Move to Jagran APP

पूरे प्रदेश में हो रहा समग्र विकास : राज्यमंत्री

बलरामपुर : प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर साइकिल चली विकास की ओर यात्रा के चौथे दिन सूबे के जंतु उद्यान

By Edited By: Published: Thu, 05 May 2016 12:07 AM (IST)Updated: Thu, 05 May 2016 12:07 AM (IST)
पूरे प्रदेश में हो रहा समग्र विकास : राज्यमंत्री

बलरामपुर : प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर साइकिल चली विकास की ओर यात्रा के चौथे दिन सूबे के जंतु उद्यान, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ. एसपी यादव ने अपने गृह विधानसभा क्षेत्र में पूरे दिन अलग-अलग चरणों में साइकिल चलाकर लोगों को सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों से रूबरू कराया। राज्यमंत्री के नेतृत्व में बुधवार को साइकिल रैली बालापुर से डालपुर तिराहा के बीच निकाली गई। बालापुर, लुधौरी, दरजीनिया व डालपुर तिराहा पर आयोजित जनसभा में राज्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि सपा सरकार में पूरे प्रदेश में समग्र विकास हो रहा है। किसानों, नौजवानों, कर्मचारियों, मजदूरों, महिलाओं व छात्र-छात्राओं के हित के लिए बहुउद्देशीय जनकल्याणकारी नीतियों को संचालित किया जा रहा है। महिलाओं की सुरक्षा के लिए 1090 व स्वास्थ्य सेवा के लिए 102, 108 एंबुलेस सेवाएं, प्रदेश में 500 एमबीबीएस डॉक्टर की सीट में बढ़ोत्तरी किसानों के लिए बीमा दुर्घटना, मुफ्त सिंचाई की व्यवस्था के अलावा जनपद में स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार कराया गया है। अति पिछड़े गाव का चयन डॉ. राम मनोहर लोहिया व जनेश्वर मिश्र योजना के तहत करके 45 बुनियादी सुविधाओं से संतृप्त किया गया है। पहाड़ी नालों पर पुल का निर्माण, विद्युत उपकेंद्र व नलकूप की स्थापना गैंसड़ी विधान सभा में कराया गया है। 2017 तक अधिकांश गांव का विद्युतीकरण करा दिया जाएगा। समाजवादी पेंशन के लाभार्थियों के साथ साथ विधवा, दिव्याग पेंशन धारकों की समस्याओं का हर संभव निदान होगा। साइकिल यात्रा बालापुर, करैली, प्रतापपुर, लुधौरी , रनियापुर से रमवापुर, लालपुर रन्नूडीह, लोकईडीह अमवाबास, जमगढ़वा, बिशुनपुर कलां, खखरा दरजीनिया, जमधरा, भोजपुर थारू होते हुए डालपुर तिराहा पहुंचकर जनसभा में बदल गई। इस दौरान कई स्थानों पर नुक्कड़ जनसभा में सपा नेता राकेश यादव, नूरूल हसन खां, अकील अहमद, शाहिद खान, सफीउल्ला,मनराज सिंह, अवतार सिंह , ब्लॉक प्रमुख् सब्बू, गैंसड़ी प्रतिनिधि श्याम जायसवाल, नसीम अहमद, नंद किशोर यादव समेत बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ताओं ने साइकिल यात्रा में हिस्सा लिया।

loksabha election banner

ललिया संवादसूत्र के अनुसार हरैय्या सतघरवा ब्लॉक में बुधवार को क्षेत्रीय विधायक मशहूद खां के नेतृत्व में साइकिल रैली निकाली गई।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.