Move to Jagran APP

पोलिंग पार्टियां ले जा रहे ट्रक में उतरा करंट

बहेड़ी : पोलिंग पार्टियों को बूथों पर ले जा रहा ट्रक हाईटेंशन तारों की चपेट में आ गया। उससे चिंगारिया

By Edited By: Published: Fri, 27 Nov 2015 11:31 PM (IST)Updated: Fri, 27 Nov 2015 11:31 PM (IST)
पोलिंग पार्टियां ले जा रहे ट्रक में उतरा करंट

बहेड़ी : पोलिंग पार्टियों को बूथों पर ले जा रहा ट्रक हाईटेंशन तारों की चपेट में आ गया। उससे चिंगारियां निकलने लगीं। ट्रक के दो टायर भी जल गए लेकिन चालक ने जान जोखिम में डालकर पोलिंग पार्टी में शामिल कर्मचारियों की जान बचा ली।

loksabha election banner

शुक्रवार को ट्रक चालक शार्टकट रास्ते से चकरोड होता हुआ आखा गाव से पोलिंग पार्टियों को खुटिया और मल्हपुर सबराह गांव ले जा रहा था। ट्रक संख्या एचआर 38/सी-0677 तीन मतदान केंद्रों की छह टीमें सवार थीं। रास्ते में प्राइवेट स्कूल के सामने कच्चे रास्ते पर 11 हजार वोल्ट के तार लटक रहे थे। जब ट्रक उधर से गुजरा तो नीचे लटके तार ट्रक में उलझ गए। ट्रक से चिंगारियां निकलने लगीं। मतदान कर्मी घबरा उठे। ट्रक में चीखपुकार मच गई। तब चालक वीरपाल ने सूझबूझ का परिचय देते हुए सभी कर्मचारियों से ट्रक में ही बैठा रहने को कहा। कोई भी ट्रक से न कूदे। डरे सहमे कर्मचारी ट्रक में ही बैठे रहे। चालक ने ट्रक पीछे किया तो चिंगारियां और तेज हो गई। चालक साहस का परिचय देते हुए ट्रकसे उतरकर पीछे की साइड में पहुंच गया। उसने ट्रक का डाला खोला और सभी कर्मचारियों को उतार दिया। इस तरह उसने पोलिंग पार्टियों को बचा लिया। इसमें अमित, नोनीराम, नफीस अहमद, प्रदीप सिंह, फारूख अहमद व शिक्षक राजेन्द्र सिंह समेत 16 कर्मचारी थे। थोड़ी देर में अफसर भी मौके पर पहुंच गए। बड़ी घटना टलने पर राहत की सांस ली।

ताला तोड़ने के आदेश

तहसील के ग्राम अरसियाबोझ में पोलिंग पार्टी को स्कूल में ताला लटका मिला। पूछने पर पता चला कि स्कूल के अध्यापक जेब में चाबी ले गये है। तब एसडीएम के निर्देश पर ताला तोड़ा गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.