Move to Jagran APP

दो दिन बाद इम्तहान, सवालों में इंतजाम

By Edited By: Published: Fri, 08 Mar 2013 10:03 PM (IST)Updated: Fri, 08 Mar 2013 10:04 PM (IST)
दो दिन बाद इम्तहान, सवालों में इंतजाम

बस्ती : दो दिन बाद से एशिया की सबसे बड़ी मानी जाने वाली यूपी बोर्ड परीक्षा 2013 शुरू हो रही है। इसके लिए किए गए इंतजाम अब भी सवालों के घेरे में है। सचल दल के लिए निर्धारित वाहनों से लेकर कक्ष निरीक्षकों की तैनाती तक कुछ भी फुलप्रूफ नहीं है। बावजूद इसके दावा है कि सब चकाचक है। इस बीच शुक्रवार को सभी 160 परीक्षा केंद्रों पर देर शाम तक प्रश्न पत्रों के बंडल पहुंचा दिए गए।

loksabha election banner

परीक्षा इंतजाम पर गुरुवार को जिलाधिकारी एके दमेले ने पैनी नजर डाली और हरी झंडी दिखा दी। क्या कुछ हुआ है, और उसकी क्या है हकीकत, डालते हैं एक नजर..

और चाहिए 2.30 लाख उत्तर पुस्तिकाएं

शासन द्वारा निर्धारित प्रेस से जिले को प्राप्त अ व ब प्रकार की उत्तर पुस्तिकाओं का केंद्रवार वितरण कर दिया गया है। इसके बाद भी अभी 2.30 लाख और उत्तर पुस्तिकाओं की जरूरत है। इसमें हाईस्कूल के लिए अ प्रकार की 47 हजार, ब प्रकार की 16 हजार व इंटर की अ प्रकार की 1.67 लाख उत्तर पुस्तिकाएं शामिल हैं।

बीईओ के हवाले उधार के शिक्षक

माध्यमिक शिक्षा विभाग को कक्ष निरीक्षण के लिए बेसिक शिक्षा विभाग से 1556 शिक्षक उधार चाहिए। विभाग के पास कुल 3940 शिक्षक हैं। खुद की चिंता किए बिना बीएसए मनभरन राम राजभर उधार देने को तैयार हैं। लेकिन इसका जिम्मा उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारियों को सौंप दिया है। बताया कि जिसके ब्लाक क्षेत्र के परीक्षा केंद्रों पर जितने शिक्षकों की जरूरत होगी, बीइओ दे देंगे।

160 केंद्र की निगरानी 15 सेक्टर मजिस्ट्रेट के जिम्मे

प्रशासन ने 160 बोर्ड परीक्षा केंद्र की निगरानी की जिम्मा 15 सेक्टर मजिस्ट्रेटों के जिम्मे किया है। औसतन प्रत्येक मजिस्ट्रेट के क्षेत्र में 10 केंद्र आएंगे। जिन्हें सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाया गया है वे हैं जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिलापूर्ति अधिकारी, खंड विकास अधिकारी(बीडीओ) रामनगर, सहायक निदेशक अल्प बचत, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र, बीडीओ बनकटी, बीडीओ कुदरहा, जिला पंचायत राज अधिकारी, बीडीओ कप्तानगंज, बीडीओ हर्रैया, उप प्रभागीय वनाधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी व जिला कृषि अधिकारी।

गोरखपुर जेल में परीक्षा देंगे दो कैदी

बस्ती जेल में निरुद्ध दो कैदी बतौर प्राइवेट परीक्षार्थी गोरखपुर जेल में हाईस्कूल की परीक्षा देंगे। पहले इन कैदियों के लिए स्थानीय जीआइसी को परीक्षा केंद्र बनाने का मन बनाया गया था। फिर शासन स्तर से हुयी लिखापढ़ी के बाद उन्हें गोरखपुर जेल जो परीक्षा केंद्र बनाया गया है में शिफ्ट कर दिया गया। इनका नाम है राजू गुप्त पुत्र पन्नालाल व दीपक कुमार सिंह पुत्र गोरख सिंह।

भेजी महिला कक्ष निरीक्षक की मांग

हरदी बाबू स्थित पं.जवाहर लाल नेहरू बाइंका की छात्राओं का सेंटर टिनिच के स्कूल पर गया है लेकिन दो महिला कक्ष निरीक्षकों की कमी है। इसी तरह दयानंद किसान इंका चौरी की छात्राओं का सेंटर भगवानपुर गया है और उस केंद्र पर भी महिला कक्ष निरीक्षकों की कमी है। दोनों विद्यालयों के प्रधानाचार्यो ने जिला विद्यालय निरीक्षक से कक्ष निरीक्षकों का प्रबंध कराने की मांग की है।

केंद्र व्यवस्थापक ठीक करेंगे गड़बड़ी

माध्यमिक शिक्षा परिषद के क्षेत्रीय सचिव द्वारा जारी निर्देश के तहत यदि किसी परीक्षार्थी का सेक्स कोड अथवा विषय अशुद्ध हो तो केंद्र व्यवस्थापक को अधिकार होगा कि वो संबंधित का प्रवेश पत्र संशोधित कर उसे परीक्षा में सम्मिलिल कराए। साथ ही इसकी सूचना जिविनि कार्यालय को दे ताकि मूल अभिलेख में संशोधन किया जा सके।

जेडी स्तर पर चार सचल दल

संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय में बनाए गए मंडलीय नियंत्रण कक्ष में दो टीमों को नियुक्त किया गया है। सुबह 6 से दोपहर 12 बजे तक की पाली में साधू यादव, श्रीमती मानवी सिंह, अवधेश कुमार व राम बुझारत को शामिल किया गया है तो दोपहर बारह बजे से शाम छह बजे की पाली में सुश्री कल्पना गोना, सोनम शाक्य, मदन चंद्र व हनुमान का नाम है। इसी क्रम में चार सचल दल बनाए गए है। एक की कमान खुद जेडी रमेश संभालेंगे। उनके दल में केडी मिश्र, अमित कुमार यादव, श्रीमती नमिता व श्रीमती जीनत जहां है। वित्त एवं लेखाधिकारी विजय कुमार श्रीवास्तव के दल में अमित कुमार शुक्ल, शिवपूजन वर्मा, अर्चना श्रीवास्तव व मंजू यादव हैं। डायट बस्ती के प्रभारी प्राचार्य उमेश चंद्र शुक्ल के दल में सुरेश चंद्र वर्मा, संतोष कुमार गौड़, श्रीमती सत्यवती व सुश्री प्रिया पांडेय है तो जीजीआईसी बांसी की प्रधानाचार्य श्रीमती जया मिश्रा के दल में सत्येंद्र कुमार पांडेय, फूलचंद्र यादव, मीनाक्षी जायसवाल व माधुरी देवी को शामिल किया गया है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.