Move to Jagran APP

हर्षोल्लास से मनाई गई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

By Edited By: Published: Mon, 18 Aug 2014 10:26 PM (IST)Updated: Mon, 18 Aug 2014 10:26 PM (IST)
हर्षोल्लास से मनाई गई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

जागरण संवाददाता, बस्ती : जिले के विभिन्न भागों में सरकारी गैर सरकारी प्रतिष्ठानों, मंदिरों, बाजारों व घरों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। लोगों ने व्रत रख अपने इष्टदेव की आराधना की। देर रात भगवान श्रीकृष्ण के जन्म लेते ही माहौल भक्तिमय हो गया, महिलाओं ने सोहर गा खुशियां बांटी। सर्वत्र शंख, घंट, घड़ियाल की गूंज के बीच जयघोष होता रहा।

loksabha election banner

बभनान प्रतिनिधि के अनुसार कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्रों में आकर्षक झांकियां सजाई गईं। डीजे की धुनों पर नवयुवक देर रात तक थिरकते रहे। गौर, सरनागी, पैकोलिया, परसा, हलुआ सहित ग्रामीण क्षेत्रों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम रही।

नगर बाजार प्रतिनिधि के अनुसार क्षेत्र में जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कई बरसों बाद थाना परिसर में भगवान श्रीकृष्ण की झांकी सजी व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। फुटहिया चौराहे पर जागरण में श्रद्धालु ने सुधारस पान किया। बेलाड़ी चौराहा पर अखंड राम चरित मानस पाठ आयोजित हुआ। अक्सड़ा चौराहा, पिपरागौतम, बहादुरपुर व पोखरा बाजार में भी सजावट कर जन्मोत्सव मनाया गया। करहली चौराहा व माड़न तथा हथिया गांव में श्रद्धालुओं ने भगवान की स्तुति की, जहां बांके बिहारी के जन्मोत्सव पर आतिशबाजी की। आकर्षण का केंद्र नगर थाना परिसर रहा जहां कई सालों बाद जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। अपर पुलिस अधीक्षक वीके यादव, पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रभंस राम, प्रधानाचार्य हरिहर प्रसाद पांडेय सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

भानपुर प्रतिनिधि के अनुसार क्षेत्र के चौकवा गांव में भजन कीर्तन के साथ मटका तोड़ने का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। गोरखर चौराहे पर भारतीय संस्कृत समिति की ओर से बच्चों के द्वारा झांकी निकली गई, जिसने लोगों का मन मोह लिया। हसनापुर, सल्टौआ, मझारी पश्चिम सहित गांव में धूमधाम से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विमलेश , टोनी, निखिल, लाला सूरत, हनुमन्त, ओमप्रकाश यादव, विशाल यादव, भोला सोनकर, चकखन, चिल्हुआ, साधु, रामतौल, घुरहु,भोला सोनकर सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

हर्रैया में भी रही धूम

हर्रैया : तहसील क्षेत्र में भी महिलाओं, पुरुष व बच्चों ने उपवास व्रत रखकर सुखी जीवन की कामना की। कस्बे के राजघाट, महूघाट, गांधी नगर, गल्ला मंडी, थाना मुख्यालय, धनेवा भट्ट के सम्मय माता मंदिर सहित विभिन्न स्थलों पर सजी कृष्ण जन्मोत्सव की झांकी ने लोगों का मन मोह लिया। रविवार की शाम से ही श्रद्धालु पंडालों को सजाने में लगे हुए थे तो लोगों ने इस पर्व को ऐतिहासिक बनाने में कोई कोर कसर नही छोड़ी। देर रात करीब बारह बजे जैसे ही कान्हा का जन्म हुआ तो पांडालों में घंटे घड़ियाल बजने लगे और मंगल गीत गूंजने लगे। छावनी प्रतिनिधि के अनुसार थाना मुख्यालय छावनी में स्थानीय लोगों के सहयोग से आयोजित भगवान श्रीकृष्ण की झांकी का सजीव चित्रण कर कलाकारों ने उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। वहीं परिसर में आयोजित कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए थानाध्यक्ष दद्दन सिंह, एसआइ अनिल पांडे व अशोक वर्मा ने प्रसाद वितरित किया। वहीं रेड़वल गांव में लखनऊ से आए कलाकारों ने भक्ति की गंगा बहाई। विक्रमजोत प्रतिनिधि के अनुसार होलियाजोत में आयोजित समारोह में वृंदावन से आए कलाकारों ने दर्शकों को देर रात तक भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का रस पान कराया। दुबौलिया प्रतिनिधि के अनुसार थाना मुख्यालय, विशेषरगंज, शुक्लपुरा आदि स्थानों पर धूमधाम से यह पर्व मनाया गया।

भंडारे में ग्रहण किया प्रसाद

बस्ती : श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर शहर के बभनगांवा मुहल्ले में भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान श्री कृष्ण का आर्शीवाद ले प्रसाद ग्रहण किया। आयोजक लल्लू प्रसाद रावत रहे। इस दौरान मुरारी लाल, सत्येंद्र नाथ मतवाला, नाटे यादव, गौतम यादव, संजय, अप्पू, भोलू, संगीता, नंदिनी, चुन्नी, ऊषा, बबिता, रीतू आदि मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.