Move to Jagran APP

शरारती तत्वों पर करें कड़ी कार्रवाई : मंडलायुक्त

बहराइच : आयुक्त देवीपाटन मंडल मुरलीधर दूबे व डीआइजी जेपी ¨सह ने शनिवार को विकास भवन सभागार में अधिक

By Edited By: Published: Sat, 21 Nov 2015 11:46 PM (IST)Updated: Sat, 21 Nov 2015 11:46 PM (IST)
शरारती तत्वों पर करें कड़ी कार्रवाई : मंडलायुक्त

बहराइच : आयुक्त देवीपाटन मंडल मुरलीधर दूबे व डीआइजी जेपी ¨सह ने शनिवार को विकास भवन सभागार में अधिकारियों संग बैठक कर पंचायत चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि आदर्श चुनाव आचार संहिता का पूरी कड़ाई के साथ अनुपालन सुनिश्चित कराया जाय। एसडीएम व सीओ अपने-अपने क्षेत्र में पूरी सतर्कता बरतें। प्रधानी के पिछले चुनावों में दर्ज हुए आपराधिक मामलों की समीक्षा कर यह सुनिश्चित करायें कि ऐसे प्रकरणों की पुनरावृत्ति न होने पाये।

prime article banner

आयुक्त दूबे ने उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि बाउंड डाउन की कार्यवाही करते समय वांछित एवं शरारती तत्वों को अधिकतम जमानत धनराशि पर पाबंद किया जाय। एसडीएम व सीओ को हिदायत दी गयी कि क्षेत्र का भ्रमण करते समय उस क्षेत्र की गरीब बस्तियों में अवश्य जायें और लोगों से दबंगई, बाहुबल एवं धनबल के संबंध में जानकारी प्राप्त करें। सभी एसडीएम और सीओ को सेक्टर मजिस्ट्रेट की रिपोर्ट पर अनिवार्य रूप से कार्यवाही किये जाने का भी निर्देश दिया गया। आयुक्त ने निर्देश दिया कि प्रत्येक जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ सशस्त्र पुलिस बल तैनात किये जाये। उन्होंने आरओ एवं एआरओ को हिदायत दी कि मतपत्रों के वितरण में पूरी सावधानी बरतें ताकि मतदान के दिन मतपत्र को लेकर कोई समस्या उत्पन्न न हो। भारत-नेपाल की खुली सीमा से अवैध शराब, हथियार या अवांछनीय तत्वों की आवाजाही पर प्रभावी अंकुश के लिए आयुक्त ने एसएसबी, पुलिस, वन विभाग की संयुक्त गश्त तथा सघन चें¨कग अभियान संचालित करने का निर्देश दिया। बैठक का संचालन जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं.) अभय ने किया। पुलिस अधीक्षक सालिग राम वर्मा ने निर्वाचन के दौरान गुड पुलि¨सग व्यवस्था के लिए की गयी तैयारियों की जानकारी प्रदान करते हुए आश्वस्त किया कि सुरक्षा को लेकर पूरी सतर्कता बरती जायेगी। इस अवसर पर प्रभारी अधिकारी कार्मिक व्यवस्था/सीडीओ राकेश कुमार, एडीएम विद्या शंकर ¨सह, एएसपी डॉ.अर¨वद भूषण पांडेय, दिनेश त्रिपाठी, एसडीएम सदर बच्चे लाल, कैसरगंज जेपी ¨सह, महसी मनोज, नानपारा के अमिताभ यादव, डीडीओ एसएन श्रीवास्तव, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी (पं.) एके कनौजिया सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

सुनिश्चित करें गुड पुलि¨सग

-डीआइजी जेपी ¨सह ने पुलिस अधीक्षक सालिग राम वर्मा को निर्वाचन के प्रत्येक चरण में गुड पुलि¨सग व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये। कहा कि संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस पिके¨टग एवं पेट्रो¨लग के माध्यम से निरंतर निगरानी रखी जाय तथा अनाधिकृत वाहनों के संचालन को कड़ाई से रोका जाय। डीआईजी ने निर्देश दिया कि असामाजिक तत्वों के विरुद्ध शांतिभंग, गुंडा एक्ट, गैंगेस्टर एक्ट आदि के अंतर्गत निरोधात्मक कार्रवाई करें, जिससे आसन्न चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सकें। उन्होंने मतदान के दिन मतपेटिका तथा उसके पश्चात स्ट्रांग रूम की सुरक्षा को शीर्ष प्राथमिकता प्रदान करने का सुझाव दिया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.