Move to Jagran APP

एक पक्षीय कार्रवाई से लोगों में आक्रोश

By Edited By: Published: Mon, 30 Sep 2013 12:02 AM (IST)Updated: Mon, 30 Sep 2013 12:03 AM (IST)
एक पक्षीय  कार्रवाई से लोगों में आक्रोश

बहराइच : परंपरागत त्योहारों पर बेवजह सख्ती के चलते समुदाय विशेष के लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। पुलिस पर एक पक्षीय कार्रवाई का आरोप लग रहा है।

loksabha election banner

जरवलरोड थाना क्षेत्र में तकरीबन दो दर्जन स्थानों पर दुर्गा प्रतिमाएं व दो स्थानों पर दशहरा महोत्सव परंपरागत तरीके से पिछले कई वर्षो से शांतिपूर्वक ढंग से मनाया जा रहा है। इस वर्ष पुलिस व प्रशासन ने क्षेत्र की सभी दुर्गापूजा व दशहरा समितियों के पदाधिकारियों समेत 15-15 लोगों को शांतिभंग की आशंका में पांच-पांच लाख रुपये के जुर्माने के साथ पाबंद किया है। इस एकपक्षीय कार्रवाई से पुलिस व प्रशासन के प्रति लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि यह एकपक्षीय कार्रवाई है। दूसरे पर्वो में ऐसी कार्रवाई नहीं की गई। इसके साथ ही टेंट हाउस व डीजे वालों को थाने बुलाकर दुर्गापूजा में बिना पूछे डीजे आदि बुक करने पर कठोर कार्रवाई की धमकी भी दी जा रही है। जरवलरोड थानाध्यक्ष व निरीक्षक रामजी चौधरी ने बताया कि शांतिभंग की आशंका में अब तक दुर्गापूजा व दशहरा समितियों के 332 लोगों को चिह्नित कर पाबंद किया गया है। जल्द ही और लोगों को चिह्नित कर पाबंद किया जाएगा।

दुर्गापूजा महोत्सव की रहेगी धूम

हुजूरपुर/जरवल : नवरात्र के पहले दिन से ही गांवों में दुर्गापूजा महोत्सव की धूम रहेगी। कई स्थानों पर रामलीला का मंचन भी होगा। सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस ने गांव-गांव में पूजा समितियों के साथ बैठक शुरू कर दी है। हुजूरपुर थाना क्षेत्र के बड़ागांव, सथरिया, त्रिकोलिया, घोपिया, सूबेदारपुरवा, भैंसहा, सिंहपुर, चाइनपुरवा, नई हवेली, जगतापुर, बरुही, सोनहरा, लौदा महोली, भगहा, भूपानी, हुजूरपुर, रेवलिया, नकहरा अब्बोपुर, भग्गड़वा बाजार में दुर्गा पूजा महोत्सव होना है। इसके लिए आयोजकों की तरफ से तैयारियां तेज कर दी गई हैं। क्षेत्र में दुर्गापूजा के साथ-साथ कई स्थानों पर रामलीला का मंचन भी होता है। उधर जरवल में शारदीय नवरात्र पर होने वाले मां दुर्गा प्रतिमा स्थापना, पूजन एवं विसर्जन को भव्य रूप से मनाने के लिए पूजा समिति के पदाधिकारियों ने तैयारी प्रारंभ कर दी है। खाकीदास मंदिर में होने वाले दुर्गापूजा समिति के अध्यक्ष संतोष कुमार श्रीवास्तव, महामंत्री अनिल कुमार सोनी एवं चौक के अध्यक्ष लवकुश गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम को सुचारु रूप से कराने के लिए पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

अराजकतत्वों से सजग रहने की जरूरत : एसपी

मिहींपुरवा : पुलिस अधीक्षक मोहित गुप्ता ने मोतीपुर थाने में आयोजित शांति समिति की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि अराजक तत्वों का कोई धर्म-ईमान नहीं होता। वे अपने लाभ के लिए कुछ भी कर सकते हैं। ऐसे लोगों से सजग रहने की आवश्यकता है। अराजक लोगों की सूचना जैसे ही मिले पुलिस को तुरंत दें। उन्होंने कहा कि पर्व शांति का संदेश देते हैं। दुर्गापूजा व दशहरा मिल-जुलकर मनाएं। बैठक में केंद्रीय दुर्गापूजा महासमिति के अध्यक्ष प्रेमप्रकाश, अनूप मोदी, शब्बीर अहमद, श्यामकरन रस्तोगी, विनय पांडेय, छोटेलाल गुप्ता, राधेश्याम गुप्ता, सीओ नानपारा असलम खां, निरीक्षक मुर्तिहा गुलाम अकबर, थानाध्यक्ष मोतीपुर कैलाश यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.