Move to Jagran APP

मजबूत लोकतंत्र के लिए अवश्य बनें मतदाता : डीएम

बलरामपुर : स्वस्थ लोकतंत्र के लिए मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। 18 वर्ष पूरा करने वाले छात्र-छात्रा

By Edited By: Published: Mon, 20 Oct 2014 11:14 PM (IST)Updated: Mon, 20 Oct 2014 11:14 PM (IST)
मजबूत लोकतंत्र के लिए अवश्य बनें मतदाता : डीएम

बलरामपुर : स्वस्थ लोकतंत्र के लिए मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। 18 वर्ष पूरा करने वाले छात्र-छात्राएं मजबूत लोकतंत्र बनाने के लिए अनिवार्य रूप से मतदाता बनें। यह अधिकार है। महाविद्यालय के छात्र मतदाता बनने के लिए प्रारुप छह अवश्य भरें।

loksabha election banner

यह बातें नगर के एमएलके महाविद्यालय में आयोजित मतदाता पंजीकरण अभियान शिविर में जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश चंद्र ने कहीं। कहा कि सकारात्मक सोच रखते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन छात्र करें। एक जनवरी 2015 को जिनकी उम्र 18 वर्ष पूरी हो रही है। वह लोग अपना पंजीकरण अवश्य करा लें। फार्म छह भर के मतदाता बनने की प्रक्रिया शुरू कर दें। पंजीकरण होने वाले छात्रों को उनका मतदाता पहचान पत्र उनको मिल जाएगा। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी इंद्रभूषण वर्मा ने छात्रों को प्रारुप छह भरने तथा आवश्यक प्रपत्र संलग्न करने की विस्तृत जानकारी दी। इससे पूर्व जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश चंद्र ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. आरके पांडेय ने किया। कार्यक्रम में सहायक जिला निर्वाचक अधिकारी प्रमोद कुमार, तहसीलदार आदि लोग मौजूद रहे।

-अभियान के प्रति दिख रही उदासीनता

मतदाता पंजीकरण अभियान को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय गंभीर नहीं दिख रहा है। निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण का कार्यक्रम 15 अक्टूबर से कागजों पर चल रहा है। 19 अक्टूबर को विशेष अभियान की तिथि तय किया गया था, लेकिन उस दिन कोई कार्य नहीं हुआ। अगले दिन 20 अक्टूबर को एमएलके महाविद्यालय में मतदाता पंजीकरण शिविर लगा कर उसकी औपचारिकता पूरी कर ली गई।

-अनुपस्थित मिले बीएलओ तो होगी कार्रवाई : एसडीएम

संवादसूत्र, तुलसीपुर (बलरामपुर) :

दो नवंबर को बूथ पर जो बीएलओ अनुपस्थित पाया जाएगा, उनका वेतन काटने के साथ ही एफआइआर भी दर्ज कराई जाएगी।

यह निर्देश स्थानीय बसंत लाल इंटर कॉलेज परिसर में आयोजित मतदाता पुनरीक्षण अभियान गोष्ठी के अंतर्गत एसडीएम सुशील लाल श्रीवास्तव ने दी। जहां वोटरलिस्ट शुद्ध है वहीं मतदान भी बेहतर होगा। आगामी दो नवंबर को बूथ पर सभी बीएलओ मौजूद होंगे। तहसीलदार लालबाबू दूबे ने कहा कि एक जनवरी 2012 को जो 18 वर्ष पूरा कर रहे हैं वे सभी प्रारूप छह भरकर उनमें एक फोटो लगाकर अपने बीएलओ को दे दें। यदि नाम काटना है तो प्रारुप सात व संशोधन के लिए प्रारूप आठ भरें। निवास संबंधी परिवर्तन होने पर प्रारुप आठ ए भरें। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रत्येक 25 से 30 बूथ पर अनुश्रवण के लिए एक-एक सुपरवाइजर भी नियुक्त किया गया है। एसपी कृष्ण कुमार ने लोगों से कार्य में जुटने का आह्वान किया। गोष्ठी में मुख्य रूप से एपीओ संतोष कुमार यादव, लेखपाल गुलाब चंद्र भारती, राजमहेंद्र यादव, कमला गुप्त सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

-तहसील सभागार में 26 व 31 को बैठक

एसडीएम सुशील लाल श्रीवास्तव ने बताया कि आगामी 26 अक्टूबर को बूथ संख्या 255 से 335 व 31 अक्टूबर को बूथ संख्या 164 से 254 तक वे सभी बूथ लेबल अधिकारियों की तहसील सभागार में बैठक होगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.