Move to Jagran APP

रोडवेज बस स्टेशन पर लावारिश बैग मिलने से हड़कंप

बलरामपुर : गणतंत्र दिवस को लेकर जिले में चौकसी बढ़ा दी गई है। नेपाल सीमा पर एसएसबी ने सर्तकता बढ़ा

By Edited By: Published: Sun, 25 Jan 2015 10:10 PM (IST)Updated: Sun, 25 Jan 2015 10:10 PM (IST)
रोडवेज बस स्टेशन पर लावारिश बैग मिलने से हड़कंप

बलरामपुर : गणतंत्र दिवस को लेकर जिले में चौकसी बढ़ा दी गई है। नेपाल सीमा पर एसएसबी ने सर्तकता बढ़ा दी है। हर आने जाने वालों की सघन तलाशी ली जा रही है। एसएसबी के जवान पूरी तरह से मुस्तैद हैं। दूसरी तरफ रविवार शाम रोडवेज बस स्टेशन पर लावारिश बैग की सूचना से अफरा-तफरी मच गई। आनन फानन में बस स्टेशन पहुंची पुलिस टीम ने जब बैग की तलाशी ली तो उसमें कपड़े निकले। उसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।

loksabha election banner

नगर के रोडवेज बस स्टेशन पर शाम छह बजे के आसपास लावारिश बैग पड़ा होने की सूचना से हड़कंप मच गया। बस स्टेशन कर्मियों ने इसकी सूचना नगर कोतवाली की पुलिस को दी। सूचना मिलते ही एएसपी लाल साहब यादव, नगर कोतवाल राजकुमार यादव पुलिस बल के साथ बस स्टेशन पहुंचे। वहां एकत्र भीड़ को दूर करने के बाद बैग को उठाने के लिए पुलिस के जवान आगे बढ़े। जवानों ने डंडे से बैग को हिलाने के बाद उसे हाथ लगाया। जब बैग खोला गया तो उसमें कपड़े व अन्य सामान निकला। कपड़ा मिलने के बाद पुलिस अधिकारियों सहित सभी ने राहत की सांस ली। दूसरी तरफ एसएसबी 50वीं वाहिनी के डिप्टी कमांडेंट जनार्दन मिश्र ने बताया कि नेपाल सीमा पूरी तरह सील कर दी गई है। बिना तलाशी के किसी को भी आने नहीं दिया जा रहा है। सभी वाहनों की तलाशी ली जा रही है। यह चौकसी 27 जनवरी तक रहेगी।

अचानक बजे हूटर :

उतरौला संवादसूत्र के अनुसार

नगर क्षेत्र में रविवार शाम लगभग पांच बजे अचानक हूटर बजाकर दौड़ रहे पुलिस वाहन, बाडी प्रोटेक्टर, असलहे तथा डंडे लेकर मुख्य बाजार की तरफ जा रहे पुलिस कर्मियों की गतिविधियों को लेकर तरह-तरह चर्चा शुरू हो गई। मीडिया कर्मियों के फोन घनघनाने लगे। हर कोई पुलिस की एकाएक सक्रियता को लेकर आक्रोशित था। अचानक सीओ कृष्ण कुमार प्रभारी निरीक्षक सुनील राय पांचो चौकी प्रभारी तथा आरक्षी पचपेड़वा तिराहे पर थम गए। तिराहे को चारों ओर से घेरकर आवागमन रोक दिया गया। बाटा वाली गली के मुहाने पर असलहे से लैस पुलिसकर्मी मुस्तैद हो गए। तलाशी शुरू हो गई। एक कपड़े की दुकान से संदिग्ध वस्तु बरामद हुई। बम निरोधक दस्ते ने संदिग्ध वस्तु की जांच शुरू कर दी। दरअसल यह पूरा घटनाक्रम पुलिस की माक ड्रिल (आपातकालीन रिहर्सल) थी और गणतंत्र दिवस तथा अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा के यात्रा संबंधी पूर्वाभ्यास था। पचपेड़वा तिराहा नेपाल जाने का सीधा रास्ता है इसलिए माक ड्रिल के लिए इसी जगह का चयन किया गया था। पुलिस बल ने अपनी जांच पूरी करने के बाद पूरे नगर में रूट मार्च किया। मार्ग में पड़ने वाले चिह्नित संवदेनशील स्थलों का खाका तैयार किया। गोंडा मोड़ तिराहे पर पूर्वाभ्यास को अंतिम रूप दिया गया। क्षेत्रवासियों में पुलिस द्वारा अचानक किए गए रिहर्सल से रहस्य तथा कौतूहल बना रहा। सीओ ने बताया कि पुलिस बल को सक्रिय बनाए रखने तथा आम जनता को अपने आसपास होने वाली गतिविधियों के प्रति जागरूक रखने के उद्देश्य से मार्क ड्रिल किया गया। इस दौरान वरिष्ठ उपनिरीक्षक डीडी मिश्र, उपनिरीक्षक सुरेंद्र शर्मा, प्रमोद वर्मा, जगदीश सिंह, राजनरायन यादव, अरविंद यादव समेत पुलिसकर्मी मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.