Move to Jagran APP

आज लगेगी दूसरे चरण के उम्मीदवारों की किस्मत पर मुहर

बहराइच : प्रधानी चुनाव के दूसरे चरण में आज जरवल, कैसरगंज, हुजूरपुर व फखरपुर ब्लॉकों में सुबह सात बजे

By Edited By: Published: Mon, 30 Nov 2015 11:55 PM (IST)Updated: Mon, 30 Nov 2015 11:55 PM (IST)
आज लगेगी दूसरे चरण के उम्मीदवारों की किस्मत पर मुहर

बहराइच : प्रधानी चुनाव के दूसरे चरण में आज जरवल, कैसरगंज, हुजूरपुर व फखरपुर ब्लॉकों में सुबह सात बजे से वो¨टग शुरू हो जाएगी। इस चरण में ग्राम प्रधान के 312 पद व ग्राम पंचायत सदस्य के 3998 वार्डों के लिए मत डाले जाएंगे। पंचायत चुनाव के पहले भाग की अपेक्षा 2470 अधिक मतदाता इस चरण में वोट डाल सकेंगे। दूसरे चरण में कुल छह लाख 22 हजार 504 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। दूसरे चरण के मतदान को संपन्न कराने के लिए पो¨लग पार्टियां देर शाम तक सभी मतदान स्थलों की ओर रवाना हो गईं।

loksabha election banner

कैसरगंज संवादसूत्र के अनुसार क्षेत्र में 71 ग्राम पंचायतों में से ग्राम बिसैंधा में प्रधान पद पर निर्विरोध निर्वाचन तय हो गया है। शेष 70 ग्राम पंचायतों में 500 उम्मीदवार चुनाव मैदान में लड़ रहे हैं वहीं सदस्य के कुल 899 वार्डों में से 533 वार्डों में उम्मीदवारों का निर्विरोध निर्वाचन तय हो गया है। 238 वार्डों में नामांकन रिक्त है, वहीं सदस्य के 128 पदों के लिए 269 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। मंडी स्थल से चुनाव संपन्न कराने के लिए पो¨लग पार्टियों की रवानगी दोपहर से ही शुरू हो गई थी। शाम तक सभी मतदान केंद्रों पर पो¨लग पार्टियां पहुंच गईं।

जरवल संवादसूत्र के अनुसार ब्लॉक मुख्यालय से पो¨लग पार्टियां मतदान केंद्रों को रवाना हुईं। इस दौरान उच्चाधिकारी तैयारियों का जायजा लेते रहे। बीडीओ छोटेलाल ने बताया कि 77 ग्राम पंचायतों में 531 प्रधान उम्मीदवार व सदस्य पदों के लिए 149 उम्मीदवारों के मध्य चुनावी मुकाबला होगा। खंड शिक्षा अधिकारी जरवल अमित कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि चुनाव ड्यूटी से नदारद रहने वाले 72 कर्मचारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए सीडीओ को सूची भेजी जा रही है।

हुजूरपुर संवादसूत्र के अनुसार क्षेत्र के 78 मतदान केंद्रों पर मतदान संपन्न कराने के लिए पो¨लग पार्टियां रवाना हुईं। फखरपुर में चौधरी सियाराम इंटर कालेज से पो¨लग पार्टियां मतदान संपन्न कराने के लिए रवाना हुईं। यहां 78 ग्राम पंचायतों के 209 मतदान स्थलों पर वोट डाले जाने हैं।

डीएम व एसपी ने भ्रमण कर लिया जायजा

जिलाधिकारी अभय ने पुलिस अधीक्षक सालिकराम वर्मा के साथ सघन भ्रमण कर पो¨लग पार्टियों की रवानगी, स्ट्रांग रूम की सुरक्षा तथा अन्य व्यवस्थाओं का जाय•ा लिया। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने चौधरी सियाराम इण्टर कालेज फखरपुर, उप मण्डी स्थल कैसरगंज, विकास खण्ड मुख्यालय जरवल तथा फूलबख्श ¨सह इण्टर कालेज हुजूरपुर का निरीक्षण कर पो¨लग पार्टियों की रवानगी कार्य, मतदान के पश्चात मतपेटिकाओं को सुरक्षित रखने के लिए तैयार किये गये स्ट्रांग रूम जायजा लिया। उप जिला मजिस्ट्रेट व पुलिस क्षेत्राधिकारियों को निर्देश दिया गया कि क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर स्थिति पर पैनी ²ष्टि बनाये रखकर आदर्श आचार संहिता का पूरी कड़ाई के साथ अनुपालन करायें तथा शरारती तत्वों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध कार्यवाही करें।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.