तत्वावधान में आल इंडिया इंश्योरेंस इम्प्लाइज यूनियन की बस्ती इकाई के बीमा कर्मियों ने एलआईसी परिसर में कामकाज ठप कर प्रदर्शन किया। सरकार व वित्त मंत्री के विरोध में नारे लगाए।

यहां कर्मियों को सीटू के महामंत्री कामरेड केके त्रिपाठी ने केंद्र सरकार के श्रम कानूनों पर जमकर प्रहार किया। इसे श्रमिक हितों पर कुठाराघात बताया।

यहां सभा को इकाई अध्यक्ष कामरेड राम औतार, कामरेड इंद्रजीत पांडेय सहित तमाम लोगों ने संबोधित किया। आंदोलन में अनिल कुमार मिश्र, बीके राम, शिक्षक नेता अनिरुद्ध त्रिपाठी, अमरजीत ¨सह, दुर्गेश कुमार पांडेय, अमर पाल, राम वचन चौधरी, मनोज श्रीवास्तव, कपिल देव दूबे, राजकुमार वर्मा सहित तमाम कर्मचारी मौजूद रहे।

भारत संचार निगम कार्यालय पर जेएन शाही के नेतृत्व में कर्मियों ने 22 सूत्रीय मांगों के समर्थन में कामकाज रोक धरना दिया। इस आंदोलन में निगम के सभी कर्मचारी संगठन शामिल रहे।

धरना को जिला सचिव बीएसएनएल ईयू के जिला सचिव एमए सिद्दीकी, एचएस पांडेय, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार ने संबोधित किया।

धरना में राम उजागिर पांडेय, उमेश प्रताप ¨सह, फिरोज, राजेश, विद्या सागर तिवारी, कन्हैया लाल, कौशल कुमार ¨सह, राम सूरत, चंद्रशेखर, अनिरुद्ध पांडेय, परशुराम तिवारी, जगदम्बा यादव सहित तमाम कर्मचारी मौजूद रहे।

यूपी रोडवेज इम्प्लाइज यूनियन के बैनर तले वाहनों का पहिया जाम कर दिया। कर्मियों के हड़ताल के चलते डिपो से एक भी बस सड़क पर नहीं उतरी। नतीजतन यात्रियों को खासी मुसीबत उठानी पड़ी।

रोडवेज कर्मियों ने परिसर में धरना दे सभा की।

इस अवसर पर संगठन के अध्यक्ष संजय तिवारी, जय शंकर दूबे, राकेश मिश्र, उमेश चंद्र मिश्र, मार्कण्डेय शुक्ल, मनीष पांडेय, रजनीश पांडेय, राम कृपाल ¨सह, बृजेश ¨सह, दिवाकर पाल, प्रमोद उपाध्याय, कृष्ण चंद्र चौधरी, विश्वामित्र उपाध्याय, राजीव पाल, अभिषेक यादव सहित सैकड़ों कर्मी मौजूद रहे।

जुलूस निकाल एटक ने किया प्रदर्शन, ज्ञापन

श्रम संगठनों के आह्वान पर उत्तर प्रदेश आंगनबाड़ी श्रम संगठन एटक की जिला कमेटी ने अधीक्षण अभियंता विद्युत कार्यालय में एकत्र हो सभा की। तत्पश्चात नारेबाजी करते हुए सड़क पर उतर गए। कामरेड फूलचंद विकल के नेतृत्व में निकला जुलूस रौता चौराहा होते हुए नेताजी सुभाष चंद्र बोस चौराहा, कचहरी व विकास भवन पर प्रदर्शन करने के बाद कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी सदर राम प्रसाद को सौंपा।

इस अवसर पर कामरेड अशर्फी लाल, राधापति पाठक, देवी प्रसाद पांडेय, मीरा त्रिपाठी, प्रामिला पाठक, का¨लदी मिश्रा, मधु कुमारी, आशा पांडेय, धनपता पांडेय सहित सैकड़ों कर्मी शामिल रहे।

