Move to Jagran APP

'लेकिन देश इन दलबदलुओं से परेशान है'

By Edited By: Published: Wed, 23 Apr 2014 12:43 AM (IST)Updated: Wed, 23 Apr 2014 12:43 AM (IST)
'लेकिन देश इन दलबदलुओं से परेशान है'

बाराबंकी : तपती दोपहर में करीब दो बज रहे हैं। खंड विकास बंकी के ग्राम ढकौली में सूत मिल चौराहा स्थित संजय गुप्ता के होटल पर ठंडा पीते कुछ लोग गर्मा रही चुनावी बयार की चर्चा में मशगूल हैं। उनकी तेज बातचीत को सुनकर आसपास बैठे लोग भी उसी में शामिल हो गए। वेल्डिंग की दुकान करने वाले एमएम सिद्दीकी कह रहे थे कि 'हमारे यहां लोगों ने बैठक कर मोदी के पक्ष में जाने की बात तय की लेकिन रात तोगड़िया को देखा जहर उगल रहा है। अब तो भईया कांग्रेस ही मजबूरी है।' पास में ही रहने वाले राम कुमार ने बात आगे बढ़ाते हुए कहा, 'हां भईया देखव, पुनिया आदमी भी बढि़या है। न जान, न पहचान, लेकिन कौनउ काम लेकर पहुंच जाव तौ सुनत औउर करत जरूर है' इसी समय वहां चाय पीने के लिए रुके सौम्य तिवारी व आशीष श्रीवास्तव ने बीच में बोलते हुए कहा कि 'भाई, व्यक्तिगत नहीं देश के लिए अच्छा तभी होगा जब मोदी की सत्ता आएगी। क्योकि सबको देख लिया सब चोर-चोर मौसरे भाई हैं।' चाय की चुस्कियां ले रहे जहांगीराबाद निवासी पूर्व प्रधानाध्यापक राम कुमार सिंह ने कहा कि 'अरे अब कमला तो बिलकुल बदल गया है। पहले तो गाड़ी रोक कर पैर छूता था अब तो काला शीशा दूर से ही चढ़ा लेता है कि कहीं राम जोहार न करना पड़े।' बातचीत समाप्त होती इसके पहले ही चौराहे पर पहुंचे मुन्नू महाराज पहुंच गए और सब उनसे राम जोहार करने लगे। आते ही उन्होंने हनक भरी आवाज से सबको शांत करते हुए कहा कि 'हमारा पूरा गांव भाजपाई है, लेकिन व्यवहार व काम के कारण अबकि बार पुनिया को ही पूरा सपोर्ट रहेगा। काहे कि कोई फोन भर कर दे तुरंत आने वालों में पुनिया के अलावा कोई दूसरा सांसद आज तक सत्तर साल की आयु में देखा नहीं।'

loksabha election banner

इनके जाने के बाद मंझपुरवा निवासी महेंद्र त्रिपाठी तीन चार लोगों के साथ इसी स्थान पर चाय पीने पहुंचे। उन्होंने आते ही वहां समोसे चाय का आर्डर देकर कहना शुरू किया कि 'देश इन दलबदलुओं से परेशान हैं और इन्हीं के कारण देश की यह दुर्गति हैं।' भाजपा का जिक्र आते ही उनके साथ चाय पीने आए जयराम यादव ने कहा कि 'चीनी मिल बंद होते समय भाजपा की ही सरकार थी। राजनाथ सिंह से मिलने गए तो मिलने तक से इंकार कर दिया। मोदी जी बढि़या इंसान हैं लेकिन राजनाथ जैसे लोग चलने कहां देंगे।'

जहांगीराबाद से अपने मित्रों के साथ लौट रहे सुल्तानपुर ग्राम निवासी अनिल यादव ने चर्चा में शामिल होते हुए कहा कि 'मौलाना मेराज ही अब जिताएं ले सपा का। भईया यादव पूरा कहीं भाजपा तो कहीं कांग्रेस में ही जाएगा।' वहां बैठे ननकऊ गुप्ता ने पूछा 'काहे भईया पूरा भाजपा में क्यों नहीं' अनिल ने जवाब देते हुए बताया कि अब जहां इज्जत मिलेगी वहीं आदमी जाएगा।' एडवो. योगेश प्रताप सिंह ने बात आगे बढ़ाते हुए स्पष्ट किया कि 'हैदरगढ़, फतेहपुर, रामनगर, निंदूरा, सिद्धौर का यादव भाजपा में जा रहा हैं, लोकल का आधा भाजपा में और आधा कांग्रेस में। लेकिन ठाकुरों में एक वाडसैप में मुजफ्फरनगर में हुए दंगे का मैसेज देखकर सपा से मोहभंग हो गया है और पूरा 80-90 प्रतिशत भाजपा में ही ' थोड़ा सा रुक कर ठंडे पेय का बड़ा घूंट पीकर फिर चर्चा आगे बढ़ाते हुए कहा 'वैसे भी सवर्ण तो पूरा भाजपा को देगा ही थोड़ा बहुत ही केवल पुनिया में जा सकता है। वैसे भी चुनाव केवल पुनिया और भाजपा में ही है।' अनिल के साथ आए राम कुमार सिंह ने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि 'जनता जनार्दन प्रियंका को नहीं केवल मोदी को ही देखकर भाजपा को वोट देगी नहीं तो सभी प्रत्याशियों में काम और व्यवहार को लेकर पुनिया हावी हैं।' चर्चा समाप्त होने के पहले ही ठंडा खत्म हो जाने पर सभी मोटरसायकिल पर ही चर्चा करते वहां से निकल गए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.