Move to Jagran APP

शहादत वह महान, देश को अभिमान

बैरिया (बलिया): द्वाबा की धरती के लिए 18 अगस्त का दिन बेहद ही खास व अहम है। इसको लेकर शुक्र

By JagranEdited By: Published: Fri, 18 Aug 2017 05:48 PM (IST)Updated: Fri, 18 Aug 2017 05:48 PM (IST)
शहादत वह महान, देश को अभिमान
शहादत वह महान, देश को अभिमान

बैरिया (बलिया): द्वाबा की धरती के लिए 18 अगस्त का दिन बेहद ही खास व अहम है। इसको लेकर शुक्रवार की सुबह से ही पूरा माहौल कुछ अलग अंदाज में दिखने लगा था। वह किसी दल के नेता हों या आम आदमी, सभी के अंदर अपने शहीदों को नमन करने की लालसा सुबह से ही मचलने लगी। दिन को 11 बजे शहीद स्मारक पर विभिन्न गांवों से लोगों की काफी भीड़ जमा हो चुकी थी। भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारों से सारा माहौल देशभक्ति के रंग में रंग चुका था। इस दिन बैरिया-रानीगंज मार्ग पर आवागमन करने वाला शायद ही कोई राहगीर ऐसा व्यक्ति था जिसका सिर शहीद स्मारक के सामने न झुका हो। इसी समय विभिन्न राजनीतिक दलों के लोग जब स्मारक के समीप बने मंच पर पहुंचे तो वहां उपस्थित भीड़ ने सभी का हृदय से स्वागत किया। मेरा देश, देश का मैं, मेरा सम्मान मेरे देश की भलाई में, जीऊंगा स्वदेश हित, मरूंगा स्वदेश काज, देश के लिए कभी नहीं करूंगा बुराई मैं। कुछ इसी तरह के संकल्पों के साथ जब राजनीतिक दलों के नेताओं ने शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। देश में पनप रहे भ्रष्टाचार पर भी सभी ने हमला बोला तो भाषा, जाति, रंग व क्षेत्र के आधार पर देश व समाज के हो रहे बंटवारे पर भी नेताओं ने अपने विचार रखे। श्रद्धांजलि देने वालों में भाजपा सांसद भरत ¨सह, भदोही के भाजपा सांसद वीरेंद्र ¨सह मस्त, राज्यसभा सांसद नीरज शेखर, विधायक सुरेंद्र ¨सह, पूर्व विधायक सुभाष यादव, पूर्व विधायक जयप्रकाश अंचल, पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री पं.तारकेश्वर मिश्र, पूर्व विधायक विक्रम ¨सह, यशपाल ¨सह, नागेंद्र पांडेय, पूर्व जिलाध्यक्ष विजय बहादुर ¨सह, पूर्व प्रमुख कन्हैया ¨सह, आम आदमी पार्टी के संजय ¨सह, बसपा नेता विनायक मौर्य, प्रधान प्रतिनिधि मंटन वर्मा, श्रीनाथ ¨सह चौहान आदि शामिल थे। कार्यक्रम में कांग्रेस नेता सीबी मिश्र, इंटक जिलाध्यक्ष विनोद ¨सह, हरि ¨सह, जयराम ¨सह, पारस वर्मा, उत्तम पांडेय, सपा के अर¨वद ¨सह सेंगर, निर्भय ¨सह गहलौत, संतोष ¨सह, सपा के लालू यादव, अजब नारायण ¨सह, पदुम प्रसाद गुप्त, रवि ¨सह, सैनिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अभय ¨सह, सुशील पांडेय, नर्वदेश्वर मिश्र, वीरेंद्र निषाद आदि ने पुष्पांजलि अíपत की।

loksabha election banner

सेनानियों को किया गया सम्मानित

प्रति वर्ष की भांति स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, उत्तराधिकारी संगठन के लोगों ने सेनानी राधिका मिश्र के नेतृत्व में शहीद स्मारक पर श्रद्धा के फूल चढ़ाए और सेनानियों को नमन किया। एसडीएम राधेश्याम पाठक ने सेनानियों की अगुआई की और शहीद स्मारक स्थल तक उन्हें पहुंचाया। इस बीच विधायक सुरेंद्र ¨सह व एसडीएम ने सेनानियों को अंगवस्त्रम देकर उन्हें सम्मानित किया।

प्रशासन ने भी किया शहीदों को सलाम

प्रति वर्ष से अलग इस बार शहीद स्मारक पर कोतवाल अतुल राय व विधायक सुरेंद्र ¨सह ने शहीद स्मारक पर विधिवत पूजन-अर्चन किया गया और पुलिस प्रशासन की तरफ से स्मारक पर चादर चढ़ाए। उसके बाद पुलिस की टुकड़ी ने शहीदों को सलामी दी। जिला प्रशासन की तरफ से शहीद स्मारक पर फूल माला चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अíपत किया गया।

मंच पर भाजपा का बैनर देख भड़के राज्यसभा सांसद

शहीद दिवस के अवसर पर आयोजित सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा के मंच पर भारतीय जनता पार्टी का बैनर देख राज्यसभा सांसद नीरज शेखर, पूर्व विधायक सुभाष यादव, जयप्रकाश अंचल, तारकेश्वर मिश्र, व्यास गोंड, यशपाल ¨सह, इंटक के जिलाध्यक्ष विनोद ¨सह आदि सैकड़ों सपाई मंच पर नहीं गए। शहीद स्मारक पर श्रद्धा- सुमन अíपत करने के बाद सभी सभा स्थल से करीब 200 मीटर दूर जाकर बैठ गए। नीरज शेखर ने कहा कि भाजपा गलत परंपरा शुरू कर रही है जिसकी ¨नदा करता हूं। अमर शहीद सबके थे, किसी एक दल विशेष के नहीं। हम लोग भी सत्ता में थे लेकिन कभी पार्टी का बैनर, पोस्टर या झंडा सर्वदलीय सभा के मंच पर नहीं लगाया। इस संदर्भ में प्रधानमंत्री व को अवगत कराया जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.