Move to Jagran APP

बाजार में धनतेरस की रौनक

बहराइच : धनतेरस के शुभ अवसर पर लोग घर से बाहर निकले। बाजारों में खरीदारों का सैलाब उमड़ा। सूरज जैसे-ज

By Edited By: Published: Tue, 21 Oct 2014 11:36 PM (IST)Updated: Tue, 21 Oct 2014 11:36 PM (IST)
बाजार में धनतेरस की रौनक

बहराइच : धनतेरस के शुभ अवसर पर लोग घर से बाहर निकले। बाजारों में खरीदारों का सैलाब उमड़ा। सूरज जैसे-जैसे दोपहर की ओर बढ़ा, बाजार में भीड़ बढ़ने लगी। वाहनों का आवागमन रोक दिया गया। शाम होते-होते बाजार में पैदल चलना भी मुश्किल हो गया। देर रात तक बर्तन, मोबाइल, टीवी, फ्रिज, मोटरसाइकिल सहित अन्य सामानों की दुकानों पर खरीदारों की भीड़ डटी रही। घर में खुशियों का माहौल है। लोग नन्हें-मुन्हें बच्चों के साथ खरीदारी के लिए बाजार पहुंचे।

loksabha election banner

मंगलवार का दिन दुकानदारों का रहा। धनतेरस के अवसर पर खरीदार उनके प्रतिष्ठान पहुंचे। खरीदारी के लिए घर के सदस्यों की दी सलाह प्राथमिकता रही। धनतेरस पर शुभ माने जाने वाले बर्तन की जमकर बिक्री हुई। बर्तन के बाद सर्वाधिक आकर्षण मोबाइल का रहा। घंटाघर चौराहा स्थित जिंदल मोबाइल के प्रोपराइटर अरविंद जिंदल ने बताया कि आज रिकार्ड बिक्री हुई है। महंगे से महंगे मोबाइल लेने के लिए लोगों ने जेब ढीली करने में कोई संकोच नहीं की। घरेलू उपयोगी की चीजों में टीवी, लैपटॉप, एलईडी, एलसीडी, पंखे, वाशिंग मशीन खरीदारों की पसंद में शामिल रहे। वाहन बाजार ने भी उछाल भरी। दुपहिया वाहनों से लेकर चौपहिया वाहन की जमकर बिक्री हुई।

चित्र परिचय - गेंदघर में सफाई व्यवस्था का जायजा लेते नपाप अध्यक्ष हाजी मो.रेहान खां 013 में है।

इनसेट : पटाखों की सजी दुकानें

बहराइच : दीपावली पर्व के मद्देनजर आतिशबाजी के सामानों की बिक्री के लिए प्रशासन ने गेंदघर में पटाखा बेचने की दुकान लगाने की जगह सुनिश्चित की है। कारोबार करने वाले लोगों को प्रशासन ने गहन जांच-पड़ताल के बाद लाइसेंस जारी किए हैं। मंगलवार को नगरपालिका परिषद अध्यक्ष हाजी मो.रेहान खां ने गेंदघर पहुंचकर साफ-सफाई के इंतजामों का जायजा लिया।

चित्र परिचय - भारतीय स्टेट बैंक रिसिया शाखा के बाहर लगी उपभोक्ताओं की भीड़ 21बीआरएच023 तथा नेटवर्क न होने से कार्य बंद होने की लगी सूचना024 में है।

इनसेट : नेटवर्क ने कसैला किया खरीद का स्वाद

रामगांव : भारतीय स्टेट बैंक रिसिया शाखा में नेटवर्क न होने से जरूरतमंद रुपये नहीं निकाल पाए। इससे उनमें निराशा रही। धनतेरस पर्व के मद्देनजर खरीदारी वे खुलकर नहीं कर पाए। हाथ सिकोड़ कर उन्हें इस रस्म को पूरा करना पड़ा। उपभोक्ता शाम पांच बजे तक बैंक में नेटवर्क आने का इंतजार करते रहे। मंगलवार सुबह सुशीला, लालता, रामसूरत, कमलेश कुमार, संतोष कुमार, इकबाल, रफीक, दीन मोहम्मद, बेचना देवी ने बताया कि वे बैंक से रुपये निकालने आए थे, लेकिन नेटवर्क न होने से उन्हें निराशा हाथ लगी है। खातेदारों ने जब शाखा प्रबंधक से नेटवर्क न आने का कारण पूछा तो वे कुछ भी बताने से कतराते रहे। शाखा प्रबंधक वीएस पुरी ने बताया कि बैंक में कुछ तकनीकी खराबी के कारण उपभोक्ताओं को दिक्कत हुई है। शाम चार बजे नेटवर्क आने के बाद लेनदेन किया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.