Move to Jagran APP

महावीरी झंडा जुलूस में उमड़ा जनसैलाब

By Edited By: Published: Tue, 02 Sep 2014 07:59 PM (IST)Updated: Tue, 02 Sep 2014 07:59 PM (IST)
महावीरी झंडा जुलूस में उमड़ा जनसैलाब

बिल्थरारोड (बलिया): 'बोलो प्यारे जय बजरंगी' के उद्घोष के साथ हाथी, घोड़ा व ऊंट संग मंगलवार को नगर में भव्य व ऐतिहासिक महावीरी झडा जुलूस निकाला गया। यात्रा में भगवान श्रीराम भक्त हनुमान के विभिन्न रूपों की विशाल प्रतिमाओं की शोभायात्रा निकली। साथ ही अनेक झांकियां आकर्षण का मुख्य केंद्र रहीं। हजारों की संख्या में श्रद्धालु नर-नारियों ने भागीदारी की। महावीरी जुलूस दो अखाड़ा समिति द्वारा नगर में मानस मंदिर व यूनाइटेड क्लब के बैनर तले दो स्थानों से अलग-अलग निकला गया और नगर में भ्रमण करते हुए एक विशाल जुलूस में तब्दील हो गया। स्थानीय मानस मंदिर से जुलूस का शुभारंभ अध्यक्ष भोला जायसवाल की मौजूदगी में क्षेत्रीय विधायक गोरख पासवान, नपं चेयरमैन दिनेश कुमार गुप्त व सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष आद्याशंकर यादव ने संयुक्त रूप से विधिवत पूजा अर्चना के बाद हरी झंडी दिखा कर किया। वहीं यूनाईटेड क्लब अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद मधुलाला की देखरेख में सलेमपुर सांसद रविंद्र कुशवाहा ने फीता काटकर जुलूस का शुभारंभ किया। दर्जनों हाथी, घोड़ा व ऊंट की अगुवाई में जुलूस में करीब दो दर्जन भगवा ध्वज शामिल रहा। लाठी, डंडा, तलवार, भाला, फरसा आदि पारम्परिक शस्त्रों के साथ युवा खिलाड़ियों ने आकर्षक करतब दिखाए। इस दौरान पवनसुत हनुमान की विशाल व आकर्षक प्रतिमा के साथ ही विष्णु भगवान के क्षीर सागर, संसद भवन, गौरी गणेश संग भगवान शंकर के पूरे परिवार की आकर्षक झांकी, देश के विकास को दर्शाता वैज्ञानिक अनुसंधान के अनेक मिसाइल व इंडिया गेट आदि संबंधित अनेक मनमोहक झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। जुलूस रेलवे चौराहा से मुख्य मार्ग, पुलिस चौकी, अस्पताल रोड, तीनमुहानी, रोडवेज, मधुबन मार्ग, टाउनएरिया गली व श्यामसुंदरी विद्यालय के रास्ते मोहन मार्केट होते हुये बिचला पोखरा पहुंचा। सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था रही। उभांव एसओ पीके मिश्र व चौकी इंचार्ज प्रभाकर द्विवेदी ने पूरे दिन क्षेत्र में चक्रमण किया।

loksabha election banner

जुलूस में समाजसेवी मृत्युंजय गुप्ता, सभासद प्रेमचंद्र जायसवाल, ओमप्रकाश गुप्त, गुलाब चंद्र गुप्त, सरदार महेन्द्र सिंह, जमील अंसारी, शिब्बू, दानिश आफताब, राममनोहर गांधी, अजय कुमार गुडडू, शिव कुमार जायसवाल, अंगद यादव, विनय प्रकाश डेविड, रामलखन पासवान, मनोज यादव, अमरनाथ गुप्ता, पूर्व चेयरमैन डा. हरिप्रकाश गुप्त, देवेंद्र गुप्त, अशोक मधुर, सूर्यबली राम, सरयू कन्नौजिया समेत बड़ी संख्या में नगरवासी शामिल थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.