Move to Jagran APP

मतदाता सूची से गायब 3882 मतदाता

बिल्थरारोड (बलिया) : प्रदेश में आगामी होने वाले निकाय चुनाव की तैयारी के तहत निर्वाचन विभाग द्वारा ज

By Edited By: Published: Wed, 31 Aug 2016 07:08 PM (IST)Updated: Wed, 31 Aug 2016 07:08 PM (IST)
मतदाता सूची से गायब 3882 मतदाता

बिल्थरारोड (बलिया) : प्रदेश में आगामी होने वाले निकाय चुनाव की तैयारी के तहत निर्वाचन विभाग द्वारा जारी नई मतदाता सूची में व्याप्त गड़बड़ी से नगर में हड़कंप मच गया है। नगर के करीब पौने चार हजार मतदाताओं के नाम नई मतदाता सूची से गायब है। वार्ड संख्या सात की सभासद ¨रकी वर्मा, पति चंद्रभूषण वर्मा पिक्की समेत पूरा परिवार ही नई मतदाता सूची से गायब है। अकेले वार्ड संख्या तीन से सबसे ज्यादा 1017 वोटरों के नाम गायब है।

loksabha election banner

वर्ष 2011 के नगर निकाय संबंधित मतदाता सूची में कुल करीब 20158 मतदाता थे। जबकि पुनरीक्षण के बाद 2016 में जारी वर्तमान नए मतदाता सूची में नगर में वोटरों की संख्या महज 16276 रह गया है, जिसके आधार पर नगर में इस बार वोटरों की संख्या में कुल 3882 मतदाताओं की कमी हुई है। जिससे नगर में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है। वार्ड संख्या छह के सभासद राममनोहर गांधी ने क्षेत्रीय निर्वाचन कार्यालय के कर्मचारियों पर मनमानी व एक विशेष संप्रदाय को लाभ देने का आरोप लगाते हुए कहा कि साल-दर साल जनसंख्या व वोटरों की संख्या हर जगह बढ़ती है, ¨कतु नगर में किसी विशेष को चुनावी लाभ दिलाने के लिए कुल 3882 वोटरों का मनमाना तरीके से मतदाता सूची से नाम काटना लोकतंत्र की हत्या के समान है। जिसे लेकर दोषी कर्मचारियों व अधिकारियों के खिलाफ निलंबन से लेकर दंडनात्मक कार्रवाई होनी चाहिए। अन्यथा नगर में आंदोलन होना तय है। आरोप लगाया कि तहसील में निर्वाचन कार्य की जिम्मेदारी देख रहे आरके प्रसाद द्वारा बीएलओ को मुकदमा में फंसाने की धमकी देकर जबरन पुनरीक्षण संबंधित पन्ना फाड़ दिया गया, जिसकी उच्चस्तरीय जांच जरुरी है। बताया कि अकेले उनके वार्ड से करीब 250 वोटरों का नाम गायब है। वार्ड संख्या तीन के सभासद प्रेमचंद्र जायसवाल ने बताया कि उनके वार्ड में सबसे अधिक 1017 वोटरों का नाम गायब कर दिया गया है। जिनमें अधिकांश उनके समर्थक है। सभासद राममनोहर गांधी, सरदार महेंद्र ¨सह, प्रेमचंद्र जायसवाल, पिक्की वर्मा आदि ने कहा कि वर्तमान नगरपंचायत बोर्ड के निर्वाचित अधिकांश सभासदों के चहेतों व समर्थकों का नाम किसी बड़े षडयंत्र के तहत काटा गया है, जिसे जल्द ही दुरुस्त नहीं किया गया तो निश्चय ही बड़ा आंदोलन करना मजबूरी होगी।

प्रस्तावित नई सूची से वार्डवार गायब नामों का विवरण

- वार्ड दो - 1168 मतदाता के सापेक्ष 696

- वार्ड तीन - 2454 मतदाताओं के सापेक्ष 1437

- वार्ड छह - 900 मतदाताओं के सापेक्ष 650

- वार्ड सात - 3029 मतदाताओं के सापेक्ष 2126

- वार्ड 13 - 1692 मतदाताओं के सापेक्ष 1279

- वर्ष 2011 की सूची में कुल वोटरों की संख्या 20158

- वर्ष 2016 की सूची में अब कुल वोटरों की संख्या 16276


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.