Move to Jagran APP

महेंद्र अध्यक्ष व हिसाल बारी महामंत्री निर्वाचित

बाराबंकी : जिला बार एसोसिएशन के चुनाव में गुरुवार को देर रात चली मतगणना के बाद अध्यक्ष पद पर महेंद्

By Edited By: Published: Fri, 28 Nov 2014 12:22 AM (IST)Updated: Fri, 28 Nov 2014 12:22 AM (IST)
महेंद्र अध्यक्ष व हिसाल बारी महामंत्री निर्वाचित

बाराबंकी : जिला बार एसोसिएशन के चुनाव में गुरुवार को देर रात चली मतगणना के बाद अध्यक्ष पद पर महेंद्र प्रताप ¨सह व महामंत्री हिसाल बारी किदवई को निर्वाचित घोषित किया गया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर रमन लाल द्विवेदी व उपाध्यक्ष प्रथम मोहन कुमार ¨सह, उपाध्यक्ष द्वितीय पद पर संजीव कुमार ¨सह (पट्टू) चुने गए। कोषाध्यक्ष अनुज कुमार श्रीवास्तव (शेरू), संयुक्त मंत्री प्रशासन प्रभारी संदीप शरण ¨सह, संयुक्त मंत्री पुस्कालय प्रभारी विनय शुक्ला व संयुक्त मंत्री प्रकाशन प्रभारी शरद कुमार उपाध्याय चुने गए हैं। अध्यक्ष पद पर जीत हासिल करने वाले प्रत्याशी महेंद्र प्रताप ¨सह को 541 मत मिले जबकि दूसरे स्थान पर रहे रघुराज ¨सह को 296, शंकर दयाल शर्मा (एसडी शर्मा) को 273, भारत ¨सह यादव को 173, शाकिर अली को 29 व तेज नारायन शुक्ला को 23 मत मिले। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद विजयी रमन लाल द्विवेदी को 432, विजय कुमार श्रीवास्तव को 346, चन्द्र बख्श ¨सह (सीबी ¨सह) को 255, हनुमान प्रसाद वर्मा को 145 तथा शैल कुमारी वर्मा 111 मत प्राप्त हुए। उपाध्यक्ष प्रथम पद के लिए निर्वाचित घोषित मोहन कुमार ¨सह को 416 मत मिले। इनके निकटतम प्रतिद्वंदी राजीव कुमार तिवारी (राजू) को 333, योगेंद्र प्रसाद वर्मा को 292, सत्यदेव प्रसाद वर्मा को 168 तथा चंद्रशेखर को 72 मत प्राप्त हुए। उपाध्यक्ष द्वितीय पद के लिए निर्वाचित संजीव कुमार ¨सह (पट्टू) को 828 व प्रेमचंद्र वर्मा को मात्र 419 मत पाकर संतोष करना पड़ा। कोषाध्यक्ष पद पर विजयी हुए अनुज कुमार श्रीवास्तव (शेरू) को 498, सतीश कुमार ¨सह को 401 व प्रभात कुमार वर्मा को 325 वोट मिले। महामंत्री बने हिसाल बारी किदवई को 369, दूसरे स्थान पर रहे हरीशचंद्र अग्निहोत्री को 317, प्रदीप ¨सह को 312, योगेंद्र ¨सह वर्मा को 203, उपेंद्र ¨सह को 90 तथा शिवकुमार शुक्ला को मात्र 47 मत प्राप्त हुए। संयुक्त मंत्री प्रशासन प्रभारी संदीप शरण ¨सह निर्वाचित घोषित किए गए। इन्हें 569 वोट मिले। 394 मत पाकर देवशरण अवस्थी दूसरे स्थान पर तथा तीसरे स्थान पर रहे धर्मेंद्र बहादुर ¨सह को 304 मत मिले। संयुक्त मंत्री पुस्तकालय प्रभारी पद पर 668 मत पाकर विनय शुक्ला ने जीत हासिल की इनके निकटतम प्रतिद्वन्दी प्रमोद कुमार वर्मा को 558 मत प्राप्त हुए। संयुक्त मंत्री प्रकाशन प्रभारी जीत दर्ज करने वाले शरद कुमार उपाध्याय को 559 मत मिले इनके प्रतिद्वन्दी पुष्पेंद्र कुमार यादव को 379 व रुद्र प्रताप ¨सह को 343 मत प्राप्त हुए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.