Move to Jagran APP

70 केंद्रों पर खरीदा जाएगा धान

बहराइच : खरीफ विपणन वर्ष 2016-17 में मूल्य समर्थन योजना के तहत एक नवंबर से धान खरीद शुरू होगी। किसान

By Edited By: Published: Tue, 25 Oct 2016 12:22 AM (IST)Updated: Tue, 25 Oct 2016 12:22 AM (IST)
70 केंद्रों पर खरीदा जाएगा धान

बहराइच : खरीफ विपणन वर्ष 2016-17 में मूल्य समर्थन योजना के तहत एक नवंबर से धान खरीद शुरू होगी। किसानों से धान खरीदने के लिए प्रशासन ने 70 क्रय केंद्रों की स्थापना को स्वीकृति दी है। निर्धारित तिथि से धान खरीद शुरू करने के लिए खाद्य विपणन विभाग तैयारियों में जुट गया है।

loksabha election banner

जिले में खरीफ सीजन में धान की फसल पकने के कगार पर है। कुछ किसान कटाई शुरू भी कर चुके हैं। किसानों की तैयार धान की सरकारी खरीद के लिए क्रय केंद्रों का संचालन पहली नवंबर से होगा। वैज्ञानिकों ने मानसूनी सीजन में अच्छी बारिश मिलने के चलते इस बार धान की फसल की अच्छी पैदावार की उम्मीद जताई जा रही है। ऐसे में क्रय केंद्रों की संख्या में बढ़ोत्तरी की गई है। पिछले साल जहां 63 क्रय केंद्रों की स्थापना की गई थी वहीं इस बार 70 क्रय केंद्रों पर धान खरीद की जाएगी। सामान्य श्रेणी का धान 1470 रुपये प्रति ¨क्वटल व ग्रेड ए धान 1510 रुपये प्रति ¨क्वटल की दर से खरीदा जाएगा।

पांच एजेंसियां खरीदेंगी धान

खाद्य तथा रसद विभाग की विपणन शाखा के चार, पीसीएफ के 60, यूपी स्टेट एग्रो एक, एनसीसीएफ दो, भारतीय खाद्य निगम को तीन केंद्रों की स्थापना की स्वीकृति दी गई है। इस बार खाद्य विपणन विभाग को 80 हजार मीट्रिक टन धान खरीदने का लक्ष्य दिया गया है।

यहां स्थापित होंगे क्रय केंद्र :

बहराइच सदर- बहराइच मंडी, कल्पीपारा, टेपरहा, चिलवरिया, मुहम्मद नगर, धर्मनपुर, डीहा।

पयागपुर - खुटेहना, पहलवारा, खजुरार, विशेश्वरगंज।

कैसरगंज - रामपुर, भिलौराबासू, रमटेड़िया, गजाधरपुर, टेंडवा महंथ, रसूलपुर, जरवल, हाजीपुर, अली नगर, गंडारा

महसी - अलादादपुर, उमरीदहलो, ¨झगहा, चेतरा, कटहा, फत्तेउल्लापुर, गोपचंदपुर, दशरथपुर, ललई बाग, हरदी, भवानीपुर, लालपुर शिवपुर, ललुही, बल्दूपुरवा, खैराकला, किशुनपुर मीठ गांव।

नानपारा - नानपारा मंडी, सर्रामुंदरी, क्षेत्रीय सहकारी समिति, नानपारा, बरुआ महेशपुर, शाहपुरकला, जमुनहा, तुला मझौवा,रिसिया, लक्ष्मनपुर, शंकरपुर, मटेरा, खैरी बिटौली, नवाबगंज, रुपईडीहा, गिरधरपुर, चफरिया, रायबोझा, मिहीपुरवा, आंबा

बोले अधिकारी

निर्धारित समय से धान खरीद शुरू करने के लिए तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। पहले चरण में किसानों के खरीदे गए धान की मूल्य भुगतान के लिए लगभग 14 करोड़ रुपये व पर्याप्त मात्रा में बोरे की आपूर्ति हो चुकी है। किसानों के खरीदे गए धान मूल्य का भुगतान आरटीजीएस के माध्यम से किया जाएगा।

कमलेश कुमार पांडेय

डिप्टी आरएमओ


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.