Move to Jagran APP

मनोरंजन कर की वसूली कम देख बिफरे कमिश्नर

बहराइच : मंगलवार को विकास भवन सभागार में देवीपाटन मंडलायुक्त व नोडल अफसर सुधीर दीक्षित ने विकास योजन

By Edited By: Published: Wed, 31 Aug 2016 12:12 AM (IST)Updated: Wed, 31 Aug 2016 12:12 AM (IST)
मनोरंजन कर की वसूली कम देख बिफरे कमिश्नर

बहराइच : मंगलवार को विकास भवन सभागार में देवीपाटन मंडलायुक्त व नोडल अफसर सुधीर दीक्षित ने विकास योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता व मानक पर विशेष ध्यान दिया जाए। जनकल्याणकारी योजनाओं और रोजगार सृजन को लेकर बनाई गई योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए। प्रमुख स्थानों पर इनकी होर्डिंग्स लगाईं जाए।

loksabha election banner

कमिश्नर ने सीएमओ, डीआईओएस, बीएसए समेत अन्य अफसरों से कहा कि हैंडओवर न होने वाले विभागीय भवनों के साथ-साथ हैंडओवर हुए भवनों जिनमें विभाग का काम चल रहा है, उसका ब्यौरा तैयार कर डीएम को उपलब्ध कराएं। जो योजनाएं पूरी हो चुकी हैं उन्हें शुरू किया जाए। उन्होंने डीएम अभय को निर्देश दिया किया अपने स्तर से विभागीय समीक्षा कर यह सुनिश्चित करें कि सार्वजनिक उपयोग के लिए बने भवनों, अस्पताल, स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्रों का प्रयोग शुरू हो सके। आम आदमी इसका लाभ पाए। मंडलायुक्त ने डीएम से कहा कि जिले के नगर साफ सुथरे हों। इसके लिए एसपी के साथ समन्वय स्थापित कर अतिक्रमण हटवाने का अभियान शुरू करें। नगर के प्रमुख चौराहों का सौंदर्यीकरण करें। हौसला पोषण मिशन की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि नोडल अफसर नियमित रूप से अपने गांव का निरीक्षण कर आख्या भेजें। राजस्व वसूली की समीक्षा में कर करेत्तर से संबंधित विभागों को निर्देश देते हुए कमिश्नर ने कहा कि सभी मदों में वसूली का औसत राज्य के औसत से कम नहीं होना चाहिए। मनोरंजन कर की वसूली कम मिलने पर मनोरंजन कर अधिकारी को निर्देश दिया किया केबल कनेक्शनों का शत प्रतिशत सत्यापन कराएं। नगरीय निकायों की वसूली बढ़ाए जाने के लिए दस बड़े बकायेदारों की सूची चस्पा कराएं। मंडलायुक्त पेयजल, आवास, पेंशन, कौशल विकास मिशन, कामधेनु, एमडीएम, सीसी रोड, किसान बाजार निर्माण, अंडरग्राउंड केबि¨लग कार्य, 50 लाख रुपये से अधिक की निर्माण परियोजनाओं, उर्वरक की उपलब्धता, बीज वितरण, मल्ट सेक्टोरियल व अन्य योजनाओं की समीक्षा की। बैठक में संयुक्त विकास आयुक्त देवीपाटन हरीशचंद्र वर्मा, एडीएम विद्या शंकर ¨सह, सीआरओ रमेश प्रसाद मिश्रा, सीएमओ डॉ.डीके ¨सह, एसडीएम सदर समेत अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

परखी जीआईसी भवन निर्माण की गुणवत्ता

मंडलायुक्त ने समीक्षा बैठक के बाद काजीपुरा मुहल्ले में मल्टीसेक्टोरियल योजना के तहत 167.17 लाख रुपये की लागत से बन रहे जीआईसी भवन का जायजा लिया। निर्माण और गुणवत्ता के मानक को परखा। यहां से वे फखरपुर के कोदही गांव में 307.679 लाख रुपये की लागत से बन रहे ग्रामीण पाइप पेयजल योजना का तकनीकी दल के साथ निरीक्षण किया। जीआईसी भवन निर्माण के निरीक्षण के बाद मंडलायुक्त ने कहा कि जल्द ही इसे पूरा कर भवन विभाग को हैंडओवर कर दिया जाए। तकनीकी टीम को निर्देश दिया कि निर्माण की गुणवत्ता को जांचें। इस दौरान जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी बालेंदु द्विवेदी, अधिशासी अभियंता जल निगम आरबी राम सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.