Move to Jagran APP

साढ़े 25 करोड़ से चमकेगा शहर

By Edited By: Published: Sat, 27 Apr 2013 10:56 PM (IST)Updated: Sat, 27 Apr 2013 10:58 PM (IST)
साढ़े 25 करोड़ से चमकेगा शहर

जागरण संवाददाता, बरेली: गर्मी में प्यास बुझाने से लेकर बरसात में जलभराव से निपटने का इंतजाम हो गया। कमिश्नर अनिल गर्ग की अध्यक्षता वाली अवस्थापना निधि और तेरहवें वित्त आयोग कमेटी की बैठक में साढ़े 25 करोड़ के कामों पर सहमति बन गई। सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट तक आसानी से कूड़ा पहुंचाने का उपाय भी हो गया। उसके लिए शहर में दो बड़े कूड़ाघर बनाए जाएंगे। एक बदायूं रोड और दूसरा प्रेमनगर थाने के पास सीआइ पार्क में।

loksabha election banner

महापौर डा.आइएस तोमर, डीएम अभिषेक प्रकाश, नगर आयुक्त उमेश प्रताप सिंह समेत संबंधित अफसरों की मौजूदगी वाली बैठक में पहले अवस्थापना निधि पर विचार हुआ। चूंकि इस निधि में नगर निगम को अभी पैसा नहीं मिला, इसलिए तय हुआ कि जैसे-जैसे पैसा आएगा काम करा लिए जाएंगे। मोटे तौर पर इस साल 15 करोड़ मिलने का अनुमान है। उससे पथप्रकाश व्यवस्था, नाली निर्माण और सड़क निर्माण के काम कराए जाएंगे। 15 करोड़ में साढ़े 7 करोड़ के प्रस्ताव तैयार भी कर लिए गए हैं लेकिन उन पर अभी चर्चा नहीं हुआ। तेरहवें वित्त के सभी प्रस्तावों को हरी झंडी दे दी गई।

तीन करोड़ से बनेंगे नाले

तेरहवें वित्त से शहर में 30 नाले बनाए जाएंगे। अय्यूब खां चौराहा से बीकानेरी होता हुआ चौपुला तक नया नाला बनेगा। इसे महापौर ने खोजा था, मिंट्टी डालकर दुकानों के सामने दबा दिया गया है। इसी तरह आइवीआरआइ, आनंद विहार, मंडी समिति, कुर्माचल नगर, गोपालनगर का नाला बनेगा।

सॉलिड वेस्ट को डेढ़ करोड़

शहर में कूड़ा निस्तारण के लिए डेढ़ करोड़ की लागत से वाहन इत्यादि खरीदें जाएंगे। इनमें 2 जेसीबी, 2 टिपर, मैकेनिकल लोडर, कंटेनर, चेन एक्सीवेटर शामिल हैं।

30 लाख से भरेंगे गढ्डे

शहर में जगह-जगह सड़कों पर गढ्डे हो गए हैं। उससे राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गढ्डे भरने के लिए 30 लाख रुपये खर्च होंगे।

डेढ़ करोड़ से बनेंगी सड़कें

शहर और उसमें शामिल गांव में सड़कें बनाने के लिए डेढ़ करोड़ रुपये रखे गए हैं। ये सड़कें परतापुर चौधरी, दुर्गानगर, फरीदापुर चौधरी, शिकारपुर, भूड़, पीरबहोड़ा, कालीबाड़ी इत्यादि में प्रस्तावित की गई हैं।

30 लाख से स्कूलों की मरम्मत

नगर निगम के दो जर्जर स्कूलों की मरम्मत कराने का प्रस्ताव भी तैयार कर लिया गया है। आजाद इंटर कालेज में 20 लाख और तिलक इंटर कालेज में 10 लाख रुपये खर्च होंगे।

60 लाख से सीवरलाइन

मुहल्लों में खराब हो चुकी लाइन को बदलने के साथ ही कुछ जगह नई लाइन डाले जाने का प्रस्ताव है। उसके लिए 60.41 लाख रुपये रखे गए हैं।

रिबोर होंगे 100 हैंडपंप

गर्मी के मौसम को देखते हुए शहर में 100 हैंडपंप रिबोर कराने का फैसला हुआ है। यह काम जलनिगम से कराया जाएगा। इसी के साथ रामपुर गार्डन और सराय खाम का नलकूप भी रिबोर होगा। इन पर 40 लाख रुपये खर्च होंगे।

----------------

शहर में दोनों मदों से होने वाले कामों में गुणवत्ता पर जोर दिया है। निर्माण कार्य शुरू होने और खत्म होने के बाद भी टास्क फोर्स से जांच कराई जाएगी। निर्माण विभाग को जवाबदेह बनाया जाएगा।

अनिल गर्ग, कमिश्नर

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.