Move to Jagran APP

आग से लाखों की गृहस्थी और अनाज राख

¨तदवारी, संवादसूत्र : कुरसेजा चौकी के बगल में बने रिहायशी मकान में बुधवार की सुबह आग लग गई। घर में र

By Edited By: Published: Wed, 25 May 2016 06:46 PM (IST)Updated: Wed, 25 May 2016 06:46 PM (IST)
आग से लाखों की गृहस्थी और अनाज राख

¨तदवारी, संवादसूत्र : कुरसेजा चौकी के बगल में बने रिहायशी मकान में बुधवार की सुबह आग लग गई। घर में रखा लाखों कीमत का समान जलकर राख हो गया। आग की सूचना बेंदा चौकी को दी गई। दमकल व ग्रामीणों के सहयोग से आंधी के बीच आग पर काबू पाया गया।

loksabha election banner

कुरसेजा चौकी निवासी सुराज यादव ने बताया कि बुधवार की सुबह तेज आंधी के बीच ही मकान में आग लग गई। घर के अंदर आग की लपटें देखकर बचाव के लिए गुहार लगाई। बगल में मौजूद कुरसेजा चौकी के प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर आग की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड के प्रयास व ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका सका। सुराज ने बताया कि घर में रखा 25 कुंतल गेहूं, मटर, कपड़े, जेवर, नगदी आग में जलकर राख हो गया। मवेशियों के लिए सहेजकर रखा गया भूसा भी जल गया। तेज आंधी ने आग की लपटों को और तीव्र कर दिया। पीड़ित किसान परिवार को आर्थिक मदद की मांग की गई है।

इनसेट

¨पडारन में घर जला

बबेरू : मर्का थाना के ग्राम ¨पडारन निवासी रहमत खां की पत्नी समिरिया बुधवार को दोपहर खाना बना रही थी। इसी बीच आंधी आ गयी। मकान में आग लग गई। इससे पूरा मकान व गृहस्थी जलकर खाक हो गई। पीडित रहमत खां ने बताया कि पौत्री नजमा की शादी 2 जून को है। उसके दहेज का समान जलकर खाक हो गया है। प्रधान समरजीत ¨सह ने मदद का आश्वासन दिया है।

बदौसा संवाद सूत्र के अनुसार बदौसा थाना गांव के गौतमपुरवा तुर्रा में बुधवार की दोपहर आंधी के दौरान चूल्हे की ¨चगारी से कल्लू गौतम के कच्चे मकान में आग लगने से पूरा मकान एवं गृहस्थी का समान जलकर राख हो गया है। ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका। गौतमपुरवा तुर्रा में बुधवार की दोपहर तेज आंधी के दौरान चूल्हे की ¨चगारी से कल्लू गौतम के घर आग लग गई। इससे मकान जल गया। हल्का लेखपाल ने अग्निकांड की रिपोर्ट एसडीएम अतर्रा को दी है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.