Move to Jagran APP

इस बार चल ही जाएगा बड़ा बाईपास

By Edited By: Published: Fri, 29 Aug 2014 11:27 PM (IST)Updated: Fri, 29 Aug 2014 11:27 PM (IST)
इस बार चल ही जाएगा बड़ा बाईपास

जागरण संवाददाता, बरेली: इस बार तय तिथि पर बड़ा बाईपास चल ही जाएगा। रास्ता रोक रही हाईटेंशन लाइन को हटा दिया गया। अभी ऐसी ही लाइन दो जगह और है लेकिन उससे अड़चन नहीं आएगी। वहां एक लेन से ट्रैफिक चलेगा। रास्ता खोलने के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की अनुमति की भी दरकार नहीं होगी। पहली सितंबर को औपचारिक उद्घाटन हो जाएगा।

loksabha election banner

दिल्ली और लखनऊ के बीच इकत्तीस किलोमीटर के सबसे लंबे बड़ा बाईपास को शुरु करने के लिए तीसरी तारीख एक सितंबर है। डीएम संजय कुमार उससे पहले भी दो तारीख तय कर चुके थे। प्रशासन की कोशिश इस बार हर हाल में ट्रैफिक शुरु करा देने की है। उसके लिए शुक्रवार को डीएम ने बड़ा बाईपास से जुड़े अफसरों, निर्माण करने वाली कंपनी और बिजली अफसरों की बैठक बुलाई। सबसे बात करके तैयारियों का आंकलन किया। साफ हुआ कि नवदिया झादा के पास हाईटेंशन लाइन को हटा दिया गया है। अब उसे जोड़ने का काम जारी है। उससे रास्ते में बाधा नहीं आएगी। कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर ललित मोहन तिवारी ने बताया कि ओवरब्रिज को छोड़कर शेष काम पूरा कर लिया है। बोर्ड भी लगा दिए हैं। तय हुआ कि पहली सिंतबर को दोपहर 12 बजे से बड़ा बाईपास ट्रैफिक के लिए खोल दिया जाएगा। अवरोधक हटा देंगे।

दो जगह हटने से रह गए तार

अभी दो जगह बिजली की लाइन हटने से रह गई है। उसे हटाने की प्रक्रिया बड़ा बाईपास पर ट्रैफिक चलने के बाद शुरु होगी। एनएचएआई के मैनेजर तकनीकी मुहम्मद शफी ने बताया कि यह काम बिजली विभाग से नहीं कराएंगे। उसके लिए कंपनी से बात हो गई है। जहां यह लाइन गुजर रही है, वहां एक लेन से ही ट्रैफिक निकाला जाएगा।

दरकार नहीं होगी अनुमति

बड़ा बाईपास पर ट्रैफिक शुरु करने के लिए एनएचएआइ की अनुमति दरकार नहीं होगी। इस बारे में परियोजना प्रबंधक एमके अग्रवाल ने बताया कि अभी प्रोजेक्ट पूरा नहीं हुआ है। पूरा होने पर ही अनुमति दी जाती है। चूंकि बड़ा बाईपास पर सड़क का काम लगभग पूरा हो गया, इसलिए जनता को निकलने से नहीं रोका जा सकता।

वर्जन----

तार शिफ्टिंग के बाद आइएलएंडएफएस ने भी अपना काम पूरा कर दिया। अब पहली सितंबर को दोपहर औपचारिक रूप से ट्रैफिक शुरु करा दिया जाएगा।

-अरुण कुमार, एडीएम प्रशासन


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.