Move to Jagran APP

पांच गांव के 100 आशियाने जलकर राख

बहराइच : मंगलवार को जिले के अलग-अलग पांच गांवों में हुए अग्निकांड में 100 आशियाने राख हो गए। 50 मवेश

By JagranEdited By: Published: Tue, 25 Apr 2017 11:44 PM (IST)Updated: Tue, 25 Apr 2017 11:44 PM (IST)
पांच गांव के 100 आशियाने जलकर राख
पांच गांव के 100 आशियाने जलकर राख

बहराइच : मंगलवार को जिले के अलग-अलग पांच गांवों में हुए अग्निकांड में 100 आशियाने राख हो गए। 50 मवेशी जलकर मर गए। दो करोड़ से अधिक की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई। दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया। अग्निकांड के बाद गांव में कोहराम मच गया। चारों ओर बेबसी का मंजर ही दिखा। तहसील व पुलिस के अधिकारी अग्निकांड से प्रभावित गांवों में पहुंचकर राहत व बचाव कार्य में जुट गए।

loksabha election banner

हुजूरपुर संवादसूत्र के अनुसार नेवासी गांव में दोपहर अज्ञात कारण से लगी आग में 80 घर जलकर राख हो गए। आग की लपटें इतनी तेज उठी कि काफी दूर से ही दिखाई दे रही थीं। बचाव के लिए लोगों को मौका ही नहीं मिला। अग्निकांड में लल्लन, दयाराम, ऊषा देवी, ननकू, सांवली प्रसाद, सुनीता देवी, सुमन, राजेश, परशुराम, मुन्ना, मालती देवी, कांती देवी, रंगीलाल, देवेंद्र, रामसमुझ, अंबारे, हरिशंकर, बेचन, सैय्यद अली, मुंशरीफ, सुबराती, कुंवर बहादुर, इदरीश, साबित, हनुमान, झब्बर, हबीब, निशा, नवाजुद्दीन, जहरुद्दीन, सलीम, जुम्मन, हसन अली, चुलबुल, फरमान, संजय समेत 80 लोगों के घर जलकर राख हो गए। अग्निकांड के बाद गांव में कोहराम मच गया। सूचना के काफी देर बाद दमकल कर्मी गांव पहुंचे। तब तक सब कुछ जलकर राख हो गया। सुबराती की दो भैंस व गांव के अन्य लोगों की 40 बकरियां जलकर मर गईं। एसडीएम अमिताभ यादव तहसील कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने राजस्व निरीक्षक त्रिलोकी नाथ गुप्ता व लेखपाल पृथ्वीराज तिवारी को क्षति के आकलन व भोजन के प्रबंध कराने के निर्देश दिए। हियुवा के विकास ¨सह ने गांव पहुंचकर बचाव कार्य में सहयोग किया। भोजन की व्यवस्था कराई। एसओ हुजूरपुर विनोद अग्निहोत्री, बीडीओ तेजवंत ¨सह, प्रभारी एडीओ पंचायत उग्रसेन ¨सह, प्रधान प्रतिनिधि गुरुप्रसाद ¨सह, बीडीसी हरिकेश ¨सह राहत व बचाव कार्य में देर शाम तक गांव में डटे रहे। रामगांव संवादसूत्र के अनुसार रिसिया थाना क्षेत्र के शहनवाजपुर गांव में अज्ञात कारणों से लगी आग में गो¨वद, अजीम व अनवर अली के मकान जलकर राख हो गए। 12 ¨क्वटल गेहूं व अन्य सामान भी जल गया। एक बकरी की झुलसकर मौत हो गई। क्षेत्रीय लेखपाल रामछत्तर यादव ने गांव पहुंचकर क्षति का आकलन किया। जरवलरोड संवादसूत्र के अनुसार अलीनगर गांव के पांडेयपुरवा में लगी आग में रामचंदर, बब्बू, गुड्डू, सोनू, मोनू की दो बकरी, साइकिल, चक्की व 20 ¨क्वटल खाद्यान्न जलकर राख हो गया। धनसरी गांव में लगी आग में रामसागर, रामखेलावन, विद्याराम, रामपाल, सालिकराम, केशवराम, पन्नालाल, रामतेज व बृजमोहन का घर जलकर राख हो गया। हरचंदा गांव में लगी आग में सज्जन अली की गृहस्थी राख हो गई। ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.