Move to Jagran APP

चुनाव

सियासी गर्मी तेज बहराइच : विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है, शहर से लेकर गां

By Edited By: Published: Tue, 17 Jan 2017 12:31 AM (IST)Updated: Tue, 17 Jan 2017 12:31 AM (IST)
चुनाव
चुनाव

सियासी गर्मी तेज

loksabha election banner

बहराइच : विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है, शहर से लेकर गांव के खेत-खलिहान तक सियासी गर्मी तेज हो गई है। प्रत्याशियों को लेकर मतदाता अटकलें लगाना शुरू कर दिए हैं। बसपा, सपा को छोड़कर भाजपा व कांग्रेस के प्रत्याशियों की सूची जारी न होने से चुनावी दंगल का तस्वीर अभी साफ नहीं हो पा रहा है। लोग भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों की सूची जारी होने का इंतजार कर रहे हैं।

काट-छांट में उलझे दल

बहराइच : चुनावी दंगल में काट-छांट की राजनीति शुरू हो गई है। सियासी दल दूसरे को पटखनी देने के लिए हर तरह के हथकंडे अपनाने शुरू कर दिए हैं। सुबह से देर रात तक प्रत्याशी व उनके समर्थक मतदाताओं से राम-जोहार करने में जुट गए हैं। हर प्रत्याशी व उनके समर्थक अपने को ही अव्वल साबित करने में जुटा हुआ है। हालांकि भाजपा और कांग्रेस में अभी प्रत्याशियों को लेकर घमासान मचा हुआ है।

कट्टा-कारतूस बरामद

हुजूरपुर : गश्त के दौरान हुजूरपुर पुलिस ने भंगहा निवासी पुत्तीलाल को गिरफ्तार कर लिया है। जामा तलाशी के दौरान उसके कब्जे से कट्टा व कारतूस बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आ‌र्म्स एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर जेल रवाना कर दिया।

संतोष बने उपाध्यक्ष

बहराइच : भाकियू टिकैत की हुजूरपुर ब्लॉक में बैठक की गई। इसमें ब्लॉक का उपाध्यक्ष संतोष कुमार पाठक को बनाया गया है। ब्लॉक अध्यक्ष रामगोपाल प्रजापति ने बताया कि संगठन को मजबूत बनाने के लिए यह नियुक्ति की गई है। बैठक में दिनेश कुमार गौतम, बृजेश कुमार पाठक व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

स्क्री¨नग कमेटी गठित

बहराइच : विधानसभा चुनाव को को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए स्क्री¨नग कमेटी का गठन किया गया है। डीएम/जिला निर्वाचन अधिकारी अभय ने बताया कि आदर्श आचार संहिता का अनुपालन कराने के लिए जिले स्तर पर दो सदस्यीय स्क्री¨नग कमेटी का गठन कर दिया गया है। एडीएम विद्या शंकर ¨सह मोबाइल नंबर 9454417606 व एएसपी नगर दिनेश त्रिपाठी मोबाइल नंबर 9454401031 समिति के सदस्य होंगे।

20 लीटर शराब बरामद

हुजूरपुर : हुजूरपुर पुलिस ने आनंद कुमार पुत्र मधई निवासी नेपालपुरवा गुलहरिया गाजीपुर को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान इसके कब्जे से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई है। पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जेल रवाना कर दिया।

तीन गिरफ्तार

हुजूरपुर/जरवल : उपनिरीक्षक घनश्याम पांडेय ने बताया कि वह नियमित गश्त पर हुजूरपुर-बहराइच मार्ग पर जा रहे थे। सड़क के किनारे बैठे दो व्यक्तियों को रोक कर उनकी तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से दो चाकू बरामद हुए। पकड़े गए लोगों से जब पूछताछ की गई तो उसमें से एक ने अपना नाम छोटकऊ पुत्र लालता समरेपुरवा त्रिकोलिया बताया तथा दूसरे ने भग्गू पुत्र छोटे साईपुरवा निवासी रामपुर थाना रानीपुर बताया। अभियोग दर्ज किया गया। दूसरी ओर जरवल चौकी इंचार्ज अखिलेश पांडेय, सिपाही दिनेश यादव के साथ सोमवार शाम वारंटियों की तलाश मे जरवल बसाहिया मार्ग पर जा रहे थे। इस दौरान कृष्णा नगर के दीपू सैनी पुत्र दयानंद सैनी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चाकू बरामद किया गया।

कचहरी पर भी चुनाव का असर

बहराइच : विधानसभा चुनाव का असर कचहरी पर भी दिखने लगा है। राजस्व न्यायालयों पर अधिकारियों के न बैठने से वादकारियों को सामान्य तारीख दी जा रही है। दीवानी न्यायालय हो या कलेक्ट्रेट चुनावी चर्चाओं में वादकारी व अधिवक्ता मशगूल होने लगे हैं। हर विधानसभा सीटों पर जीत-हार का गुणा-भाग किया जा रहा है। कौन कहां से, कौन कितने पानी में दल है, इस पर चर्चाएं आम होती जा रही हैं।

स्कूलों से हटवाए जा रहे चित्र

बहराइच : निर्वाचन आयोग की सख्ती जिले पर दिखने लगी है। परिषदीय विद्यालयों में बनवाए गए चित्रों को हटवाने का काम तेज हो गया है। पार्टी के चुनाव निशान वाले प्रतीकों की पुताई कराई जा रही है तो चुनाव संबंधी कोई ऐसा प्रतीक विद्यालयों में न रहने जाए इसके लिए अधिकारी गंभीर नजर आ रहे हैं।

साइकिल न सही मोटरसाइकिल सही

बहराइच : बीते कई दिनों से साइकिल की जद्दोजहद में रिश्ते और मान मर्यादा भी दांव पर लग गए हैं। मान-मनौव्वल का लंबा दौर चला। कई बार बिचौलियों ने समझौता कराने का भी प्रयास किया, लेकिन हठवादिता है कि जाती ही नहीं। सुनने में आ रहा है कि अगर सामंजस्य नहीं बैठा तो साइकिल सवार थे उन्हें मोटरसाइकिल दे दी जाएगी और जिनका दावा था साइकिल पर उन्हें हल जोतता बैल मिल जाएगा। फिलहाल इस आपसी खींचतान पर सबकी निगाहें हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.