Move to Jagran APP

फोटो : गड्ढों में तब्दील है एनएच

By Edited By: Published: Wed, 23 Jul 2014 12:25 AM (IST)Updated: Wed, 23 Jul 2014 12:25 AM (IST)
फोटो : गड्ढों में तब्दील है एनएच

बहराइच : सड़कों की बदहाली देखनी हो तो कैसरगंज विधानसभा क्षेत्र की ओर आइए। जहां राष्ट्रीय राजमार्ग पर गड्ढे ही गड्ढे हैं। अन्य मार्गो की हालत भी इससे अलग नहीं है। क्षेत्र की सभी सड़कें गड्ढे में तब्दील हैं। बदहाल सड़कें नागरिकों का अहम मुद्दा है, लेकिन आज तक किसी भी जनप्रतिनिधि ने इस समस्या के निदान के लिए सार्थक पहल नहीं की।

prime article banner

कैसरगंज विधानसभा क्षेत्र घाघराघाट से प्रारंभ होकर मरौचा तक लगता है। सड़कों की हालत दिन-प्रतिदिन बदतर होती जा रही है। लेकिन कोई सुधि लेने वाला नहीं है। राष्ट्रीय राजमार्ग के गड्ढे पिछले एक वर्ष में पांच दर्जन से अधिक लोगों की जान ले चुके हैं। सौ से अधिक लोग जख्मी हुए हैं। कई वाहन क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। यह स्थिति अभी तक यूं ही बरकरार है और लोक निर्माण विभाग 'असुविधा के लिए खेद' जताने के अलावा कुछ भी नहीं कर सका है। राष्ट्रीय राजमार्ग की हालत इतनी जर्जर हो गई है कि उस पर पैदल चलना मुश्किल है। कैसरगंज में प्रवेश करते ही गाड़ियों की रफ्तार थम जाती है। गाड़ियां हिचकोले लेने लगती हैं। हुकुम सिंह इंटर कॉलेज, हनुमान मंदिर, मंडी समिति कैसरगंज, रुकनापुर, गजाधरपुर के आसपास सड़क इतनी खराब है कि पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। गाड़ियों के एक्सल व चैंबर टूट रहे हैं तथा गाड़ी में लगे शाकर ने भी साथ देना बंद कर दिया है। कैसरगंज को तहसील मुख्यालय होने का भी गौरव प्राप्त है, लेकिन सुविधाएं न के बराबर हैं। इस मार्ग पर प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं पढ़ने के लिए आते-जाते हैं। अक्सर इन जर्जर सड़कों की वजह से वे चोटिल भी हो जाते हैं। सड़क दुर्घटना हो जाने का भी भय समाया रहता है। इस राजमार्ग की मरम्मत भी कई वर्षो से नहीं कराई गई है। ऐसे में कैसरगंज वासी क्या करें? कब तक इन टूटी व गड्ढे युक्त सड़कों पर चलें। इसका जवाब किसी के पास नहीं है। यही हाल कैसरगंज से पबना जाने जाने वाले मार्ग का है। इस मार्ग की हालत ब्लॉक मोड़ कैसरगंज से लेकर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कैसरगंज तक इतनी खराब है कि जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं जो दुर्घटना का सबब बने हुए हैं। कुल मिलाकर कैसरगंज वासी जर्जर सड़कों से आजिज आ चुके हैं तथा सड़कों पर उतरने का मन बना चुके हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.