यात्रियों को झेलनी पड़ी मुसीबत

ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर बुधवार को हुए हड़ताल का सर्वाधिक असर रोडवेज से यात्रा करने वालों पर पड़ा। हड़ताल के चलते जहां परिवहन निगम को लाखों रुपये की चपत लगी वहीं, यात्रियों को खासी मुसीबत झेलनी पड़ी। रोडवेज परिसर में बसों के संचालन पर रोक के चलते यहां पहुंचे यात्री दिन भर बैठे रहे। बाद में इंतजार के बाद उन्हें बैरंग लौटना पड़ा।

डुमरियागंज जाने के लिए पहुंचे यात्री सोमई, राधेश्याम, राम खेलावन आदि ने कहा कि उन्हें जानकारी नहीं थी कि आज हड़ताल है। ऐसे में वे बस पकड़ने यहां आ गए, मगर अब कैसे जाएं समझ में नहीं आ रहा है।

-----------------------------------

- परिवहन निगम की हड़ताल के चलते सुबह के वक्त परिसर में यात्रियों की भारी भीड़ जुटी थी। इसी बीच करीब 11 बजे एक आटो परिसर में घुस गया और सवारियां बैठाने लगा, जिस पर आंदोलित कर्मी आक्रोशित हो उठे। कर्मियों ने आटो चालक को ऐसा करने से मना किया तो वह भिड़ गया और जबरन सवारियां बैठाने लगा, जिस पर संगठन के पदाधिकारियों ने चाबी निकाल ली। तत्काल आटो चालक ने पुलिस को सूचना दी, जिस पर पहुंचे चीता के दो सिपाहियों से भी रोडवेज कर्मियों की कहासुनी हो गई। इस पर चीता टीम ने तत्काल जिलाध्यक्ष संजय तिवारी को हिरासत में लेकर कोतवाली पहुंचा दिया।

पुलिस की कार्रवाई से आक्रोशित कर्मियों ने लगाया जाम

आटो चालक से हाथापाई के बाद पहुंची पुलिस ने जैसे ही जिलाध्यक्ष संजय तिवारी को हिरासत में लिया। वैसे ही कर्मचारी आक्रोशित हो उठे। सड़क पर उतर कर्मियों ने डिपो के बाहर जाम लगा दिया। इसकी सूचना मिलते ही मौके पर कोतवाल डीके श्रीवास्तव, यातायात निरीक्षक राम कवल यादव सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। कर्मचारी जिलाध्यक्ष को तत्काल छोड़ने की मांग करने लगे। बातचीत के बाद संजय को पुलिस ने छोड़ दिया, तब जाकर जाम समाप्त हुआ।

पूरे देश में श्रमिकों द्वारा किये गये कार्य वहिष्कार के मद्देनजर वाल्टरगंज चीनी मिल के श्रमिकों ने भी बुद्धवार को काली पट्टी बांधकर हड़ताल पर रहे। श्रमिकों की मांग रही कि उन्हे भी सरकारी कर्मचारियों की तरह वेतन,बोनस, मंहगाई भत्ता व अन्य सुविधाएं दी जाय।

श्रमिक नेता उमेश चौधरी व राकेश चौधरी ने कहा कि केंद्रीय श्रम मंत्री व प्रदेश सरकार से हमारी मांग है कि सरकारी कर्मचारियों की तरह हमें भी सारी सुविधा उपलब्ध कराई जाय। वाल्टरगंज चीनी मिल को समय से रिपेय¨रग कार्य करा कर पेराई सत्र शुरू कराया जाय। इस मौके पर सत्यनारायन ¨सह, भगौती प्रसाद शुक्ल, कमलेश पटेल, विकास ठाकुर, सभाजीत, सुरेश चौधरी, शिव पूजन, योगेंद्र चौधरी, प्रदीप चौधरी, अभिमन्यु पांडेय, बाबूराम, मनोज, राजेश कुमार, राजेंद्र, राम विलास शर्मा, विजय पाल, दुर्गा यादव, महेंद्र, कृष्ण चंद्र, मनोज कुमार, राम तेज, राम जनक, राम जतन, राधेश्याम, प्रमोद, राम गोपाल, कुलदीप, प्रदीप, चुन्नी लाल, राम दयाल आदि श्रमिक मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.