Move to Jagran APP

गणतंत्र दिवस परेड कल, 23 को मिलेगा पदक

बाराबंकी : राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस को भव्य बनाने की तैयारी है। शनिवार को हुए अंतिम रिहर्सल में इ

By Edited By: Published: Sat, 24 Jan 2015 11:40 PM (IST)Updated: Sat, 24 Jan 2015 11:40 PM (IST)
गणतंत्र दिवस परेड कल, 23 को मिलेगा पदक

बाराबंकी : राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस को भव्य बनाने की तैयारी है। शनिवार को हुए अंतिम रिहर्सल में इसकी झलक दिखाई दी। इस दौरान 23 पुलिस कर्मियों को सराहनीय सेवा पदक मिलेगा। विभिन्न विभागों की झांकियां दिखेंगी, सरकारी गैर सरकारी विद्यालयों की सांस्कृतिक प्रतिभा पुलिस लाइंस के मैदान पर नजर आएगी। पुलिस जवानों व फायर बिग्रेड का रणनीतिक कौशल आम जनता के सामने प्रस्तुत होगा।

loksabha election banner

26 जनवरी को होने वाली परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शनिवार को फाइनल रिहर्सल हुआ। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक स्वंय मौजूद रहे और जवानों की तैयारी देखी व सलामी ली। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम्य विकास मंत्री अर¨वद ¨सह गोप साढ़े नौ बजे ध्वजारोहण करेंगे और मान प्रणाम लेंगे। सवा दस बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएगें। जिसमें बाला जी का बचपन, रानी लक्ष्मी बाई, लखपेड़ाबाग पायनियर, ग्लोबल एकेडमी और पायनियर छाया के बच्चे भक्ति गीतों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। इस मौके पर विभिन्न विभागों की योजनाओं की झांकिया भी निकाली जाएगी। परेड में शस्त्र पुलिस, पुलिस लाइन की टीम, पुलिस और एसपीओ कार्यालय की टोली, महिला सिपाहियों की टोली, पीएसी, होमगार्ड, मोटरसाइकिल सवार जवान, कमांडो, बज्र, वायरलेस, फायर सर्विस और बैंड हिस्सा लेगें। इस मौके पर पुलिस विभाग में उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा।

सम्मानित होने वाले पुलिसकर्मी : प्रभारी सर्विलांस सेल के एसआइ संतोष कुमार, सुधीर ¨सह, अनुराग ¨सह, दिल बहार, स्वाट टीम के रणजीत राय, रामनयन, सुशील शुक्ला, गणेश प्रसाद, परवेज अहमद, विनय उपाध्याय, हसन अफरोज जैदी, साइबर सेल के सुनील मिश्रा, रामचंद्र यादव, रजनीश यादव, रजनीश कुमार ¨सह, होम गार्ड अजय कुमार, कोतवाली नगर से अभयराज सरोज, रामनगर से शिव जतन यादव, क्यूआरटी टीम के घनश्याम यादव, ज्ञानधर यादव, जितेंद्र यादव, श्याम बिहारी, कमलेश यादव, गो¨वद प्रसाद तिवारी और सीएमओ कार्यालय के फाइलेरिया निरीक्षक केके गुप्ता को सम्मानित किया जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.