Move to Jagran APP

यारपुर बेदुआं में आग से 15 झोपड़यिां राख

बलिया : सदर कोतवाली क्षेत्र के यारपुर बेदुआ नई बस्ती में गुरुवार दोपहर में लगी आग से 15 रिहायशी झ

By Edited By: Published: Fri, 22 May 2015 01:00 AM (IST)Updated: Fri, 22 May 2015 01:00 AM (IST)
यारपुर बेदुआं में आग से 15 झोपड़यिां राख

बलिया : सदर कोतवाली क्षेत्र के यारपुर बेदुआ नई बस्ती में गुरुवार दोपहर में लगी आग से 15 रिहायशी झोपड़यिां राख हो गईं। पछुआ हवा के बीच लगी आग से लाखों का सामान राख हो गया। फायर ब्रिगेड की गाड़ी के तीन घंटे की मेहनत के बाद आग को काबू में किया जा सका।

loksabha election banner

दोपहर में कैलाश के घर की महिलाएं खाना बना रही थीं। अचानक सिलेंडर की आग उनकी फूस की झोपड़ी को चपेट में ले ली। पछुआ के बीच आग की लपटें उठीं। उसी समय अन्य परिवारों की महिलाएं व बच्चे अंदर सो रहे थे। हो हल्ला सुन सभी बाहर निकल गए। देखते ही देखते आग मुन्ना साहनी, लक्ष्मण, कमलेश, जयराम, मोती, अमरनाथ, कैलाश यादव, राधेश्याम, श्यामनारायण, जवाहर यादव, रमाशंकर यादव की झोपड़ी को अपनी चपेट में ले लिया। तेज हवा के कारण आग बुझाने का प्रयास विफल हो जा रहा था। इस घटना में इन परिवारों का सबकुछ राख गया। अनाज, कपड़ा, नकदी, साइकिल, बक्सा व भूसा जलने के साथ ही लपटों के बीच आने से दो भैस आंशिक रूप से झुलस गई। कुछ देर बाद इससे कुछ दूरी पर बस्ती में फिर आग लग गई। इसमें मुन्ना राजभर व सरल राजभर का सारा सामान जलकर राख हो गया। समाजसेवी अजय कुमार ने पीड़ित परिवार के सदस्यों को सहायता प्रदान किया।

बेरुआरबारी क्षेत्र के सेमरी रामपुर नई बस्ती में लगी आग से ¨पटू राजभर के खपरैल की मकान में रखा कपड़े समेत लाखों का सामान राख हो गया।

खेत बेच रखे नौ लाख भी आग के हवाले

आग लगे तो कुछ भी नहीं बचता है। यारपुर बेदुआं नई बस्ती में लगी आग में कमलेश का सपना ही टूट गया है। वह खेत बेचकर 9 लाख रुपये बोरा में भरकर रखा था। अचानक लगी आग से परिवार के सदस्य पैसा बचाने में सफल नहीं हो सके। इससे पूरी रकम जलकर राख हो गई।

दो परिवार में शादी की चल रही थी तैयारी

यारपुर बेदुआं नई बस्ती में लगी आग से मोती मल्लाह की बेटी रेखा व आरती की शादी का सपना भी खाक हो गया। इन दोनों की शादी के लिए लगभग सारी तैयारी कर ली गई थी। इसकी मां विमला देवी ने अपनी बेटी की शादी का गहना भी तैयार कर लिया था। वह दहाड़ मार कर रो रही थी। वहीं राधेश्याम की लड़की दीपक की भी शादी 28 मई को तय है। इस परिवार ने भी बेटी के देने के लिए रखा कपड़ा, गहना व खरीदारी के लिए चालीस हजार रुपये भी जल कर राख हो गया। इन परिवारों पर पहाड़ टूट गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.